चित्तौड़गढ़ : मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्ण धाम भगवान सांवरिया सेठ की नगरी मंडफिया में गेस्ट हाउस मालिक ने स्नान करने के दौरान नाबालिग बच्ची का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. पता चलने पर श्रद्धालुओं ने हंगामा किया. पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने पॉस्को अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया. मंडफिया थाना प्रभारी शीतल गुर्जर ने बताया कि दिल्ली से सांवरिया सेठ के दर्शन करने आए एक परिवार ने कस्बे के कबूतर खाना स्थित श्री सांवलिया धाम गेस्ट हाउस में ठहरने के लिए कमरा लिया.
परिवार की एक किशोरी जब बाथरूम में नहा रही थी, तब गेस्ट हाउस के मालिक विश्व बंधु तिवारी वेंटीलेशन पर चढ़ गया और नाबालिग के नहाने का वीडियो बनाने लगा. गेस्ट हाउस मालिक की इस करतूत की बच्ची को भनक लग गई. उसके चिल्लाने पर परिवार के लोग वहां पहुंच गए. नाबालिग लड़की ने अपने परिवार के सदस्यों को घटना से अवगत कराया. परिवार वालों ने होटल मालिक से शिकायत करते हुए मोबाइल मांगा. इस पर आपसी खींचतान हुई और श्रद्धालुओं ने होटल मालिक से मोबाइल छीन लिया.
इसे भी पढ़ें - उम्मेद क्लब में शावर लेती नाबालिग का वीडियो बनाने के मामले में बाल सरंक्षण आयोग ने मांगी रिपोर्ट
मामले की सूचना मिलने पर मंडफिया थाना अधिकारी शीतल गुर्जर मौके पर पहुंची और जानकारी हासिल की. मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया. इस बीच गेस्ट हाउस मालिक आरोपी विश्व बंधु तिवारी फरार हो गया. उसके बाद पीड़िता परिवार थाने पहुंचा, जहां उन लोगों ने होटल मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने पॉस्को एक्ट में मामला दर्ज किया. थानाधिकारी ने बताया कि प्रकरण मामला दर्ज कर लिया गया है. फरार गेस्ट हाउस मालिक विश्व बंधु तिवारी की तलाश की जा रही है.