गुना। जिले में मंगलवार को जनसुनवाई में जमकर अवयवस्था दिखाई दी.भीड़ बढ़ने से कतार में खड़े होने को लेकर धक्कामुक्की हुई और फिर इसी दौरान दो महिलाएं आपस में उलझ गईं. नौबत हाथापाई और मारपीट तक पहुंच गई. विवाद में एक महिला घायल भी हो गई और चेहरे से खून आ गया.बाद में अधिकारियों ने उसे अस्पताल भिजवाया.
जनसुनवाई में बढ़ी भीड़
दरअसल कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस द्वारा जिले की कमान संभालने के बाद जनसुनवाई में आ रहे आवेदकों को गंभीरता से सुनकर उनपर कार्रवाई की समय-सीमा निर्धारित कर दी है. इसके चलते आवेदकों के बीच जनसुनवाई को लेकर भरोसे में इजाफा हुआ है. यही वजह रही कि मंगलवार को दो सौ से ज्यादा आवेदक जनसुनवाई कक्ष के बाहर जमा हो गए.
क्यों भिड़ीं महिलाएं
जिन दो महिलाओं के बीच विवाद हुआ उनमें शामिल एक महिला का कहना था कि दूसरी महिला कतार तोड़कर आगे आना चाहती थी और विवाद करते हुए उसका अंगूठा काट लिया, इसलिए उन्होंने धक्का दे दिया. जबकि दूसरी महिला का दावा था कि उन्हें चक्कर आ रहे थे, इसलिए वह आगे आकर बैठना चाहती थी. लेकिन उस महिला ने मदद करने के बजाए उनके चेहरे को अपने तेज नाखूनों की मदद से नोंच लिया, जिससे वह लहुलुहान हो गईं. जानकारी मिलने पर तहसीलदार कक्ष से बाहर आए, उन्होंने जानकारी ली और आवेदकों को आपस में धक्का-मुक्की न करने की हिदायत देकर कलेक्टर को पूरे मामले से अवगत कराया.
ये भी पढ़ें: |
क्या कहा कलेक्टर ने
घटनाक्रम के बाद कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने आवेदकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए तय किया है कि आगामी जनसुनवाई से सभी के आवेदनों को पहले एकत्रित किया जाएगा. इसके बाद उन्हें ऑनलाइन किया जाएगा. परिसर के बाहर 150 से 175 आवेदकों के हिसाब से व्यवस्था की गई थी, लेकिन आवेदक इससे ज्यादा संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंच रहे हैं. बता दें कि अभी तक आवेदकों को कतार में लगने के बाद अपना आवेदन ऑनलाइन करवाना होता था, इसके बाद जनसुनवाई कक्ष में क्रमबद्ध तरीके से जाने का उन्हें मौका मिल रहा था.