ETV Bharat / state

दिल्ली में हादसे के बाद हरियाणा प्रशासन अलर्ट, गुरुग्राम नगर निगम ने बेसमेंट में चल रहे तीन कोचिंग सेंटर किए सील - Gurugram coaching centre sealed

Gurugram Coaching Centre Sealed: दिल्ली में बेसमेंट कोचिंग सेंटर में पानी भर जाने से बच्चों की मौत हो गई थी. इस हादसे से सबक सीखते हुए हरियाणा प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. गुरुग्राम नगर निगम ने 3 बेसमेंट कोचिंग सेंचर पर कार्रवाई की है.

Gurugram Coaching Centre Sealed
Gurugram Coaching Centre Sealed (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 4, 2024, 9:30 AM IST

Updated : Aug 4, 2024, 10:58 AM IST

गुरुग्राम: दिल्ली में कोचिंग सेंटर हादसे के बाद अब हरियाणा प्रशासन अलर्ट मोड पर है. गुरुग्राम नगर निगम भी एक्शन मोड में नजर आया. जहां नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने तीन जगहों पर बेसमेंट में संचालित कोचिंग सेंटर को सील कर दिया है. नगर निगम आयुक्त नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि दिल्ली हादसे से सबक लेते हुए बेसमेंट के अंदर कोचिंग सेंटरों को चलने नहीं दिया जाएगा. ऐसे में डीएलएफ कॉलोनी, कृष्णा कॉलोनी और खांडसा रोड स्थित बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटरों को सील किया जाएगा.

एक्शन मोड में हरियाणा प्रशासन: एनफोर्समेंट टीमों को बेसमेंट कोचिंग सेंटर पर कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं. ऐसे में नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर संजोग शर्मा की अगुवाई में जोन-1 और जोन-2 क्षेत्र की एनफोर्समेंट टीमों ने कार्रवाई शुरू कर दी है. जिसके चलते टीमों ने कृष्णा कॉलोनी, सेक्टर-4, 7, बस स्टैंड के आसपास, आदर्श नगर, रेलवे रोड, ओल्ड दिल्ली रोड, सेक्टर-14, ओल्ड डीएलएफ में मौके का निरीक्षण किया. बेसमेंट में कोचिंग सेंटर चला रहे संचालकों को सोमवार तक का समय दिया गया है. अब सोमवार तक कोचिंग संचालकों को बिल्डिंग प्लान और संचालन संबंधी मंजूरी के दस्तावेजों के साथ निगम कार्यालय में पहुंचना होगा.

कुछ ही दिन की राहत!: वहीं, ज्वाइंट कमिश्नर राकेश जून के नेतृत्व में जोन-3 में एनफोर्समेंट टीम ने कोचिंग सेंटरों की जांच की. सरस्वती विहार, सेक्टर-42, डीएलएफ फेज-4 सुशांत लोक-1, सेक्टर-44, सुशांत लोक-2, सेक्टर-55 में मौके पर जाकर जांच की गई. एनफोर्समेंट टीम ने कोचिंग सेंटर संचालकों को सोमवार तक बिल्डिंग संबंधी दस्तावेज जमा कराने के आदेश दिए हैं. दस्तावेजों में यदि किसी भी नियम की अवहेलना पाई जाती है तो संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी. जोन-4 में सहायक अभियंता कृष्ण कुमार ने एनफोर्समेंट टीम की अगुवाई की.

गुरुग्राम: दिल्ली में कोचिंग सेंटर हादसे के बाद अब हरियाणा प्रशासन अलर्ट मोड पर है. गुरुग्राम नगर निगम भी एक्शन मोड में नजर आया. जहां नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने तीन जगहों पर बेसमेंट में संचालित कोचिंग सेंटर को सील कर दिया है. नगर निगम आयुक्त नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि दिल्ली हादसे से सबक लेते हुए बेसमेंट के अंदर कोचिंग सेंटरों को चलने नहीं दिया जाएगा. ऐसे में डीएलएफ कॉलोनी, कृष्णा कॉलोनी और खांडसा रोड स्थित बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटरों को सील किया जाएगा.

एक्शन मोड में हरियाणा प्रशासन: एनफोर्समेंट टीमों को बेसमेंट कोचिंग सेंटर पर कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं. ऐसे में नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर संजोग शर्मा की अगुवाई में जोन-1 और जोन-2 क्षेत्र की एनफोर्समेंट टीमों ने कार्रवाई शुरू कर दी है. जिसके चलते टीमों ने कृष्णा कॉलोनी, सेक्टर-4, 7, बस स्टैंड के आसपास, आदर्श नगर, रेलवे रोड, ओल्ड दिल्ली रोड, सेक्टर-14, ओल्ड डीएलएफ में मौके का निरीक्षण किया. बेसमेंट में कोचिंग सेंटर चला रहे संचालकों को सोमवार तक का समय दिया गया है. अब सोमवार तक कोचिंग संचालकों को बिल्डिंग प्लान और संचालन संबंधी मंजूरी के दस्तावेजों के साथ निगम कार्यालय में पहुंचना होगा.

कुछ ही दिन की राहत!: वहीं, ज्वाइंट कमिश्नर राकेश जून के नेतृत्व में जोन-3 में एनफोर्समेंट टीम ने कोचिंग सेंटरों की जांच की. सरस्वती विहार, सेक्टर-42, डीएलएफ फेज-4 सुशांत लोक-1, सेक्टर-44, सुशांत लोक-2, सेक्टर-55 में मौके पर जाकर जांच की गई. एनफोर्समेंट टीम ने कोचिंग सेंटर संचालकों को सोमवार तक बिल्डिंग संबंधी दस्तावेज जमा कराने के आदेश दिए हैं. दस्तावेजों में यदि किसी भी नियम की अवहेलना पाई जाती है तो संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी. जोन-4 में सहायक अभियंता कृष्ण कुमार ने एनफोर्समेंट टीम की अगुवाई की.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में दिखा दिल्ली वाला "सीन", बेसमेंट में रीडिंग रूम चला रहे थे कई कोचिंग संस्थान - Chandigarh Coaching Centre Notice

ये भी पढ़ें: दिल्ली में बेसमेंट हादसे के बाद एक्शन में फरीदाबाद प्रशासन...कोचिंग सेंटर, स्पा किए गए सील

Last Updated : Aug 4, 2024, 10:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.