ETV Bharat / state

हर्ष रोड लाइंस कंपनी पर जीएसटी का छापा, टैक्स चोरी की जांच कर रही टीम - GST RAID

अंबिकापुर की हर्ष रोड लाइंस कंपनी पर जीएसटी का छापा पड़ा है.

GST RAID ON HARSH ROAD LINES
हर्ष रोड लाइंस कंपनी पर जीएसटी का छापा (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 19, 2024, 7:22 PM IST

सरगुजा : अम्बिकापुर शहर के हर्ष रोड लाइंस प्राइवेट लिमिटेड में जीएसटी की टीम ने छापा मारा है. सेंट्रल और राज्य की 12 सदस्यीय टीम ने ये कार्रवाई की है. हर्ष रोड लाइंस के दफ्तर में रखे सभी दस्तावेजों की टीम जांच कर रही है. कंपनी का दफ्तर मां महामाया मंदिर के पास स्थित है.जिसमें जीएसटी की टीम डटी हुई है.



क्या काम करती है कंपनी : हर्ष रोड लाइंस मुख्य रूप से कोयला और ट्रांसपोर्ट का काम करती है, कोल माइंस से कंपनियों तक कोयला परिवहन करने और उसमें वाहन उपलब्ध कराने का काम कंपनी के द्वारा किया जाता है. शासकीय या राजनीतिक मामलों में कंपनी का तालमेल नहीं रहा है, लिहाजा जीएसटी की टीम के टैक्स से जुड़े पेपर ही जांच कर रही है.


अशोक अग्रवाल के घर पर पड़ चुका है छापा : आपको बता दें कि पिछले महीने व्यवसायी अशोक अग्रवाल के घर पर जीएसटी ने दबिश दी थी. 24 अक्टूबर को शासकीय सप्लाई कारोबारी अशोक अग्रवाल के निवास पर जीएसटी की टीम ने छापेमारी की थी. अम्बिकापुर के रामनिवास कालोनी में स्थित व्यवसायी के निवास पर जीएसटी की टीम दस्तावेज खंगाल कर टीम वापस हुई थी,. अशोक अग्रवाल कई विभागों में सप्लाई का काम करते हैं. अशोक अग्रवाल के बीजेपी और कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे नेताओं से करीबी संबंध भी रहे हैं. लेकिन इस बार जिस फर्म में जीएसटी का छापा पड़ा है उनका कोई सीधा राजनीतिक संपर्क नही है.

अशोक अग्रवाल के घर जीएसटी का छापा, सरकारी विभागों में करते हैं सप्लाई

जिला अस्पताल में मॉक ड्रिल, NDRF के साथ प्रशासनिक टीम रही मौजूद

सरगुजा : अम्बिकापुर शहर के हर्ष रोड लाइंस प्राइवेट लिमिटेड में जीएसटी की टीम ने छापा मारा है. सेंट्रल और राज्य की 12 सदस्यीय टीम ने ये कार्रवाई की है. हर्ष रोड लाइंस के दफ्तर में रखे सभी दस्तावेजों की टीम जांच कर रही है. कंपनी का दफ्तर मां महामाया मंदिर के पास स्थित है.जिसमें जीएसटी की टीम डटी हुई है.



क्या काम करती है कंपनी : हर्ष रोड लाइंस मुख्य रूप से कोयला और ट्रांसपोर्ट का काम करती है, कोल माइंस से कंपनियों तक कोयला परिवहन करने और उसमें वाहन उपलब्ध कराने का काम कंपनी के द्वारा किया जाता है. शासकीय या राजनीतिक मामलों में कंपनी का तालमेल नहीं रहा है, लिहाजा जीएसटी की टीम के टैक्स से जुड़े पेपर ही जांच कर रही है.


अशोक अग्रवाल के घर पर पड़ चुका है छापा : आपको बता दें कि पिछले महीने व्यवसायी अशोक अग्रवाल के घर पर जीएसटी ने दबिश दी थी. 24 अक्टूबर को शासकीय सप्लाई कारोबारी अशोक अग्रवाल के निवास पर जीएसटी की टीम ने छापेमारी की थी. अम्बिकापुर के रामनिवास कालोनी में स्थित व्यवसायी के निवास पर जीएसटी की टीम दस्तावेज खंगाल कर टीम वापस हुई थी,. अशोक अग्रवाल कई विभागों में सप्लाई का काम करते हैं. अशोक अग्रवाल के बीजेपी और कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे नेताओं से करीबी संबंध भी रहे हैं. लेकिन इस बार जिस फर्म में जीएसटी का छापा पड़ा है उनका कोई सीधा राजनीतिक संपर्क नही है.

अशोक अग्रवाल के घर जीएसटी का छापा, सरकारी विभागों में करते हैं सप्लाई

जिला अस्पताल में मॉक ड्रिल, NDRF के साथ प्रशासनिक टीम रही मौजूद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.