जयपुर. सावन के महीने की शुरुआत के साथ ही छोटी काशी के शिवालयों में भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिल रही है. शिव भक्तों में भगवान को जल अर्पित करने की होड़ मची हुई है. हालांकि इस बार देवस्थान विभाग की ओर से कराए जाने वाले रुद्राभिषेक अनुष्ठान फीके पड़ गए हैं. इस बार न तो इन आयोजनों की जानकारी सार्वजनिक की गई और तो और जो आयोजन हो रहे हैं, उनके लिए भी बजट भी घटा दिया है. जिस पर अब पूर्व मंत्री ने भी सवाल उठाए हैं. हालांकि जयपुर में इस कमी को ग्रेटर निगम दूर करेगा.
बीते सावन पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार का सॉफ्ट हिंदुत्व चेहरा नजर आया था. प्रदेश के 44 प्रमुख शिव मंदिरों में देवस्थान विभाग की ओर से रुद्राभिषेक कराया गया था, जिसमें जयपुर के प्रतापेश्वर, आमेर के रामेश्वर और झारखंड महादेव मंदिर भी शामिल थे. इसके अलावा राजस्थान देवस्थान विभाग के अंतर्गत आने वाले दूसरे राज्यों के शिव मंदिरों में भी रुद्राभिषेक किया गया था. हालांकि वर्तमान बीजेपी सरकार ने भी इसे अडॉप्ट किया और करीब 40 मंदिरों में रुद्राभिषेक अनुष्ठान कर रहा है, लेकिन शिवालयों में अनुष्ठान की राशि महज 21000 स्वीकृत की गई है. जबकि पूर्ववर्ती सरकार में ये राशि 31000 या इससे अधिक हुआ करती थी.
इसे भी पढ़ें : 72 साल बाद सोमवार से हुई सावन की शुरुआत, भोले की भक्ति में डूबा प्रदेश... शिवालयों में उमड़ी भीड़ - Sawan 2024
शकुंतला रावत ने उठाए सवाल : इस पर पूर्व मंत्री शकुंतला रावत ने भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि सावन के महीने में उन्होंने सहस्त्रधारा रुद्राभिषेक जैसे आयोजन कराए. जो न सिर्फ राजस्थान के बल्कि राजस्थान के बाहर देवस्थान विभाग के अंतर्गत आने वाले शिवालयों में भी कराए गए, लेकिन वर्तमान बीजेपी सरकार ने किसी भी त्यौहार को लेकर मंदिरों में ना तो कोई व्यवस्था की. यहां तक की अनुष्ठान राशि को भी घटा दिया. ये सिर्फ बातें करते हैं. काम करते तो जोर-शोर से सावन के कार्यक्रम करते.
ग्रेटर नगर निगम ने कमर कसी : हालांकि इस बार जयपुर में सावन महीने को देखते हुए ग्रेटर नगर निगम ने कमर जरूर कसी है. ग्रेटर निगम महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने सावन महीने में उनके क्षेत्राधिकार में स्थित सभी शिव मंदिरों में और उनके आस-पास विशेष सफाई करवाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही बताया कि सावन महीना पवित्र महीना है. जिसमें काफी संख्या में शिव भक्त शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना करते हैं. इसलिए सभी शिव मंदिरों में रंगोली, साफ-सफाई की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं. साथ ही वर्षाऋतु को ध्यान में रखते हुए फोगिंग करवाने और प्रमुख शिव मंदिरों में अस्थाई रोशनी व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि देवस्थान विभाग की ओर से कहीं रुद्राभिषेक कहीं सहस्त्र घट हो रहे हैं. इसी क्रम में जयपुर ग्रेटर निगम हर सोमवार को छोटी काशी के प्रमुख शिवालयों पर रुद्राभिषेक का कार्यक्रम करेगा.