अजमेर. अजमेर में एक गार्ड अचानक खड़े-खड़े धड़ाम से नीचे गिर गया और देखते ही देखते उसकी मौत हो गई. वाकया के दौरान गार्ड आवाज भी नहीं निकाल पाया और मदद के लिए अपने पैरों को जमीन पर पटकता रहा, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और उसकी मौत हो गई. हालांकि, गार्ड को अचेत समझकर दो युवक उसे इलाज के लिए जेएलएन अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.
कोतवाली थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि भगवान निवासी गार्ड हरिराम गुर्जर की मौत हार्ट अटैक से हुई है. गिरने के बाद उसे जेएलएन अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि चिकित्सकों ने गार्ड की मौत हार्ट अटैक से होने की बात कही है. थाना प्रभारी ने बताया कि गार्ड हरिराम गुर्जर के परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम के शव ले जाने पर सहमति जताई थी. ऐसे में उन्हें शनिवार को शव सुपुर्द कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें - स्कूल में अचानक गश खाकर गिरा छात्र, फिर नहीं उठा, हुई मौत - Student Faints and Dead in School
पड़ताल में सामने आया कि गार्ड हरिराम गुर्जर डीटीएच कनेक्शन के दफ्तर में जॉब करता था. ऑफिस का पेमेंट देने के लिए वो कचहरी रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के समीप खड़े होकर किसी का इंतजार कर रहा था. इस दौरान अचानक उसे घबराहट हुई. वीडियो में हरिराम एक हाथ से अपने चेहरे पर आए पसीने को पोछता दिखा और अगले ही पल हार्ट अटैक आने से मुंह के बल जमीन पर गिर गया.
चिल्ला नहीं पाया तो मदद के लिए फटकारे पैर : गिरते ही हरिराम की नाक पर चोट लगने से खून बहने लगा. इसके बाद उसने मदद के लिए चीखने की भी कोशिश की. मगर उसकी आवाज नहीं निकली. इस पर उसने मदद के लिए अपने पैरों को फटकारा, लेकिन समय पर मदद नहीं मिलने से उसकी मौत हो गई. वहीं, दो युवक उसे अचेत समझकर जेएलएन अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें - प्रचंड गर्मी से जानवरों का भी हाल खराब, गर्मी में गश खाकर जमीन पर गिरी 'हथिनी लक्ष्मी' - elephant fainted due to heat
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना : यह पूरी घटना बिल्डिंग के अंदर लगे सीसीटीवी कमरे में कैद हो गई. फुटेज में गार्ड की मौत होते देखी जा सकती है. होमगार्ड के छोटे भाई राम रतन गुर्जर ने बताया कि 2013 से हरिराम गुर्जर गार्ड की नौकरी कर रहा था. उसके बाद वो डीटीएच कनेक्शन के दफ्तर में काम करने लगा था. मृतक के एक बेटा और दो बेटियां हैं.