ETV Bharat / state

रेवांचल एक्सप्रेस के A1 कोच में चली गोली, सीट फाड़कर हुई आरपार, GRP ने दर्ज किया मामला

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 13, 2024, 2:14 PM IST

Gun shot in moving train : भोपाल के रानी कमलापति और रीवा के बीच चलने वाली रेवांचल एक्सप्रेस के ए-1 कोच में बीती रात्रि गोली चलने से हड़कंप मच गया.

Gun shot in moving train
रेवांचल एक्सप्रेस के A1 कोच में चली गोली
रेवांचल एक्सप्रेस के A1 कोच में चली गोली,

रीवा. रेवांचल एक्सप्रेस (rewanchal express) में गोली की आवाज (gun shot) सुनकर कोच में बैठे यात्रियों के बीच अफरा तफरी मच गई. सूचना मिलते ही RPF के कान खड़े हो गए और GRP को जांच के लिए भेजा गया. GRP पुलिस ने तत्काल ट्रेन से कोच A1 कोच को अलग किया और जांच पड़ताल शुरु की. इसके बाद पुलिस ने FSL टीम को बुलाया और मौके से साक्ष्य एकत्रित किए.

क्या है पूरा मामला?

GRP के मुताबिक भोपाल से रीवा की यात्रा के दौरान A1 कोच के बर्थ नंबर 19 में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बोगी के अन्दर रिवॉल्वर से फायर किया गया. फायरिंग के दौरान कोच के अंदर बैठे यात्रियों के बीच भगदड़ की स्थिती निर्मित हो गई. इसके बाद दूसरे दिन रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन रीवा पहुंची, जहां जीआरपी ने बोगी की जांच की.

सीट को चीरकर निकली गोली

जेआरपी के साथ FSL की टीम ने पाया कि कोच के बर्थ 19 की सीट पर गोली चलने के निशान थे. गोली सीट चीरते हुई सीधा कोच में जा कर लगी थी. हलांकि, मौके से गोली का खोखा बरामद नहीं हुआ लेकिन जीआरपी ने गोली चलने की घटना को स्वीकार किया है.

Read more -

अज्ञात व्यक्ति को खोज रही जीआरपी

जीआरपी थाना प्रभारी आर बी ठक्कर ने इस मामले पर कहा, ' रेवांचल एक्सप्रेस की A1 बोगी को ट्रेन से अलग करके जांच के गई. FSL टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए हैं कि बर्थ नंबर 19 में गोली के निशान पाए गए हैं. अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है, जिसकी तालाश की जा रही है और रेलवे से चार्ट लेकर भी जांच की जा रही है.

रेवांचल एक्सप्रेस के A1 कोच में चली गोली,

रीवा. रेवांचल एक्सप्रेस (rewanchal express) में गोली की आवाज (gun shot) सुनकर कोच में बैठे यात्रियों के बीच अफरा तफरी मच गई. सूचना मिलते ही RPF के कान खड़े हो गए और GRP को जांच के लिए भेजा गया. GRP पुलिस ने तत्काल ट्रेन से कोच A1 कोच को अलग किया और जांच पड़ताल शुरु की. इसके बाद पुलिस ने FSL टीम को बुलाया और मौके से साक्ष्य एकत्रित किए.

क्या है पूरा मामला?

GRP के मुताबिक भोपाल से रीवा की यात्रा के दौरान A1 कोच के बर्थ नंबर 19 में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बोगी के अन्दर रिवॉल्वर से फायर किया गया. फायरिंग के दौरान कोच के अंदर बैठे यात्रियों के बीच भगदड़ की स्थिती निर्मित हो गई. इसके बाद दूसरे दिन रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन रीवा पहुंची, जहां जीआरपी ने बोगी की जांच की.

सीट को चीरकर निकली गोली

जेआरपी के साथ FSL की टीम ने पाया कि कोच के बर्थ 19 की सीट पर गोली चलने के निशान थे. गोली सीट चीरते हुई सीधा कोच में जा कर लगी थी. हलांकि, मौके से गोली का खोखा बरामद नहीं हुआ लेकिन जीआरपी ने गोली चलने की घटना को स्वीकार किया है.

Read more -

अज्ञात व्यक्ति को खोज रही जीआरपी

जीआरपी थाना प्रभारी आर बी ठक्कर ने इस मामले पर कहा, ' रेवांचल एक्सप्रेस की A1 बोगी को ट्रेन से अलग करके जांच के गई. FSL टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए हैं कि बर्थ नंबर 19 में गोली के निशान पाए गए हैं. अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है, जिसकी तालाश की जा रही है और रेलवे से चार्ट लेकर भी जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.