नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: बिसरख थाना क्षेत्र में एक कांस्टेबल ने बुधवार सुबह आत्महत्या कर ली. अधिकारियों ने बताया कि हेड कांस्टेबल ने अपनी महिला मित्र के घर सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मारने के बाद दम तोड़ दिया. कांस्टेबल का नाम कुलदीप है, जो ललितपुर में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे. उन्होंने गोली क्यों मारी या किसी ने मारी? इसकी जानकारी अभी नहीं हो पाई है. मौके से किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है.
जानकारी के अनुसार, कुलदीप अपनी एक महिला मित्र के घर आए थे. घटना की जानकारी कांस्टेबल की महिला मित्र ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कांस्टेबल के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सभी पहलुओं को ध्यान में रखते पुलिस मामले की जांच कर रही है.
गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, एक महिला द्वारा थाना बिसरख में सूचना दी गई थी कि ललितपुर में नियुक्त कांस्टेबल कुलदीप जो उनके परिचित थे. वह मंगलवार को ललितपुर से दोपहर 3 बजे आकर रात्रि में महिला के आवास पर रुके थे. कुलदीप ने आज महिला के आवास में कमरा बंद कर अपनी सरकारी पिस्टल से सर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली गई. कांस्टेबल के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. अन्य अग्रिम आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.