ETV Bharat / state

हरियाणा में 16 फरवरी को टोल फ्री करेंगे किसान, हर जिले में होगी ट्रैक्टर परेड, 18 फरवरी को कर सकते हैं बड़ा ऐलान - हरियाणा में किसान आंदोलन

Gurnam Singh Charuni: हरियाणा के बड़े नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने किसानों के समर्थन में तीन अहम फैसले लिए हैं. पूरे हरियाणा में शुक्रवार को टोल फ्री करेंगे. 17 फरवरी को हरियाणा के हर जिले में ट्रैक्टर परडे होगी. 18 फरवरी को किसान-मजदूर संगठनों की बैठक होगी.

Gurnam Singh Charuni
Gurnam Singh Charuni
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 15, 2024, 8:47 PM IST

हरियाणा में 16 फरवरी को टोल फ्री करेंगे किसान

करनाल: हरियाणा में किसान आंदोलन ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है. पंजाब के किसान दिल्ली कूच करने के लिए 13 फरवरी से ही हरियाणा और पंजाब के बॉर्डर पर खड़े हुए हैं. जिसमें हजारों की संख्या में किसान और हरियाणा पुलिस के जवान आमने-सामने है और कई बार तनाव का माहौल भी बन चुका है. जिसके चलते गुरुवार चंडीगढ़ में सरकार के द्वारा किसानों को मीटिंग करने के लिए आमंत्रित किया गया है. हालांकि दो बार पहले भी किसानों की मीटिंग हो चुकी है. जब से यह किसान आंदोलन शुरू हुआ तब से ही गुरनाम सिंह चढूनी इस आंदोलन से अलग थे. लेकिन गुरुवार को उन्होंने अपने संगठन के लोगों से मीटिंग करके इस आंदोलन में सहयोग देने का काम किया है.

16 फरवरी को टोल फ्री का ऐलान: गुरनाम सिंह चढूनी यूनियन के द्वारा आज गुरनाम सिंह के गांव में एक मीटिंग की गई. जिसमें भारतीय किसान यूनियन के साथ-साथ सरपंच संगठन, अन्य भी कई संगठनों ने भाग लिया. गुरनाम सिंह ने बोलते हुए कहा कि कल वह पूरे हरियाणा में किसान आंदोलन के चलते सभी टोल फ्री रखेंगे और उसके बाद 17 फरवरी को पूरे हरियाणा में सभी तहसीलों पर भारतीय किसान यूनियन के द्वारा ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा.

18 फरवरी को होगी बैठक: उसके बाद 18 फरवरी को एक बार फिर से किसान मजदूर संगठन और सरपंचों की मीटिंग की जाएगी. जिसमें आगामी रणनीति बनाई जाएगी. हालांकि जब उनसे सवाल किया गया कि इस किसान आंदोलन में क्या वह पंजाब के किसानों का समर्थन करने के लिए बॉर्डर पर जा रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा कि अभी हमने यह फैसला नहीं लिया है 18 तारीख को कुरुक्षेत्र ब्रह्मसरोवर पर जो मीटिंग होगी उसमें ही आगे की रणनीति तय की जाएगी.

गुरनाम चढूनी ग्रुप किसान आंदोलन में होगा शामिल!: आपको बता दे कि जब एक बार फिर से किसानों के द्वारा आंदोलन शुरू करने की बात कही गई थी. उसमें शुरू से ही गुरनाम सिंह के द्वारा बोला जा रहा था कि ना ही उनसे इस आंदोलन के चलते कोई सलाह मशवरा किया गया ना ही किसी प्रकार की बातचीत की गई. लेकिन अब वह इस आंदोलन में भाग लेने की सोच रहे हैं. लेकिन कहीं ना कहीं अभी वह पूरी तरीके से निर्णय नहीं ले पा रहे कि वह इस किसान आंदोलन में हिस्सा ले या नहीं. आज की मीटिंग का मुख्य उद्देश्य यही था कि इस आंदोलन के चलते वह इसमें अपना सहयोग देंगे या नहीं इस पर चर्चा की जाए. लेकिन आज भी उनके द्वारा इस फैसले को नहीं लिया गया और 18 तारीख की मीटिंग रखी गई, जिसमें फैसला लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के सीएम का बड़ा बयान- किसान आंदोलन का तरीका सही नहीं, ट्रैक्टर खेती के लिए है धरना-प्रदर्शन के लिए नहीं

ये भी पढ़ें: अंबाला में किसान आंदोलन को लेकर रोड और नेट बंद होने से व्यापारी वर्ग परेशान, नुकसान की सता रही चिंता

हरियाणा में 16 फरवरी को टोल फ्री करेंगे किसान

करनाल: हरियाणा में किसान आंदोलन ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है. पंजाब के किसान दिल्ली कूच करने के लिए 13 फरवरी से ही हरियाणा और पंजाब के बॉर्डर पर खड़े हुए हैं. जिसमें हजारों की संख्या में किसान और हरियाणा पुलिस के जवान आमने-सामने है और कई बार तनाव का माहौल भी बन चुका है. जिसके चलते गुरुवार चंडीगढ़ में सरकार के द्वारा किसानों को मीटिंग करने के लिए आमंत्रित किया गया है. हालांकि दो बार पहले भी किसानों की मीटिंग हो चुकी है. जब से यह किसान आंदोलन शुरू हुआ तब से ही गुरनाम सिंह चढूनी इस आंदोलन से अलग थे. लेकिन गुरुवार को उन्होंने अपने संगठन के लोगों से मीटिंग करके इस आंदोलन में सहयोग देने का काम किया है.

16 फरवरी को टोल फ्री का ऐलान: गुरनाम सिंह चढूनी यूनियन के द्वारा आज गुरनाम सिंह के गांव में एक मीटिंग की गई. जिसमें भारतीय किसान यूनियन के साथ-साथ सरपंच संगठन, अन्य भी कई संगठनों ने भाग लिया. गुरनाम सिंह ने बोलते हुए कहा कि कल वह पूरे हरियाणा में किसान आंदोलन के चलते सभी टोल फ्री रखेंगे और उसके बाद 17 फरवरी को पूरे हरियाणा में सभी तहसीलों पर भारतीय किसान यूनियन के द्वारा ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा.

18 फरवरी को होगी बैठक: उसके बाद 18 फरवरी को एक बार फिर से किसान मजदूर संगठन और सरपंचों की मीटिंग की जाएगी. जिसमें आगामी रणनीति बनाई जाएगी. हालांकि जब उनसे सवाल किया गया कि इस किसान आंदोलन में क्या वह पंजाब के किसानों का समर्थन करने के लिए बॉर्डर पर जा रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा कि अभी हमने यह फैसला नहीं लिया है 18 तारीख को कुरुक्षेत्र ब्रह्मसरोवर पर जो मीटिंग होगी उसमें ही आगे की रणनीति तय की जाएगी.

गुरनाम चढूनी ग्रुप किसान आंदोलन में होगा शामिल!: आपको बता दे कि जब एक बार फिर से किसानों के द्वारा आंदोलन शुरू करने की बात कही गई थी. उसमें शुरू से ही गुरनाम सिंह के द्वारा बोला जा रहा था कि ना ही उनसे इस आंदोलन के चलते कोई सलाह मशवरा किया गया ना ही किसी प्रकार की बातचीत की गई. लेकिन अब वह इस आंदोलन में भाग लेने की सोच रहे हैं. लेकिन कहीं ना कहीं अभी वह पूरी तरीके से निर्णय नहीं ले पा रहे कि वह इस किसान आंदोलन में हिस्सा ले या नहीं. आज की मीटिंग का मुख्य उद्देश्य यही था कि इस आंदोलन के चलते वह इसमें अपना सहयोग देंगे या नहीं इस पर चर्चा की जाए. लेकिन आज भी उनके द्वारा इस फैसले को नहीं लिया गया और 18 तारीख की मीटिंग रखी गई, जिसमें फैसला लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के सीएम का बड़ा बयान- किसान आंदोलन का तरीका सही नहीं, ट्रैक्टर खेती के लिए है धरना-प्रदर्शन के लिए नहीं

ये भी पढ़ें: अंबाला में किसान आंदोलन को लेकर रोड और नेट बंद होने से व्यापारी वर्ग परेशान, नुकसान की सता रही चिंता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.