ETV Bharat / state

बाढ़ में विवाह; दुल्हनिया को नाव पर बैठाकर लाया दूल्हा, पानी के बीच घाट पर हुआ स्वागत - Flood Uttar Pradesh - FLOOD UTTAR PRADESH

यूपी में बाढ़ का कहर जारी है. नदियों में ऊफान से गांव और सड़कें पानी से डूब गई हैं, जिससे आवागमन बाधित हो रहा है. ऐसे में विवाह के कार्यक्रमों में भी खलल पड़ रहा है. कुछ ऐसा ही मामला महराजगंज में सामने आया है.

Etv Bharat
नाव पर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 10, 2024, 6:10 PM IST

महराजगंज में नाव पर दुल्हन हुई विदा. (Video Credit; Etv bharat)

महराजगंज: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ के कहर के बीच शादियों का सीजन भी चल रहा है. ऐसे में शादी में खलल पड़ रहा है. इस बाढ़ के बीच जिले में अनोखी शादी और बारात की तस्वीर सामने आई है. बाढ़ की वजह से दूल्हे को अपनी बारात नाव से ले जानी पड़ी. शादी के बाद दुल्हन को भी नाव से लेकर दुल्हा अपने घर पहुंचा.

जानकारी के मुताबिक, नौतनवा थाना क्षेत्र स्थित बेरवा बनकटा निवासी विजय यादव की कल यानि 9 जुलाई की शादी थी. तेज बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भरे होने के कारण विजय की बारात नाव से ले जाने का फैसला हुआ. मंगलवार रात में जब दूल्हे राजा और बाराती सवार नदी का पानी देखकर सहम गए. हालांकि दूल्हे राजा देर रात बारातियों संग नदी के रास्ते ससुराल सेमरहवा पहुंच गए. यहां नदी पर ससुराल के लोगों ने बारातियों का स्वागत किया. शादी की रस्में होने के बाद बुधवार को दूल्हा अपनी दुल्हन को नाव में ही लेकर गांव पहुंचा. दुल्हन का भी नदी के घाट पर स्वागत किया गया.


दरसअल सेमरहवा गांव नौतनवा तहसील क्षेत्र में पड़ता है और यहां की आबादी लगभग 7000 के करीब है. यह गांव एक तरफ जंगल से घिरा है तो दूसरी तरफ नेपाल से बहकर आने वाली रोहिणी नदी बहती है. ऐसे में यहां के लोग रोहिणी नदी को पार कर अपने रोजमर्रा के काम करते हैं. पुल न होने के वजह से इस गांव में दूसरे गांव के रहने वाले लोग अपनी बेटियों का ब्याह किसी भी कीमत पर नहीं करना चाहते हैं. यही वजह है कि जब भी यहां पर मांगलिक कार्यक्रम होता है तो वर और वधू पक्ष अपनी जान को जोखिम में डालकर शादी विवाह के रस्मों को निभाते हैं. दूल्हा विजय यादव ने बताया कि सेमरवा गांव में नाव से आने जाने में बहुत दिक्कत होती है. गाड़ी हम सब लोग बाहर खड़ा किए हैं और हम लोग नाव से आए हैं.

इसे भी पढ़ें-बिना पैंट के दूल्हा बारात लेकर निकला ससुराल, दुल्हन की चाहत में 5 किलोमीटर पैदल भी चला

महराजगंज में नाव पर दुल्हन हुई विदा. (Video Credit; Etv bharat)

महराजगंज: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ के कहर के बीच शादियों का सीजन भी चल रहा है. ऐसे में शादी में खलल पड़ रहा है. इस बाढ़ के बीच जिले में अनोखी शादी और बारात की तस्वीर सामने आई है. बाढ़ की वजह से दूल्हे को अपनी बारात नाव से ले जानी पड़ी. शादी के बाद दुल्हन को भी नाव से लेकर दुल्हा अपने घर पहुंचा.

जानकारी के मुताबिक, नौतनवा थाना क्षेत्र स्थित बेरवा बनकटा निवासी विजय यादव की कल यानि 9 जुलाई की शादी थी. तेज बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भरे होने के कारण विजय की बारात नाव से ले जाने का फैसला हुआ. मंगलवार रात में जब दूल्हे राजा और बाराती सवार नदी का पानी देखकर सहम गए. हालांकि दूल्हे राजा देर रात बारातियों संग नदी के रास्ते ससुराल सेमरहवा पहुंच गए. यहां नदी पर ससुराल के लोगों ने बारातियों का स्वागत किया. शादी की रस्में होने के बाद बुधवार को दूल्हा अपनी दुल्हन को नाव में ही लेकर गांव पहुंचा. दुल्हन का भी नदी के घाट पर स्वागत किया गया.


दरसअल सेमरहवा गांव नौतनवा तहसील क्षेत्र में पड़ता है और यहां की आबादी लगभग 7000 के करीब है. यह गांव एक तरफ जंगल से घिरा है तो दूसरी तरफ नेपाल से बहकर आने वाली रोहिणी नदी बहती है. ऐसे में यहां के लोग रोहिणी नदी को पार कर अपने रोजमर्रा के काम करते हैं. पुल न होने के वजह से इस गांव में दूसरे गांव के रहने वाले लोग अपनी बेटियों का ब्याह किसी भी कीमत पर नहीं करना चाहते हैं. यही वजह है कि जब भी यहां पर मांगलिक कार्यक्रम होता है तो वर और वधू पक्ष अपनी जान को जोखिम में डालकर शादी विवाह के रस्मों को निभाते हैं. दूल्हा विजय यादव ने बताया कि सेमरवा गांव में नाव से आने जाने में बहुत दिक्कत होती है. गाड़ी हम सब लोग बाहर खड़ा किए हैं और हम लोग नाव से आए हैं.

इसे भी पढ़ें-बिना पैंट के दूल्हा बारात लेकर निकला ससुराल, दुल्हन की चाहत में 5 किलोमीटर पैदल भी चला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.