हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी स्थित बनभूलपुरा में मलिक के बगीचे से शुरू हुई हिंसा के बाद बनभूलपुरा में लगातार कर्फ्यू 8वें दिन भी जारी है. 8 फरवरी को हुई हिंसा के 8वें दिन जिला प्रशासन ने थोड़ी राहत देते हुए फर्फ्यू में सुबह 9 से 11 बजे तक दो घंटे की छूट दी है. जिला प्रशासन की मानें तो धीरे-धीरे छूट को बढ़ाया जाएगा.
8 फरवरी की रात से फर्फ्यू प्रभावित हल्द्वानी का बनभूलपुरा इलाका पुलिस जवान और पैरामिलिट्री फोर्स के सुरक्षा घेरे में है. उधर जिला प्रशासन की टीम क्षेत्र के हालातों की निगरानी कर रही है. जिला प्रशासन के निगरानी में लोगों को खाने-पीने का सामान, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराया जा रही हैं. जिला प्रशासन की तरफ से क्षेत्र के लिए एंबुलेंस सेवा की व्यवस्था भी की गई है. ईटीवी भारत ने कर्फ्यू प्रभावित इलाकों का जायजा लिया और कई स्थानीय लोगों से बातचीत भी की.
स्थानीय लोगों ने बताया कि कर्फ्यू में प्रशासन में 2 घंटे की ढील दी है. लोगों का भी कहना है कि जिन लोगों ने हिंसा की, उनको बख्शा नहीं जाना चाहिए. लेकिन निर्दोष लोगों को भी परेशान नहीं किया जाना चाहिए. लोगों ने बताया कि प्रशासन ने स्थानीय जनता के लिए आवश्यक सेवाओं की पूरी व्यवस्था की है. जनता प्रशासन की सेवाओं से संतुष्ट हैं. अस्पताल और मेडिकल स्टोर के साथ ही फल, सब्जी, राशन सारी व्यवस्थाएं प्रशासन कर रहा है.
वहीं, मजिस्ट्रेट नोडल एपी बाजपेयी और सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि वनभूलपुरा का ताज चौराहा, लाइन नंबर 17, बिलाली मस्जिद, इंदिरा नगर ठोकर समेत कई इलाकों में धीरे-धीरे हालात सामान्य हो चुके हैं. बोर्ड परीक्षार्थियों को भी आईडी कार्ड दिखाकर परीक्षा देने के लिए भेजा जा रहा है.
8 फरवरी को क्या हुआ: हल्द्वानी के बनभूलपुरा के मलिक के बगीचे में अतिक्रमण हटाने के दौरान हिंसा हुई. उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी की. जगह-जगह आगजनी और वाहनों पर आग लगाई गई. उपद्रवियों ने बनभूलपुरा थाना फूंक दिया और वहां के हथियार और माल खाने में रखा सामान भी लूटा गया. तब से आज तक बनभूलपुरा क्षेत्र में कर्फ्यू जारी है.
ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी हिंसा: बनभूलपुरा क्षेत्र में दी गई कर्फ्यू में ढील, इंटरनेट सेवा रहेगी बंद, बाहरी आवाजाही पर रहेगी पाबंदी
ये भी पढ़ेंः बनभूलपुरा हिंसा: पुलिस की रडार पर बुर्के वाली पत्थरबाज महिलाएं, कार्रवाई बनेगी उत्तराखंड के लिए नजीर