कोटा. शहर के नांता थाना इलाके में बूंदी रोड पर मंगलवार को करंट लगने से दूल्हे की मौत हो गई. विवाह की रस्में चल रही थी कि अचानक दूल्हा करंट की चपेट में आ गया. दूल्हे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. हादसा फेरों के कुछ घंटे पहले ही हुआ.
नांता थाना अधिकारी नवल किशोर शर्मा ने बताया कि मृतक का नाम सूरज सक्सैना(30) है. वह मूल रूप से कोटा शहर के केशवपुरा इलाके में रहता था. यहां बूंदी रोड पर मेनाल रेजिडेंसी रिजॉर्ट में शादी समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था. हल्दी मेहंदी का कार्यक्रम चल रहा था.इसी दौरान दूल्हा करंट की चपेट में आ गया. हादसे के बाद शादी की खुशियां एकदम से काफूर हो गई और पूरे परिसर में ही कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि दूल्हा बैंगलुरू में जॉब करता है.
पढ़ें: करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, तड़के शौच के लिए जाते समय हुआ हादसा
पोल में आया करंट: पुलिस उप अधीक्षक (द्वितीय) राजेश सोनी ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि जिस स्थान पर दूल्हा बैठा था, उसके नजदीक ही कूलर लगे थे. पास में स्विमिंग पूल की रैंलिंग थी और पांडाल का पोल भी था. मेहंदी की रस्म पूरी होने के बाद दूल्हा स्विमिंग पूल की ओर जा रहा था. रास्ते में उसने पोल पर हाथ रखा और करंट आ गया. करंट लगते ही अन्य लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, तब तक वह बेहोश हो गया. अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया.हादसे के बाद परिजन शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में लेकर आए. यहां अभी पोस्टमार्टम की कार्रवाई चल रही है. फिलहाल परिजन कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है.
दुल्हन रो रोकर बुरा हाल: हादसे से कुछ देर पहले पूरे परिवार के लोग खुशी मना रहे थे कि एकदम से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. हादसे के दौरान दुल्हन भी परिसर में ही मौजूद थी. उसका भी रो-रो कर बुरा हाल है. शाम को ही वर वधु के पाणिग्रहण संस्कार होने थे.
यह भी पढ़ें: करंट की चपेट में आने से हलवाई की मौत, शादी समारोह में मचा हड़कंप
रिजॉर्ट मालिक के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर: पुलिस उप अधीक्षक (द्वितीय) राजेश सोनी का कहना था कि हादसा दोपहर 2:00 बजे के आसपास हुआ. इस मामले में रिजॉर्ट मालिक की भी गलती सामने आई है. परिजनों की रिपोर्ट के अनुसार करंट आने के बाद दूल्हा अचेत होकर गिर गया था. परिजनों ने पोल में करंट आने की बात कही है. जांच के दौरान जितने भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई होगी. साथ ही रिजॉर्ट मालिक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा.