हिसार: हरियाणा में विनेश फोगाट को लेकर सियासी घमासान जारी है. ऐसे में किसान संघर्ष पार्टी व भाकियू अध्यक्ष गुरनाम चढ़ूनी ने का बयान भी सामने आया है. चढ़ूनी ने कहा कि विनेश फोगाट के साथ अन्याय हुआ है. विनेश का हम हर तरीके से सम्मान करते हैं. उम उनके साथ है. खिलाड़ी को गोल्ड का सम्मान मिलना चाहिए. उसे राज्यसभा पद मिलना चाहिए.
इस सवाल के जवाब में चढ़ूनी ने कहा कि विनेश फोगाट गोल्ड मेडल पाने के लिए ही लड़ रही थी. लेकिन मिला नहीं. भारत की जनता विनेश को पूरा सम्मान दे रही है. अब राजनीतिक पार्टियां भी विनेश को चुनावी टिकट देने के लिए आगे आएंगी.
सैनी सरकार पर हमला: उन्होंने कहा कि बीजेपी-जेजेपी के साथ समझौता नहीं हो सकता. नायब सैनी ने किसानों के 133 करोड़ माफ किए हैं. 14 फसलों पर पहले भी एमएसपी नहीं मिलता था सरकार के ये आंकड़े गलत हैं. चढ़ूनी ने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार देंगे, बुजुर्गों को आठ हजार रुपये पेंशन देने व रेहड़ी मंडियों में काम करने वाले लोगों को सुविधाएं देने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि जेजेपी पार्टी खत्म हो गई है. उनके साथ कोई समझौते के लिए तैयार नहीं है.
युवाओं को दिया जाएगा मौका: चढ़ूनी ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान किसान की मौत हुई थी. उन किसानों को मुआवजा मिला है. उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ी है. युवा विदेशों में पलायन करने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि कानून पूंजीपतियों के लिए बनते हैं. किसान मजदूर कर्जे में डूब रहे हैं. चढ़ूनी ने कहा कि बीजेपी ने 15 लाख करोड़ रुपये बैंकों के हवाले कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में युवाओं को टिकट दी जाएगी, ताकि देश का भविष्य सुरक्षित रह सके.
ये भी पढ़ें: विनेश फोगाट प्रकरण में अब मोहनलाल बड़ौली की हुई एंट्री, विनेश को मिल सकता है टिकट - Mohanlal Baroli on Vinesh Phogat