भिलाई- नवरात्र में दुर्गा पूजा के साथ-साथ गरबा का भी विशेष महत्व माना जाता है. महिलाएं मां भवानी को खुश करने के लिए एक ओर जहां गरबा नृत्य करती हैं.तो वहीं तीन तालियां बजाकर ब्रह्मा, विष्णु और महेश को भी रिझाती हैं. डांडिया और मंजीरे की धुन एक खुशनुमा माहौल बनाती है. इस कड़ी में भिलाई के सेक्टर 8 स्थित स्टील क्लब में डांडिया का भव्य आयोजन किया गया. इसमें मुंबई के मशहूर सिंगर लीक तरार ने गीतों की प्रस्तुति दी.
ग्रुप्स को मिलेगा सम्मान : भिलाई के सेक्टर 8 स्थित स्टील क्लब में डांडिया का भव्य आयोजन किया गया है. इसमें दुर्ग जिले के सैकड़ों महिलाओं युवतियों और बच्चों ने सामूहिक रूप से एक साथ नृत्य किया. कभी छतरी नृत्य तो कभी डांडिया के साथ जमकर थिरके. इस दौरान सबसे अच्छी परफॉर्मेंस देने वाले ग्रुप को सम्मानित भी किया गया. शारदीय नवरात्र का आध्यात्मिक दृष्टि से विशेष महत्व माना जाता है.
दो दिनों तक चलेगा गरबा : कामाख्या इवेंट्स के ऑनर रोजलीन ने बताया कि कामाख्या इवेंट्स के द्वारा पहली बार सेक्टर 8 स्टील क्लब में दो दिवसीय भव्य गरबा का आयोजन किया गया. इस आयोजन में जितने भी प्रतिभागी बेस्ट गरबा करेंगे. उन्हें उपहार दिया जाएगा.इस आयोजन में मुंबई से मशहूर सिंगर लकी तरार, सेलिब्रिटी कंचन गुप्ता और संगीता विंटेज से संगीता शाह उपस्थित हुई.
दुर्ग जिले में हर दुर्गा पंडाल में गरबा का आयोजन किया जाता है.लेकिन हमारे द्वारा पहली बार गरबा का आयोजन किया जा रहा है.यह गरबा आयोजन सभी आयोजन से अलग है. क्योंकि इस आयोजन में आने वाले हर किसी प्रतिभागियों को इनाम स्वरूप कुछ ना कुछ गिफ्ट मिलेगा- रोजलीन, कामाख्या इवेंट्स
इस दौरान मुंबई के मशहूर सिंगर लकी तरार ने कहा कि महिला शक्ति ने गरबा कार्यक्रम किया है. इस गरबा कार्यक्रम में पहुंचकर गर्व महसूस कर रहा हूं. इस गरबा महोत्सव में जीतने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा.
भिलाई आकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. क्योंकि यहां पर हर समाज के लोग रहते हैं. इनकी अलग-अलग रीति-रिवाज से बहुत कुछ सीखने को मिलता है- लकी तरार,सिंगर
वहीं संगीता शाह बताया कि भव्य गरबा आयोजन के लिए कामाख्या इवेंट्स रोजलीन को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. इतने कम समय में इतना बड़ा इवेंट करना कोई मामूली बात नहीं, इस गरबा महोत्सव में सभी प्रतिभागियों को इनाम भी दिया जाएगा एक अनोखा पहल है.
आपको बता दें कि ऐसी मान्यता है कि 9 दिन तक पूरे विधि विधान से जो भी मां शक्ति की पूजा अर्चना करता है. उसकी मनोकामना पूर्ण होती है. यही वजह है कि नवरात्र के दौरान गरबा नृत्य के माध्यम से महिलाएं और युवतियां मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए डांडिया खेलती हैं. धर्म विशेषज्ञों और ज्योतिष आचार्य की माने तो नवरात्र के 9 दिनों में दुर्गा पूजा कर जो शक्ति अर्जित की जाती है. वह पूरे साल भर जीवित रहता है.