ETV Bharat / state

हाथों में मेहंदी रचाए लाल जोड़े में दुल्हन कर रही थी इंतजार, शादी से 2 घंटे पहले दूल्हा हो गया फरार - LUCKNOW NEWS

खबर सुनते ही दुल्हन और उसके पिता हुए बेहोश, एक साल पहले ही तय हो गई थी शादी, दूल्हे का नहीं चला कोई पता

दूल्हा और दुल्हन.
दूल्हा और दुल्हन. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 29, 2024, 6:57 PM IST

Updated : Nov 29, 2024, 9:53 PM IST

लखनऊः राजधानी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. चिनहट में एक दुल्हन हाथों में मेहंदी लगाए दूल्हे का इंतजार कर रही थी. लेकिन ऐन मौके पर दूल्हा फ़रार हो गया. दूल्हे के पिता ने फोन पर लड़की पक्ष को जानकारी देते हुए फोन स्विच ऑफ कर लिया. यह खबर सुनते ही दुल्हन और उसके पिता बेहोश होकर गिर गए. वहीं, बारात न आने से लड़की वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. दोनो पक्षों ने थाने में तहरीर दी है.

एक साल पहले तय हुई थी शादीः जानकारी के मुताबिक, चिनहट निवासी चुन्नीलाल शर्मा की बेटी रिचा की शादी वजीरगंज में गोपाल शर्मा के बेटे अक्षय से 1 साल पहले तय हुई थी. शादी के लिए चुन्नीलाल ने 28 नवंबर को कमता में एक गेस्ट हाउस बुक किया था. 28 नवंबर यानी गुरुवार को गेस्ट हाउस में रिश्तेदार और सगे संबंधी पहुंच गए थे. 5 बजे बारात पहुंचनी थी. इससे कुछ घंटे पहले दूल्हे के पिता रामगोपाल ने चुन्नीलाल को फोन कर बताया कि उनका बेटा कहीं चला गया है अब हम बारात लेकर नहीं आ पाएंगे. यह सुनकर दुल्हन पक्ष के लोग सकते में आ गए. उन्होंने दोबारा पूछा बेटा नहीं मिल रहा है, आखिर बात क्या है पूरी जानकारी दीजिए. इस पर दूल्हे के पिता ने कहा, भाई साहब हम झूठ नहीं बोल रहे हैं. लड़के ढूंढ रहे हैं लेकिन नहीं मिल रहा है. इतना कहते ही गोपाल शर्मा ने फोन काट दिया और फोन स्विच ऑफ कर लिया. वहीं, बरात न आने की खबर मिलते ही लड़की के पिता बेहोश होकर गिर गए. पूरे घर में उदासी से छा गई.

मोहल्ले में हुई बेइज्जती, बेटी को चाहिए न्यायः वहीं, लड़की का कहना है कि हम लोगों ने 500 लोगों के लिए भोजन तैयार किया था. शादी की पूरी तैयारी थी. बारात नहीं आई, जिसे पूरे मोहल्ले में हमारी बेइज्जती हुई है. मेरी बेटी के साथ अन्याय हुआ है, हमें न्याय चाहिए. दुल्हन के पिता ने बताया कि बारातियों के स्वागत के लिए पंडाल सजा था. अचानक ऐसा क्या हुआ कि दूल्हा ही गायब हो गया. शादी की मध्यस्थता कर रहे लाल बहादुर शर्मा ने यह पूरा खेल रचा है. थाने में लड़के पक्ष के खिलाफ तहरीर दी है.

दोनों पक्षों ने पुलिस को दी तहरीरः वहीं, गुरुवार की रात दूल्हे के परिवार ने वजीरगंज थाने में गमुमशुदगी की तहरीर दी है. इंस्पेक्टर वजीरगंज दिनेश चंद्र ने बताया कि अक्षय कुमार शर्मा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है. पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. दुल्हन के पिता की तरफ से भी चिनहट थाने में तहरीर दी गई है. दूल्हे के माता-पिता और शादी कराने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.

लखनऊः राजधानी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. चिनहट में एक दुल्हन हाथों में मेहंदी लगाए दूल्हे का इंतजार कर रही थी. लेकिन ऐन मौके पर दूल्हा फ़रार हो गया. दूल्हे के पिता ने फोन पर लड़की पक्ष को जानकारी देते हुए फोन स्विच ऑफ कर लिया. यह खबर सुनते ही दुल्हन और उसके पिता बेहोश होकर गिर गए. वहीं, बारात न आने से लड़की वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. दोनो पक्षों ने थाने में तहरीर दी है.

एक साल पहले तय हुई थी शादीः जानकारी के मुताबिक, चिनहट निवासी चुन्नीलाल शर्मा की बेटी रिचा की शादी वजीरगंज में गोपाल शर्मा के बेटे अक्षय से 1 साल पहले तय हुई थी. शादी के लिए चुन्नीलाल ने 28 नवंबर को कमता में एक गेस्ट हाउस बुक किया था. 28 नवंबर यानी गुरुवार को गेस्ट हाउस में रिश्तेदार और सगे संबंधी पहुंच गए थे. 5 बजे बारात पहुंचनी थी. इससे कुछ घंटे पहले दूल्हे के पिता रामगोपाल ने चुन्नीलाल को फोन कर बताया कि उनका बेटा कहीं चला गया है अब हम बारात लेकर नहीं आ पाएंगे. यह सुनकर दुल्हन पक्ष के लोग सकते में आ गए. उन्होंने दोबारा पूछा बेटा नहीं मिल रहा है, आखिर बात क्या है पूरी जानकारी दीजिए. इस पर दूल्हे के पिता ने कहा, भाई साहब हम झूठ नहीं बोल रहे हैं. लड़के ढूंढ रहे हैं लेकिन नहीं मिल रहा है. इतना कहते ही गोपाल शर्मा ने फोन काट दिया और फोन स्विच ऑफ कर लिया. वहीं, बरात न आने की खबर मिलते ही लड़की के पिता बेहोश होकर गिर गए. पूरे घर में उदासी से छा गई.

मोहल्ले में हुई बेइज्जती, बेटी को चाहिए न्यायः वहीं, लड़की का कहना है कि हम लोगों ने 500 लोगों के लिए भोजन तैयार किया था. शादी की पूरी तैयारी थी. बारात नहीं आई, जिसे पूरे मोहल्ले में हमारी बेइज्जती हुई है. मेरी बेटी के साथ अन्याय हुआ है, हमें न्याय चाहिए. दुल्हन के पिता ने बताया कि बारातियों के स्वागत के लिए पंडाल सजा था. अचानक ऐसा क्या हुआ कि दूल्हा ही गायब हो गया. शादी की मध्यस्थता कर रहे लाल बहादुर शर्मा ने यह पूरा खेल रचा है. थाने में लड़के पक्ष के खिलाफ तहरीर दी है.

दोनों पक्षों ने पुलिस को दी तहरीरः वहीं, गुरुवार की रात दूल्हे के परिवार ने वजीरगंज थाने में गमुमशुदगी की तहरीर दी है. इंस्पेक्टर वजीरगंज दिनेश चंद्र ने बताया कि अक्षय कुमार शर्मा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है. पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. दुल्हन के पिता की तरफ से भी चिनहट थाने में तहरीर दी गई है. दूल्हे के माता-पिता और शादी कराने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें-स्वर्गवासी दादा की इच्छा पूरी करने के लिए इंजीनियर पोता हेलीकॉप्टर से लाया बहू, दुल्हन बोली- सोचा न था ऐसी विदाई होगी

Last Updated : Nov 29, 2024, 9:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.