ETV Bharat / state

Delhi: ATM लूटने वाले बदमाश को ग्रेटर नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा में एटीएम चोरी के प्रयास में एक आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस, उसकी मोटरसाइकिल बरामद की.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 2 hours ago

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में ‘एक्सिस’ और ‘एचडीएफसी’ बैंकों के एटीएम को तोड़ने के प्रयास में एक आरोपी को मंगलवार को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. घटना 21 अक्टूबर को देवला गांव में हुई थी, जब सुनील नामक आरोपी ने एटीएम तोड़ने का प्रयास किया था.

पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी के अनुसार, सूरजपुर पुलिस थाने की एक टीम ने मेट्रो डिपो गोल चक्कर के पास वाहनों की जांच कर रही थी. इसी दौरान उन्होंने एक मोटरसाइकिल पर सवार सुनील को आते हुए देखा और उसे रुकने का इशारा किया. लेकिन सुनील ने रुकने के बजाय भागने का प्रयास किया.

पुलिस ने तुरंत उसे घेर लिया. सुनील ने पुलिस टीम पर गोली चलाकर स्वयं को बचाने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. मुठभेड़ के दौरान एक गोली सुनील के पैर में लग गई, जिससे वह घायल हो गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

ATM लूटने वाले बदमाश को ग्रेटर नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार (ETV Bharat)

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की, जिसमें उसने स्वीकार किया कि वह एटीएम तोड़कर पैसे चुराने की योजना बना रहा था. पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और उसकी पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की है.

यह भी पढ़ें- Delhi: कापसहेड़ा पुलिस ने 72 घंटे में 62 लाख रुपये की डकैती का मामला सुलझाया

इस मामले में सूरजपुर पुलिस ने पहले से ही मामला दर्ज कर रखा है. इसके अलावा थाना ईकोटेक तीन में भी एक लूट का मामला उसके खिलाफ दर्ज है. पुलिस अब इस आरोपी के अन्य आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है और उसकी गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने का प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली में 13 साल बाद हुआ ब्लास्ट, NIA, NSG, Anti-Terror Agency और दिल्ली पुलिस अलर्ट पर

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में ‘एक्सिस’ और ‘एचडीएफसी’ बैंकों के एटीएम को तोड़ने के प्रयास में एक आरोपी को मंगलवार को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. घटना 21 अक्टूबर को देवला गांव में हुई थी, जब सुनील नामक आरोपी ने एटीएम तोड़ने का प्रयास किया था.

पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी के अनुसार, सूरजपुर पुलिस थाने की एक टीम ने मेट्रो डिपो गोल चक्कर के पास वाहनों की जांच कर रही थी. इसी दौरान उन्होंने एक मोटरसाइकिल पर सवार सुनील को आते हुए देखा और उसे रुकने का इशारा किया. लेकिन सुनील ने रुकने के बजाय भागने का प्रयास किया.

पुलिस ने तुरंत उसे घेर लिया. सुनील ने पुलिस टीम पर गोली चलाकर स्वयं को बचाने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. मुठभेड़ के दौरान एक गोली सुनील के पैर में लग गई, जिससे वह घायल हो गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

ATM लूटने वाले बदमाश को ग्रेटर नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार (ETV Bharat)

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की, जिसमें उसने स्वीकार किया कि वह एटीएम तोड़कर पैसे चुराने की योजना बना रहा था. पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और उसकी पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की है.

यह भी पढ़ें- Delhi: कापसहेड़ा पुलिस ने 72 घंटे में 62 लाख रुपये की डकैती का मामला सुलझाया

इस मामले में सूरजपुर पुलिस ने पहले से ही मामला दर्ज कर रखा है. इसके अलावा थाना ईकोटेक तीन में भी एक लूट का मामला उसके खिलाफ दर्ज है. पुलिस अब इस आरोपी के अन्य आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है और उसकी गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने का प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली में 13 साल बाद हुआ ब्लास्ट, NIA, NSG, Anti-Terror Agency और दिल्ली पुलिस अलर्ट पर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.