भिलाई: खुर्सीपार में 19 नवंबर, सुपेला और वैशाली नगर में 8 दिसंबर को हुए चेन स्नेचिंग की घटना पर पुलिस टीम लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी. पुलिस को सूचना मिली कि हाउसिंग बोर्ड जामुल निवासी महिला डिंपल चोरी का चेन बेचने की फिराक में है. पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ शुरू की.
जबलपुर से मास्टरमाइंड गिरफ्तार : दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि महिला ने पूछताछ में बताया कि जबलपुर के रहने वाले निर्मल सिंह उर्फ करिया उर्फ रॉकी हाउसिंग बोर्ड निवासी ने सोने का चेन चोरी किया और उसे रखने के लिए दिया. इसके बाद पुलिस ने निर्मल सिंह की तलाश शुरू की, जो जबलपुर में मिला. पुलिस आरोपी निर्मल सिंह को पकड़कर भिलाई लेकर पहुंची और उससे पूछताछ की.
दो महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से से 2 लाख 80 हजार के सोने के जेवर बरामद किया है. एक फरार आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है : जितेन्द्र शुक्ला, एसपी, दुर्ग
ऐसे दिया चेन स्नेचिंग को अंजाम : आरोपी निर्मल ने बताया कि उसने अपने साथी दीप सिंह उर्फ दीपक के साथ मिलकर 19 नवंबर को थाना खुर्सीपार क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया था. बिना नंबर की बाइक के जरिए घर के सामने झाडू लगा रही महिला के गले से दोनों ने मंगल सूत्र छीना, जिसे डिंपल नाम की महिला के पास रखवाया था. उसके बाद 8 दिसंबर को भी निर्मल ने दीपक के साथ वैशाली नगर दिगंबर जैन मंदिर के पास पैदल चल रही महिला के गले से सोने का चेन छीना. स्मृति नगर कोहका में एक फूल तोड़ रही महिला के गले से भी मंगलसूत्र छीन कर फरार हुए थे.
2 महिला सहित 3 गिरफ्तार : दुर्ग पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 2 लाख 80 हजार के सोने के जेवर बरामद किए हैं. वहीं, पुलिस एक अन्य फरार आरोपी दीपक की तलाश कर रही है.