ETV Bharat / state

फतेहाबाद प्रशासन पर देवेंद्र बबली के गंभीर आरोप, बोले- 'कुछ लोग अधिकारियों पर बना रहे दबाव', डॉ. कमल गुप्ता ने दिया ये जवाब - MLA Devendra Babli Allegation

MLA Devendra Babli Allegation: देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि मनरेगा के तहत पूरे जिले में पेमेंट आ चुकी है, लेकिन टोहाना की पेमेंट जिला प्रशासन द्वारा नहीं की जा रही. जिसके चलते उन्हें परेशानी हो रही है, उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को साफ तौर पर कहा कि उनकी पेमेंट दे दी जाए. उनके साथ भेदभाव ना किया जाए. नहीं तो वह धरने का सहारा भी ले सकते हैं. खबर में जानें देवेंद्र बबली के सवाल पर डॉ. कमल गुप्ता ने क्या कहा.

MLA Devendra Babli Allegation
MLA Devendra Babli Allegation (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 2, 2024, 9:41 AM IST

फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद में जिला लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की बैठक हुई. बैठक में अधिकारियों की गैर मौजूदगी को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता भड़क गए. वहीं, डीसी ने बैठक में गैर हाजिर रहने वाले अधिकारियों की गैर हाजिरी लगाने के आदेश दिए हैं. बैठक में कुल 11 मामलों में से 7 मामलों का निपटारा किया गया. बैठक में पहुंचे टोहाना के विधायक और पूर्व पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने भेदभाव के आरोप लगाए.

देवेंद्र बबली ने प्रशासन पर लगाए आरोप: बैठक में देवेंद्र बबली भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत पूरे जिले में पेमेंट आ चुकी है. लेकिन टोहाना की पेमेंट जिला प्रशासन द्वारा नहीं की जा रही. जिसके चलते उन्हें परेशानी हो रही है. देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि इस संबंध में फतेहाबाद के डीसी से कई बार बातचीत कर चुके हैं. लेकिन केवल आश्वासन मिल रहा है. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को साफ तौर पर कहा कि उनकी पेमेंट दे दी जाए. उनके साथ भेदभाव न किया जाए. नहीं तो वह धरना प्रदर्शन करेंगे.

डॉ. कमल गुप्ता ने दिया जवाब: बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में देवेंद्र बबली ने कहा कि कुछ लोग इस तरह की हरकतें कर रहे हैं. उनकी पेमेंट को रोका गया है. अधिकारियों को धमकाया जा रहा है. कुछ लोग अधिकारियों पर नाजायज दबाव बना रहे हैं, जिसे वह कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे. वहीं, डॉक्टर कमल गुप्ता ने देवेंद्र बबली के सवाल पर कहा कि दर्द तो जाहिर करने के लिए ही होता है.

फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद में जिला लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की बैठक हुई. बैठक में अधिकारियों की गैर मौजूदगी को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता भड़क गए. वहीं, डीसी ने बैठक में गैर हाजिर रहने वाले अधिकारियों की गैर हाजिरी लगाने के आदेश दिए हैं. बैठक में कुल 11 मामलों में से 7 मामलों का निपटारा किया गया. बैठक में पहुंचे टोहाना के विधायक और पूर्व पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने भेदभाव के आरोप लगाए.

देवेंद्र बबली ने प्रशासन पर लगाए आरोप: बैठक में देवेंद्र बबली भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत पूरे जिले में पेमेंट आ चुकी है. लेकिन टोहाना की पेमेंट जिला प्रशासन द्वारा नहीं की जा रही. जिसके चलते उन्हें परेशानी हो रही है. देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि इस संबंध में फतेहाबाद के डीसी से कई बार बातचीत कर चुके हैं. लेकिन केवल आश्वासन मिल रहा है. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को साफ तौर पर कहा कि उनकी पेमेंट दे दी जाए. उनके साथ भेदभाव न किया जाए. नहीं तो वह धरना प्रदर्शन करेंगे.

डॉ. कमल गुप्ता ने दिया जवाब: बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में देवेंद्र बबली ने कहा कि कुछ लोग इस तरह की हरकतें कर रहे हैं. उनकी पेमेंट को रोका गया है. अधिकारियों को धमकाया जा रहा है. कुछ लोग अधिकारियों पर नाजायज दबाव बना रहे हैं, जिसे वह कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे. वहीं, डॉक्टर कमल गुप्ता ने देवेंद्र बबली के सवाल पर कहा कि दर्द तो जाहिर करने के लिए ही होता है.

ये भी पढ़ें: कुमारी सैलजा और देवेंद्र बबली की मुलाकात, जेजेपी विधायक ने दिए कांग्रेस में जाने के संकेत, एमपी ने गुटबाजी पर दी प्रतिक्रिया - Kumari Selja Met Devendra Babli

ये भी पढ़ें: हरियाणा सरपंच एसोसिएशन विधानसभा चुनाव में BJP और देवेंद्र बबली का करेगा विरोध, कांग्रेस को समर्थन का ऐलान - Haryana Sarpanch Association

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.