गुरुग्राम: मैट्रिमोनियल साइट के जरिए अगर आप भी जीवन साथी को खोज रहे हैं, तो सावधान हो जाए. एक छोटी सी गलती आपको भारी पड़ सकती है. दरअसल साइबर ठग ओरिजनल नाम से फर्जी मैट्रिमोनियल साइट तैयार कर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. ऐसे ही एक मामले का खुलासा गुरुग्राम पुलिस ने किया है.
मैट्रिमोनियल साइट से साइबर ठगी: 4 दिसंबर 2024 को गुरुग्राम के शख्स ने गुरुग्राम साइबर थाना पुलिस को शिकायत दी थी कि 2 दिसंबर को उसके बैंक अकाउंट से Shaadi.Com के नाम पर 1988 रुपये ऑटो डेबिट हो गए थे. लिहाजा Auto pay option को बंद करने के लिए उसने गूगल पर Shaadi.com के कस्टमर केयर का नंबर ढूंढा. इस दौरान फर्जी वेबसाइट का नंबर शख्स को मिल गया.
https://t.co/ViVU9wFGZn का प्रतिनिधि बनकर https://t.co/jQqoqm8wDk पर ऑटो-पे ऑप्शन बंद करने के नाम पर ठगी करने के मामले में 01आरोपी #गुरूग्राम_पुलिस ने किया गिरफ्तार।
— Gurugram Police (@gurgaonpolice) December 9, 2024
कब्जा से वारदात में प्रयोग किए गए 14 मोबाईल फोन व सिल्वर बार, 8आधार कार्ड, 6एटीएम/क्रेडिट कार्ड वपैन कार्ड बरामद। pic.twitter.com/CTb3qdLfrJ
1 आरोपी गिरफ्तार: कॉल करने पर खुद को कस्टमर केयर कर्मचारी बताने वाले शख्स ने नेटवर्क इश्यू बताया और शख्स को व्हाट्सएप के जरिए कॉल कर उसके बैंक अकाउंट की जानकारी ली. इससे पहले शख्स को संदेह होता उसके अकाउंट से 5 लाख रुपये कट चुके थे. इस मामले में गुरुग्राम पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से पुलिस ने 14 मोबाइल फोन, 8 आधार कार्ड, 6 एटीएम/क्रेडिट कार्ड और 1 पैन कार्ड बरामद हुआ है.
गुरुग्राम साइबर क्राइम पुलिस ने आरोपी को चेन्नई से गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान जाफीर अंसारी के रूप में हुई है. जो झारखंड के जरगढ़ी गांव जिला देवघर का रहने वाला है.
ऐसे देते थे वारदात को अंजाम: पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि जाफीर ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर Shaadi.com के कस्टमर केयर पर अपना नंबर दिया हुआ था. जब भी कोई Shaadi.com के कस्टमर केयर का नंबर ढूंढता, तो इनका नंबर सर्च इंजन में आ जाता. जब कोई व्यक्ति इनके पास कॉल करता तो मदद के नाम पर एक लिंक पर क्लिक करवा कर स्क्रीन शेयर करके बैंक खाते की जानकारी हासिल कर लेते थे और धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देते थे.