नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा की कासना कोतवाली के पास मंगलवार की शाम ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है. ट्रांसफार्मर में आग लगे के बाद वह तेजी से फैलते हुए कासना थाने के ऑफिस तक फैल गई. आग ने कोतवाली थाना प्रभारी के कार्यालय को आगोश में ले लिया. थाने में खड़े दुपहिया और कई चार पहिया वाहन भी आग की चपेट में आकर जल गए.
ये भी पढ़ें: इंडस्ट्रियल एरिया में आग की घटनाओं को रोकने के लिए जानिए फायर एक्सपर्ट के सुझाव ?
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि मंगलवार शाम थाना कासना व प्रभारी के कार्यालय में रखे फर्नीचर और दस्तावेज में आग लग गई. आग की सूचना फायर ब्रिगेड और वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर विभाग की कई गाड़ियों ने घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग की चपेट में आ जाने से थाना परिसर में खड़ी लगभग 70 से 80 बाइक के साथ 5 से 6 चार पहिया वाहन भी जल गए. गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है.
इससे पहले भी ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बंबू रेस्टोरेंट में भीषण आग लगी थी. उस आग में भी रेस्टोरेंट का सारा सामान जलकर राख हो गया था. इसके साथ ही कुछ दिनों पहले गौर सिटी के एक फ्लैट में भी भीषण आग लगी थी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के मुंडका इलाके में एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करीब 26 फायर टेंडर मौके पर मौजूद