इटावा: यूपी के इटावा जिले के ऊसराहार थाना इलाके के ग्राम शिवरा में बुधवार की रात 24 साल के दूल्हे सत्येंद्र ने आत्महत्या कर ली. सत्येंद्र ने बुधवार की शाम अपनी नई नवेली दुल्हन के साथ शादी कर घर पहुंचा था. और शादी की पहली रात ही दूल्हे के लिवास में उसने जान दे दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक दुल्हे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. घटना का कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.
वहीं इस पूरी घटना पर मृतक सत्येंद्र के पिता रिटायर फौजी ज्ञान सिंह ने बताया कि, हंसी खुशी के माहौल में बेटे सत्येंद्र की शादी ताखा क्षेत्र के ही ग्राम रतनपुरा की रहने वाली विनीता से बीते बुधवार को हुई थी. शादी कर बेटा और दुल्हन घर आए थे. अचानक ऐसा क्या हुआ कि, बेटे ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया. इसका खुलासा नहीं हो पाया है. पूरे घर में हंसी-खुशी का माहौल अब मातम में बदल गया है.
लापता युवक का अबतक सुराग नहीं, गंगनहर किनारे मिली स्कूटी
मेरठ: मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना इलाके के अहमद नगर से सोमवार से लापता युवक मोहम्मद सालिम की स्कूटी गंगनहर पुल पर खड़ी मिली. परिजन ने उसके खुदकुशी करने की आशंका जताई है. घर में एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें लिखा है कि, बदमाशों के हाथों मरने से बेहतर है कि खुदकुशी कर लूं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से युवक की तलाश में जुटी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया.
थाने में युवक के पिता मोहम्मद कामिल की ओर से दी गई तहरीर के मुताबिक, सालिम रिश्तेदारी में किसी लड़की से फोन पर बात करता था. बाद में उसने बात करनी बंद कर दी. लड़की उससे बात न करने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही थी. उसे 50 हजार रुपये की मांग भी कर रही थी. इस मामले में बीते शनिवार को पुलिस भी आई थी. तब से ही सालिम डरा हुआ था. इसके बाद सोमवार को सालिम सुसाइड नोट छोड़कर घर से स्कूटी पर सवार होकर चला गया.
ये भी पढ़ें: आगरा में मंदिर से लौटे व्यापारी ने मां मांगी चाय, फिर बेडरूम में चली गोली, मचा कोहराम