ETV Bharat / state

संपत्ति के विवाद में युवक ने दादा को ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला, आरोपी की तलाश में जुटीं पुलिस की टीमें - Grandfather murdered in Aligarh - GRANDFATHER MURDERED IN ALIGARH

अलीगढ़ में संपत्ति के लिए अपना ही खून जान का दुश्मन बन गया. यहां दादा की पोते ने ही ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी.

ि्
ि्
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 17, 2024, 3:16 PM IST

अलीगढ़ : जिले के थाना खैर इलाके के गांव मदनपुर में मंगलवार को संपत्ति के विवाद में युवक ने अपने ही दादा को ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला. हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं.

साहब सिंह (90) के दो पुत्र हैं. उन्होंने अपने दोनों बेटों के हिस्से की जमीन उनके नाम कर दी. 5 बीघा जमीन साहब सिंह ने अपने नाम रखी थी. आरोप है कि इसी जमीन पर उनका पोता रुपेश (35) कब्जा करना चाहता था. मंगलवार देर शाम को आरोपी ने दादा साहब सिंह से जमीन उसके नाम करने की बात कही. साहब सिंह ने इसका विरोध किया. दादा का विरोध करना रुपेश को नागवार गुजरा. आरोप है कि रुपेश ने अपने दादा साहब सिंह की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया है.

घटना के बारे में खैर सीओ राजीव द्विवेदी ने बताया कि पारिवारिक विवाद में अपने बाबा के पर युवक ने खेत में ट्रैक्टर चढ़ा दिया. पुलिस पहुंची तो देखा कि घायल बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी. आवश्यक कार्यवाही करते हुए परिजनों को सूचना दी गई. परिजनों से तहरीर प्राप्त कर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. टीम गठित कर दी गई है. जल्दी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

अलीगढ़ : जिले के थाना खैर इलाके के गांव मदनपुर में मंगलवार को संपत्ति के विवाद में युवक ने अपने ही दादा को ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला. हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं.

साहब सिंह (90) के दो पुत्र हैं. उन्होंने अपने दोनों बेटों के हिस्से की जमीन उनके नाम कर दी. 5 बीघा जमीन साहब सिंह ने अपने नाम रखी थी. आरोप है कि इसी जमीन पर उनका पोता रुपेश (35) कब्जा करना चाहता था. मंगलवार देर शाम को आरोपी ने दादा साहब सिंह से जमीन उसके नाम करने की बात कही. साहब सिंह ने इसका विरोध किया. दादा का विरोध करना रुपेश को नागवार गुजरा. आरोप है कि रुपेश ने अपने दादा साहब सिंह की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया है.

घटना के बारे में खैर सीओ राजीव द्विवेदी ने बताया कि पारिवारिक विवाद में अपने बाबा के पर युवक ने खेत में ट्रैक्टर चढ़ा दिया. पुलिस पहुंची तो देखा कि घायल बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी. आवश्यक कार्यवाही करते हुए परिजनों को सूचना दी गई. परिजनों से तहरीर प्राप्त कर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. टीम गठित कर दी गई है. जल्दी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : Watch:टॉफी लेने जा रही बच्ची पर आवारा कुत्तों के झुंड ने किया हमला - Stray Dogs Attack

यह भी पढ़ें : AMU के सेक्शन ऑफीसर की पत्नी से लूट, बदमाश ज्वैलरी से भरा बैग लेकर फरार - Robbery Of Jewelery

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.