ETV Bharat / state

गुना में ग्रामीणों ने रोक दी ट्रेन, ट्रैक पर चक्काजाम, आखिर रेलवे पर क्यों फूटा गुस्सा - GUNA VILLAGERS CHAKKAJAM AT TRACK

गुना में ग्रामीणों का गुस्सा रेलवे पर फूट पड़ा, फिर क्या था उन्होंने चक्काजाम कर ट्रेन को रेक दिया. जानिये वजह.

guna villagers chakkajam at track
गुना में ग्रामीणों ने रोकी ट्रेन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 1, 2024, 5:38 PM IST

Updated : Nov 1, 2024, 6:16 PM IST

गुना: गुना जिले के म्याना क्षेत्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. ग्राम खजूरी स्थित रेलवे की पुलिया में पानी भरने से परेशान ग्रामीणों ने शुक्रवार को ग्वालियर भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया और करीब 30 मिनट तक रेलवे ट्रैक पर ही बैठकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों की नाराजगी और ट्रेन रुकने की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाइश दी गई. इसके बाद रेलवे ने भी अंडरपास पर पम्प रखवाकर पानी निकलवाने के इंतजाम किए हैं.

पुलिया पर पानी भरने से परेशान ग्रामीण
जानकारी के मुताबिक, म्याना क्षेत्र से कुछ ही दूरी पर स्थित खजूरी के मुख्य मार्ग से रेलवे ट्रैक गुजरता है. यहां बारिश के दौरान रेल प्रशासन ने पम्प लगा दिया था, ताकि पानी की निकासी की जा सके. आरोप है कि लगभग 15 दिन पहले ही रेलवे के अधिकारी पम्प को उठाकर ले गए. जिसके बाद अब अंडरपास में आसपास के खेतों और रिहायशी क्षेत्र से आने वाला पानी भर जाता है. समस्या इतनी गंभीर है कि बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं और ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

गुना में रेलवे ट्रैक पर ग्रामीणों का चक्काजाम (ETV Bharat)

अंडरपास के पानी में गिरकर 2 बच्चों की मौत
ग्रामीणों ने ये भी दावा किया है कि, उन्होंने इससे पहले रेलवे प्रबंधन, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को इस मामले से अवगत कराया था और अपनी समस्या के बारे में जानकारी दी थी. कुछ समय पहले दो बच्चे रेलवे अंडरपास के पानी में गिर गए थे, जिससे उन्हें निमोनिया हो गया था और उनकी मौत हो गई थी. अंडरपास की परेशानी जानलेवा बनते देख ग्रामीणों के पास आंदोलन के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था. इसलिए शुक्रवार को लगभग एक सैकड़ा लोग अंडरपास के नजदीक ही रेलवे ट्रैक पर खड़े हो गए. इस समय ट्रेक पर इंटरसिटी एक्सप्रेस को गुजरना था, लेकिन पटरी पर बैठे ग्रामीणों की वजह से ट्रेन आधा घंटे तक रुकी रही.

Also Read:

बुरहानपुर में किस मांग के लिए नदी में उतरे तमाम किसान, उग्र आंदोलन की चेतावनी की आई नौबत

लपटें इंदौर रतलाम ट्रेन को धू धू कर जलाती, तभी लोको पायलट की चालाकी ने बर्निंग ट्रेन बनने से बचाया

रेलवे ने दी ग्रामीणों को समझाइश
इसके बाद रेलवे प्रशासन हरकत में आया और जीआरपी ने ग्रामीणों को समझाइश देकर ट्रैक से हटाया. कुछ देर बाद खजूरी के अंडरपास पर एक पम्प रखवाया गया, जिसकी मदद से पानी निकाल दिया गया गया. हालांकि ग्रामीणों ने कहा कि अंडरपास से पानी निकालने के लिए पम्प की स्थाई व्यवस्था की जाए, अन्यथा वे दोबारा आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे. वहीं ईटीवी भारत ने जब पुलिस और रेलवे के अधिकारियों से बात करना चाही तो किसी ने भी फोन रिसीव नहीं किया.

गुना: गुना जिले के म्याना क्षेत्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. ग्राम खजूरी स्थित रेलवे की पुलिया में पानी भरने से परेशान ग्रामीणों ने शुक्रवार को ग्वालियर भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया और करीब 30 मिनट तक रेलवे ट्रैक पर ही बैठकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों की नाराजगी और ट्रेन रुकने की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाइश दी गई. इसके बाद रेलवे ने भी अंडरपास पर पम्प रखवाकर पानी निकलवाने के इंतजाम किए हैं.

पुलिया पर पानी भरने से परेशान ग्रामीण
जानकारी के मुताबिक, म्याना क्षेत्र से कुछ ही दूरी पर स्थित खजूरी के मुख्य मार्ग से रेलवे ट्रैक गुजरता है. यहां बारिश के दौरान रेल प्रशासन ने पम्प लगा दिया था, ताकि पानी की निकासी की जा सके. आरोप है कि लगभग 15 दिन पहले ही रेलवे के अधिकारी पम्प को उठाकर ले गए. जिसके बाद अब अंडरपास में आसपास के खेतों और रिहायशी क्षेत्र से आने वाला पानी भर जाता है. समस्या इतनी गंभीर है कि बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं और ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

गुना में रेलवे ट्रैक पर ग्रामीणों का चक्काजाम (ETV Bharat)

अंडरपास के पानी में गिरकर 2 बच्चों की मौत
ग्रामीणों ने ये भी दावा किया है कि, उन्होंने इससे पहले रेलवे प्रबंधन, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को इस मामले से अवगत कराया था और अपनी समस्या के बारे में जानकारी दी थी. कुछ समय पहले दो बच्चे रेलवे अंडरपास के पानी में गिर गए थे, जिससे उन्हें निमोनिया हो गया था और उनकी मौत हो गई थी. अंडरपास की परेशानी जानलेवा बनते देख ग्रामीणों के पास आंदोलन के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था. इसलिए शुक्रवार को लगभग एक सैकड़ा लोग अंडरपास के नजदीक ही रेलवे ट्रैक पर खड़े हो गए. इस समय ट्रेक पर इंटरसिटी एक्सप्रेस को गुजरना था, लेकिन पटरी पर बैठे ग्रामीणों की वजह से ट्रेन आधा घंटे तक रुकी रही.

Also Read:

बुरहानपुर में किस मांग के लिए नदी में उतरे तमाम किसान, उग्र आंदोलन की चेतावनी की आई नौबत

लपटें इंदौर रतलाम ट्रेन को धू धू कर जलाती, तभी लोको पायलट की चालाकी ने बर्निंग ट्रेन बनने से बचाया

रेलवे ने दी ग्रामीणों को समझाइश
इसके बाद रेलवे प्रशासन हरकत में आया और जीआरपी ने ग्रामीणों को समझाइश देकर ट्रैक से हटाया. कुछ देर बाद खजूरी के अंडरपास पर एक पम्प रखवाया गया, जिसकी मदद से पानी निकाल दिया गया गया. हालांकि ग्रामीणों ने कहा कि अंडरपास से पानी निकालने के लिए पम्प की स्थाई व्यवस्था की जाए, अन्यथा वे दोबारा आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे. वहीं ईटीवी भारत ने जब पुलिस और रेलवे के अधिकारियों से बात करना चाही तो किसी ने भी फोन रिसीव नहीं किया.

Last Updated : Nov 1, 2024, 6:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.