गढ़वा: शादी के मंडप में दूल्हा ने दुल्हन को सिंदूर देने से इनकार कर दिया. दूल्हे ने सिंदूर देने से क्यों इनकार किया यह बात उसने किसी को नहीं बताई. सिंदूर देने से इनकार किए जाने के बाद दूल्हा का पूरा परिवार मंडप में पहुंचा लेकिन दूल्हा नहीं माना. अंत में पंचायत बैठी और दूल्हा पक्ष को 5.13 लाख रुपए दुल्हन पक्ष को देना पड़ा. इसके बाद दूल्हा पक्ष वापस अपने गांव के लिए लौट गया. पूरा मामला गढ़वा के केतार थाना क्षेत्र का है.
दरअसल, अंजनी कुमार नामक युवक की बारात केतार के इलाके में गया था. अंजनी का घर धुरकी थाना क्षेत्र के सगमा में है. बारात के बाद द्वार पूजन हुआ था, द्वार पूजम के बाद वरमाला का आयोजन किया गया था. वरमाला के बाद सभी प्रक्रिया सामान्य तरीके से चल रही थी और बाराती खाना खाकर वापस लौट गए थे. देर रात शादी की रस्म शुरू हुई थी. शादी की रस्म के बीच सिंदूर देने की बारी आई थी, लेकिन दूल्हा ने सिंदूर देने से इनकार कर दिया.
दूल्हा को मनाने का प्रयास किया गया लेकिन उसने मौन धारण कर लिया था. वह सिंदूर क्यों नहीं देना चाहता है यह बात भी किसी को नहीं बताई. कुछ घंटे के बाद दूल्हा की मां बहन समेत बड़ी संख्या में परिजन मंडप में पहुंचे और उसे मनाने का प्रयास किया. लेकिन दूल्हा सिंदूर नहीं देने की जिद्द पर अड़ा रहा.
पूरा मामला बुधवार की सुबह तक चला, अंत में गांव में पंचायत बैठी. पंचायत के बाद दूल्हा पक्ष को दुल्हन पक्ष को 5.13 लाख रुपए नगद देने पड़े जिसके बाद मामला शांत हुआ. रुपए लेने के बाद दूल्हा पक्ष को वापस घर जाने दिया गया. मुखिया इंद्रजीत ने बताया कि दोनों पक्ष ने आपस में बैठ कर निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ें- शादी करने रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचे लड़के की प्रेमिका के घरवालों ने की पिटाई, लड़की को भी ले गए साथ