ETV Bharat / state

WATCH: ससुराल वालों के ताने से नाराज दूल्हा बुलडोजर पर बैठ दुल्हनिया ब्याहने पहुंचा - groom on bulldozer

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 10, 2024, 1:14 PM IST

Updated : Jul 10, 2024, 2:15 PM IST

गोरखपुर में अजीबो गरीब मामला देखने को मिला.ससुराल पक्ष के लोगों ने संत कबीर नगर लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार को लेकर ताना मारा तो दूल्हा बुलडोजर पर सवार होकर बारात लेकर पहुंच गया. बुलडोजर पर निकली बारात की काफी चर्चा हो रही है.

Etv Bharat
बुलडोजर पर दूल्हा (Etv Bharat)

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके बुलडोजर पर कमेंट करना एक युवक के ससुराल वालों को काफी महंगा पड़ गया. यह युवक जब दूल्हा बना, तो वह बुलडोजर पर सवार होकर अपनी ससुराल के लिए निकला. घर की महिलाएं, शादी समारोह में शामिल हुए सभी रिश्तेदार, दूल्हे की सवारी को लेकर खुश नहीं थे. लेकिन, दूल्हा अपने ससुराल वालों को जोरदार जवाब देना चाह रहा था.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सम्मान में खुद को पेश करते हुए दुल्हे ने यह बताया, कि योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर और उनके प्रति, उनके समर्थकों का प्रेम कम नहीं है, बल्कि और बढ़ा है.

बुलडोजर पर बारात लेकर ससुराल पहुंचा दूल्हा (video credit- etv bharat)

धूमधाम से निकाली बारात: दरअसल हुआ यह, कि गोरखपुर के उनवल कस्बे के रहने वाले कृष्णा वर्मा की शादी जब संत कबीर नगर में तय हुई तो बातों-बातों में उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने कहा कि, लोकसभा चुनाव 2024 में योगी बाबा के बुलडोजर का रुतबा संत कबीर नगर में नहीं चला. भाजपा प्रत्याशी यहां हार गया. इस पर दूल्हे राजा ने कहा कि न तो बाबा योगी आदित्यनाथ का रुतबा कम हुआ है और न ही उनके बुलडोजर का. वह हमारे गोरखपुर ही नहीं प्रदेश की भी शान तो हैं ही, जिस उनवल कस्बे से मैं आता हूं. उसे भी उन्होंने बड़ी पहचान दी है. उसे नगर पंचायत सीएम योगी ने बनाया है. नगर पंचायत क्षेत्र के विकास में बुलडोजर का भी बड़ा योगदान है. इसलिए, पूरे धूमधाम से कृष्णा वर्मा ने अपनी बारात बुलडोजर से निकाली. खुद उसपर नाचते, अपनी मां को भी बिठाकर खुशी-खुशी ससुराल के लिए रवाना हुआ.



इसे भी पढ़े-शादी से पहले दूल्हे को बताना होगा कैश, गाड़ी, टीवी, फ्रिज क्या-क्या मिलेगा? - GROOM GIVE DOWRY INFORMATION

दूल्हे संग लोगों ने खिंचवाई फोटो: उनवल नगर पंचायत से यह बरात मंगलवार की शाम जब बुलडोजर पर निकली. दूल्हा अपनी मां के साथ, परछावन के लिए इस पर सवार होकर हाथ हिलाते सबको प्रणाम करते आगे बढ़ रहा था तो, यह दृश्य लोगों के बीच कौतूहल का विषय बन गया. कुछ लोग बुलडोजर पर बैठे दूल्हे के संग सेल्फी लेने की भी कोशिश करने लगे. दूल्हे के साथियों ने इसका जमकर वीडियो भी बनाया और वायरल भी किया. बुलडोजर पूरी तरह से सजा था. जिस पर सवार होकर दूल्हा अपनी ससुराल के लिए बड़े उत्साह और उमंग के साथ आगे बढ़ रहा था. उसकी शादी संत कबीर नगर जिले के खलीलाबाद कस्बे में प्रमिला से होनी तय थी.

भाजपा की हार का मारा था ताना : जब बुलडोजर पर सवार होकर दूल्हा ससुराल पहुंचा, तो वहां के लोग भी हैरत में पड़ गए. नगर पंचायत के जिस रोड से बारातियों संग नाचते गाते यह दूल्हा आगे बढ़ रहा था, सभी एकटक रुक कर उसको देखने में लग जाते थे. कुछ जगहों पर तो लोगों ने दूल्हे पर फूल भी बरसाए. कृष्णा ने खुद स्वीकार किया, कि उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने संत कबीर नगर लोकसभा चुनाव में, भाजपा की हार को लेकर ताना मारा था और बुलडोजर पर सवाल खड़ा किया था.इसलिए वह अपना परछावन बुलडोजर से कराकर बारात निकला.

इस दौरान बैंड बाजा की धुन पर लोग जहां जमकर झूमें- नाचे वहीं, दिनेश लाल यादव निरहुआ का गाना "बाबा का बुलडोजर भी खूब बजा. "घुस जालें बिलिया में सांप बिच्छू गोजर, चलेला जब चांप के बाबा के बुलडोजर" इसपर लोग झूम कर नाचे. इलाके में बुलडोजर पर निकली बारात चर्चा का विषय बनी हुई है.

यह भी पढ़े-घर का नल न ठीक करने पर सरकारी दफ्तर के नल से स्नान, धोए कपड़े, रोज आने की दी धमकी - bath in front government office

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके बुलडोजर पर कमेंट करना एक युवक के ससुराल वालों को काफी महंगा पड़ गया. यह युवक जब दूल्हा बना, तो वह बुलडोजर पर सवार होकर अपनी ससुराल के लिए निकला. घर की महिलाएं, शादी समारोह में शामिल हुए सभी रिश्तेदार, दूल्हे की सवारी को लेकर खुश नहीं थे. लेकिन, दूल्हा अपने ससुराल वालों को जोरदार जवाब देना चाह रहा था.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सम्मान में खुद को पेश करते हुए दुल्हे ने यह बताया, कि योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर और उनके प्रति, उनके समर्थकों का प्रेम कम नहीं है, बल्कि और बढ़ा है.

बुलडोजर पर बारात लेकर ससुराल पहुंचा दूल्हा (video credit- etv bharat)

धूमधाम से निकाली बारात: दरअसल हुआ यह, कि गोरखपुर के उनवल कस्बे के रहने वाले कृष्णा वर्मा की शादी जब संत कबीर नगर में तय हुई तो बातों-बातों में उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने कहा कि, लोकसभा चुनाव 2024 में योगी बाबा के बुलडोजर का रुतबा संत कबीर नगर में नहीं चला. भाजपा प्रत्याशी यहां हार गया. इस पर दूल्हे राजा ने कहा कि न तो बाबा योगी आदित्यनाथ का रुतबा कम हुआ है और न ही उनके बुलडोजर का. वह हमारे गोरखपुर ही नहीं प्रदेश की भी शान तो हैं ही, जिस उनवल कस्बे से मैं आता हूं. उसे भी उन्होंने बड़ी पहचान दी है. उसे नगर पंचायत सीएम योगी ने बनाया है. नगर पंचायत क्षेत्र के विकास में बुलडोजर का भी बड़ा योगदान है. इसलिए, पूरे धूमधाम से कृष्णा वर्मा ने अपनी बारात बुलडोजर से निकाली. खुद उसपर नाचते, अपनी मां को भी बिठाकर खुशी-खुशी ससुराल के लिए रवाना हुआ.



इसे भी पढ़े-शादी से पहले दूल्हे को बताना होगा कैश, गाड़ी, टीवी, फ्रिज क्या-क्या मिलेगा? - GROOM GIVE DOWRY INFORMATION

दूल्हे संग लोगों ने खिंचवाई फोटो: उनवल नगर पंचायत से यह बरात मंगलवार की शाम जब बुलडोजर पर निकली. दूल्हा अपनी मां के साथ, परछावन के लिए इस पर सवार होकर हाथ हिलाते सबको प्रणाम करते आगे बढ़ रहा था तो, यह दृश्य लोगों के बीच कौतूहल का विषय बन गया. कुछ लोग बुलडोजर पर बैठे दूल्हे के संग सेल्फी लेने की भी कोशिश करने लगे. दूल्हे के साथियों ने इसका जमकर वीडियो भी बनाया और वायरल भी किया. बुलडोजर पूरी तरह से सजा था. जिस पर सवार होकर दूल्हा अपनी ससुराल के लिए बड़े उत्साह और उमंग के साथ आगे बढ़ रहा था. उसकी शादी संत कबीर नगर जिले के खलीलाबाद कस्बे में प्रमिला से होनी तय थी.

भाजपा की हार का मारा था ताना : जब बुलडोजर पर सवार होकर दूल्हा ससुराल पहुंचा, तो वहां के लोग भी हैरत में पड़ गए. नगर पंचायत के जिस रोड से बारातियों संग नाचते गाते यह दूल्हा आगे बढ़ रहा था, सभी एकटक रुक कर उसको देखने में लग जाते थे. कुछ जगहों पर तो लोगों ने दूल्हे पर फूल भी बरसाए. कृष्णा ने खुद स्वीकार किया, कि उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने संत कबीर नगर लोकसभा चुनाव में, भाजपा की हार को लेकर ताना मारा था और बुलडोजर पर सवाल खड़ा किया था.इसलिए वह अपना परछावन बुलडोजर से कराकर बारात निकला.

इस दौरान बैंड बाजा की धुन पर लोग जहां जमकर झूमें- नाचे वहीं, दिनेश लाल यादव निरहुआ का गाना "बाबा का बुलडोजर भी खूब बजा. "घुस जालें बिलिया में सांप बिच्छू गोजर, चलेला जब चांप के बाबा के बुलडोजर" इसपर लोग झूम कर नाचे. इलाके में बुलडोजर पर निकली बारात चर्चा का विषय बनी हुई है.

यह भी पढ़े-घर का नल न ठीक करने पर सरकारी दफ्तर के नल से स्नान, धोए कपड़े, रोज आने की दी धमकी - bath in front government office

Last Updated : Jul 10, 2024, 2:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.