नई दिल्ली/नोएडा : एनसीआर में 45 डिग्री से अधिक तापमान होने के चलते लोग गर्मी से त्राहिमाम कर रहे हैं. खासकर सड़कों पर दोपहर के समय निकलने वालं लोगों को बहुत परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. ऐसे लोगों को रेड लाइट पर रुकने के दौरान लंबे समय तक सूर्य की किरणों का सामना न करना पड़े, नोएडा यातायात विभाग द्वारा एक अच्छी पहल की गई है. ट्रैफिक विभाग द्वारा महत्वपूर्ण चौराहों पर ज़ेबरा क्रॉसिंग के पास ग्रीन चादर लगाया गया है.
ये भी पढ़ें: नोएडा में 45 दिन तक बंद किया गया एलिवेटेड रोड, परेशानी से बचने के लिए फॉलो करें ये रूट
सोमवार को गौतम बुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस ने एक अभियान चलाया है, जिसके अंतर्गत ऐसे चौराहों जहां पर दुपहियां वाहनों की संख्या बहुत अधिक है और रेड लाइट पर बहुत देर तक रुकना पड़ता है. ट्रैफिक दबाव के कारण उनको भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए चौराहों व रेड लाइट के पास ग्रीन नेट की व्यवस्था की जा रही है.
जिससे रेड लाइट पर यातायात ठहराव के दौरान यातायात पुलिसकर्मी व आमजन सीधी धूप के संपर्क में आने से बचे रहें. उनके स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव न पडे़. गौतम बुद्ध नगर यातायात पुलिस द्वारा NSEZ चौराहे के पास इस प्रकार का ग्रीन नेट लगवाया गया है. साथ ही शीघ्र ही अन्य महत्वपूर्ण व भीड़भाड़ वाले चौराहों पर इस तरह का ग्रीन नेट लगवाया जायेगा.
इस बारे में डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव का कहना है कि चौराहों पर ट्रैफिककर्मियों और आम पब्लिक का ठहराव रहता है. रेड लाइट होने पर दो पहिया वाहन सवार तेज गर्मी में लंबे समय तक एक ही स्थान पर खड़े रहते हैं. जिसके चलते उनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. इसको देखते हुए यह अभियान चलाया जा रहा है. महत्वपूर्ण रेड लाइट के चौराहों पर टेंट और ग्रीन चादर लगाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Noida pollution: नोएडा में प्रदूषण को लेकर ट्रैफिक विभाग सतर्क, 15 दिन के विशेष अभियान से कंट्रोल करने की कोशिश