ETV Bharat / state

उत्तराखंड इन्वेस्टर समिट के 20 फीसदी MOU धरातल पर उतरे, 71 हजार करोड़ की परियोजनाओं की हुई ग्राउंडिंग

Uttarakhand Global Investors Summit, Ground Breaking Ceremony Dehradun उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में 3 लाख 52 हजार करोड़ रुपए का एमओयू साइन किया गया था. जिसमें से अभी तक 71 हजार करोड़ रुपए के परियोजनाओं की ग्राउंडिंग की जा चुकी है. यानी 20 फीसदी एमओयू को धरातल पर उतार दिया गया है. यह जानकारी निवेश प्रस्तावों की 'ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी' में दी गई है.

Uttarakhand Global Investors Summit
उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 5, 2024, 6:19 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को धामी सरकार धरातल पर उतारने की कवायद में जुटी है. दून में आयोजित कार्यक्रम में सीएम धामी ने कुल एमओयू का 20 फीसदी धरातल पर उतारने की बात कही है. बड़ी बात ये है कि राज्य सरकार की ओर से पिछले कुछ ही महीनों में इस टारगेट को हासिल किया है. जबकि, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अब इंडस्ट्री से जुड़े अधिकारियों को शत प्रतिशत लक्ष्य को पाने के निर्देश दे दिए हैं.

बता दें कि उत्तराखंड में दूसरा ग्लोबल इन्वेस्टर समिट पिछले साल यानी 9 दिसंबर 2023 में आयोजित किया गया था. इस दौरान राज्य में कई उद्योगपतियों ने निवेश करने की इच्छा भी जाहिर की थी. शायद यही कारण है कि उत्तराखंड में 3.5 लाख करोड़ के एमओयू यानी समौझाता ज्ञापन (Memorandum of Understanding) किए गए. इसके बाद राज्य सरकार तेजी से इन करार को अमली जामा पहनाने में जुट गया है.

ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट को करीब 3 महीने हो चुके हैं. इन तीन महीनों में राज्य सरकार ने 20 फीसदी करार को धरातल पर उतारने का दावा किया है. वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में जिस तरह से उद्योग धरातल पर उतर रहे हैं, उसके पीछे की सबसे बड़ी वजह वो उद्योगपति हैं, जिन्होंने उत्तराखंड में निवेश करने का मन बनाया है.

उन्होंने कहा कि लगातार निवेशकों के सुझाव राज्य को इन्वेस्टर समिट के लिए मिलते रहे और इसी आधार पर सरकार एक सफल इन्वेस्टर समिट करवा पाई. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बाद उत्तराखंड निवेश का नया हब बन कर उभर रहा है. राज्य की सुदृढ़ कानून व्यवस्था, बेहतर रोड कनेक्टिविटी और निवेश की अनुकूलता के कारण देश विदेश के निवेशक यहां निवेश करने के लिए उत्सुक हैं. अब इन्वेस्टर्स समिट में हुए निवेश की ग्राउंडिंग लगातार बढ़ती जा रही है.

अब तक 71 हजार करोड़ की परियोजनाओं की हो चुकी ग्राउंडिंग: उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के तहत अब तक 71 हजार करोड़ की परियोजनाओं की ग्राउंडिंग हो चुकी है. यह जानकारी निवेश प्रस्तावों की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में दी गई. 3 महीने के भीतर 20 फीसदी एमओयू की ग्राउंडिंग हो चुकी है. सीएम धामी ने कहा कि इन्वेस्टर समिट के दौरान जो सपने देखे थे, वो सपने अब धीरे-धीरे धरातल पर उतरने लगे हैं.

इस दौरान सीएम धामी ने 11 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. साथ ही उन्होंने उद्योग विभाग के 64 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी सौंपे. इसके अलावा उन्होंने स्टार्टअप उत्तराखंड ग्रांड चैलेंज 2022-23 के विजेताओं साक्षी एंड ग्रुप, अंकुश गर्ग, सौम्यदीप एंड अभि, लव शर्मा, मयंक बिष्ट, अरुण शर्मा, तेजस एंड वंश, समृद्धि एंड ग्रुप, समृद्धि एंड शिव साक्षी और कुलदीप बिष्ट को पुरस्कृत भी किया.

वहीं, सीएम धामी ने कहा कि कनेक्टिविटी के क्षेत्र में चाहे रेल हो, सड़क हो या हवाई, इसमें लगातार सुधार हो रहा है. 42 सीटर विमान का संचालन पिथौरागढ़ के लिए किया जाएगा. जिसकी अनुमति मिल चुकी है. पंतनगर को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के रूप में विकसित करने की प्रक्रिया जारी है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि देहरादून से अयोध्या, अमृतसर और वाराणसी के लिए सीधी हवाई सेवा बुधवार से शुरू होगी.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: उत्तराखंड में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को धामी सरकार धरातल पर उतारने की कवायद में जुटी है. दून में आयोजित कार्यक्रम में सीएम धामी ने कुल एमओयू का 20 फीसदी धरातल पर उतारने की बात कही है. बड़ी बात ये है कि राज्य सरकार की ओर से पिछले कुछ ही महीनों में इस टारगेट को हासिल किया है. जबकि, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अब इंडस्ट्री से जुड़े अधिकारियों को शत प्रतिशत लक्ष्य को पाने के निर्देश दे दिए हैं.

बता दें कि उत्तराखंड में दूसरा ग्लोबल इन्वेस्टर समिट पिछले साल यानी 9 दिसंबर 2023 में आयोजित किया गया था. इस दौरान राज्य में कई उद्योगपतियों ने निवेश करने की इच्छा भी जाहिर की थी. शायद यही कारण है कि उत्तराखंड में 3.5 लाख करोड़ के एमओयू यानी समौझाता ज्ञापन (Memorandum of Understanding) किए गए. इसके बाद राज्य सरकार तेजी से इन करार को अमली जामा पहनाने में जुट गया है.

ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट को करीब 3 महीने हो चुके हैं. इन तीन महीनों में राज्य सरकार ने 20 फीसदी करार को धरातल पर उतारने का दावा किया है. वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में जिस तरह से उद्योग धरातल पर उतर रहे हैं, उसके पीछे की सबसे बड़ी वजह वो उद्योगपति हैं, जिन्होंने उत्तराखंड में निवेश करने का मन बनाया है.

उन्होंने कहा कि लगातार निवेशकों के सुझाव राज्य को इन्वेस्टर समिट के लिए मिलते रहे और इसी आधार पर सरकार एक सफल इन्वेस्टर समिट करवा पाई. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बाद उत्तराखंड निवेश का नया हब बन कर उभर रहा है. राज्य की सुदृढ़ कानून व्यवस्था, बेहतर रोड कनेक्टिविटी और निवेश की अनुकूलता के कारण देश विदेश के निवेशक यहां निवेश करने के लिए उत्सुक हैं. अब इन्वेस्टर्स समिट में हुए निवेश की ग्राउंडिंग लगातार बढ़ती जा रही है.

अब तक 71 हजार करोड़ की परियोजनाओं की हो चुकी ग्राउंडिंग: उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के तहत अब तक 71 हजार करोड़ की परियोजनाओं की ग्राउंडिंग हो चुकी है. यह जानकारी निवेश प्रस्तावों की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में दी गई. 3 महीने के भीतर 20 फीसदी एमओयू की ग्राउंडिंग हो चुकी है. सीएम धामी ने कहा कि इन्वेस्टर समिट के दौरान जो सपने देखे थे, वो सपने अब धीरे-धीरे धरातल पर उतरने लगे हैं.

इस दौरान सीएम धामी ने 11 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. साथ ही उन्होंने उद्योग विभाग के 64 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी सौंपे. इसके अलावा उन्होंने स्टार्टअप उत्तराखंड ग्रांड चैलेंज 2022-23 के विजेताओं साक्षी एंड ग्रुप, अंकुश गर्ग, सौम्यदीप एंड अभि, लव शर्मा, मयंक बिष्ट, अरुण शर्मा, तेजस एंड वंश, समृद्धि एंड ग्रुप, समृद्धि एंड शिव साक्षी और कुलदीप बिष्ट को पुरस्कृत भी किया.

वहीं, सीएम धामी ने कहा कि कनेक्टिविटी के क्षेत्र में चाहे रेल हो, सड़क हो या हवाई, इसमें लगातार सुधार हो रहा है. 42 सीटर विमान का संचालन पिथौरागढ़ के लिए किया जाएगा. जिसकी अनुमति मिल चुकी है. पंतनगर को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के रूप में विकसित करने की प्रक्रिया जारी है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि देहरादून से अयोध्या, अमृतसर और वाराणसी के लिए सीधी हवाई सेवा बुधवार से शुरू होगी.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.