ETV Bharat / state

रामनवमी पर कानपुर के इस्कॉन मंदिर में प्रभु राम के बाल स्वरूप का भव्य अभिषेक, जमकर आतिशबाजी - Kanpur ISKCON Temple Ram Navami - KANPUR ISKCON TEMPLE RAM NAVAMI

रामनवमी पर पूरे देश में कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. अयोध्या राम मंदिर नें सूर्य की किरणों ने रामलला का तिलक किया. इसी कड़ी में कानपुर के इस्कॉन मंदिर में भी कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

े्
पिे्प
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 18, 2024, 8:07 AM IST

KANPUR ISKCON TEMPLE RAM NAVAM

कानपुर : पूरे देश में रामनवमी की गजब धूम देखने को मिली. इसी क्रम में इस बार रामलला का जन्मोत्सव कानपुर के भव्य इस्कॉन मंदिर में शानदार तरीके से मनाया गया. मंदिर प्रांगण में सुबह से हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रभु श्रीराम के बाल स्वरूप के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया.

Kanpur ISKCON Temple Ram Navami
Kanpur ISKCON Temple Ram Navami
Kanpur ISKCON Temple Ram Navami
Kanpur ISKCON Temple Ram Navami

कानपुर के मैनावती मार्ग स्थित इस्कॉन मंदिर में रामलला के जन्मोत्सव पर बुधवार सुबह से ही तैयारी शुरू कर दी गई थी. सबसे पहले प्रभु श्रीराम का, लक्ष्मण जी और हनुमान जी का चांदी के कलशों से जल से अभिषेक किया गया. इसके बाद रंग-बिरंगे फूलों से उनका अभिषेक कर उनकी पूजा-अर्चना की गई. इसके साथ ही गोविंद प्रभु ने रामचंद्र के आध्यात्मिक गुणों का वर्णन किया.

Kanpur ISKCON Temple Ram Navami
Kanpur ISKCON Temple Ram Navami
Kanpur ISKCON Temple Ram Navami
Kanpur ISKCON Temple Ram Navami

मंदिर को फूलों और रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया. प्रभु राम के स्वागत में मंदिर प्रांगण में 108 विशिष्ट प्रकार की रंगोलिया भी बनाई गईं. इसमें जय श्री राम की भव्य रंगोली भी बनाई गई. देर शाम मंदिर प्रांगण में रामलीला का मंचन एवं रामायण नृत्य भी बच्चों के द्वारा प्रदर्शित किया गया.

Kanpur ISKCON Temple Ram Navami
Kanpur ISKCON Temple Ram Navami
Kanpur ISKCON Temple Ram Navami
Kanpur ISKCON Temple Ram Navami

बच्चों के नृत्य ने सभी भक्तों का मन मोह लिया. इस बीच जैसे ही हजारों की संख्या में मंदिर में दीप प्रज्वलित किए गए तो कुछ समय के लिए मंदिर में अयोध्या की एक छोटी सी झलक भी दिखाई दी. मंदिर में जमकर आतिशबाजी भी की गई.

इस्कॉन मंदिर में प्रभु श्री राम की पूजा-अर्चना करने के बाद हजारों की संख्या में मौजूद भक्त हरे रामा हरे कृष्णा की धुन पर झूमते हुए भी नजर आए. प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव पर मंदिर प्रंगरण में मौजूद सभी भक्त पूरी तरह से भक्ति में लीन नजर आए. वही, मंदिर में मौजूद सभी भक्तों को इस आनंदमय कार्यक्रम के भव्य आयोजन के बाद प्रसाद भी वितरित किया गया.

यह भी पढ़ें : 'भए प्रगट कृपाला!' कंगना रनौत-अजय देवगन समेत इन सितारों ने राम लला सूर्य तिलक पर दी शुभकामनाएं

KANPUR ISKCON TEMPLE RAM NAVAM

कानपुर : पूरे देश में रामनवमी की गजब धूम देखने को मिली. इसी क्रम में इस बार रामलला का जन्मोत्सव कानपुर के भव्य इस्कॉन मंदिर में शानदार तरीके से मनाया गया. मंदिर प्रांगण में सुबह से हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रभु श्रीराम के बाल स्वरूप के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया.

Kanpur ISKCON Temple Ram Navami
Kanpur ISKCON Temple Ram Navami
Kanpur ISKCON Temple Ram Navami
Kanpur ISKCON Temple Ram Navami

कानपुर के मैनावती मार्ग स्थित इस्कॉन मंदिर में रामलला के जन्मोत्सव पर बुधवार सुबह से ही तैयारी शुरू कर दी गई थी. सबसे पहले प्रभु श्रीराम का, लक्ष्मण जी और हनुमान जी का चांदी के कलशों से जल से अभिषेक किया गया. इसके बाद रंग-बिरंगे फूलों से उनका अभिषेक कर उनकी पूजा-अर्चना की गई. इसके साथ ही गोविंद प्रभु ने रामचंद्र के आध्यात्मिक गुणों का वर्णन किया.

Kanpur ISKCON Temple Ram Navami
Kanpur ISKCON Temple Ram Navami
Kanpur ISKCON Temple Ram Navami
Kanpur ISKCON Temple Ram Navami

मंदिर को फूलों और रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया. प्रभु राम के स्वागत में मंदिर प्रांगण में 108 विशिष्ट प्रकार की रंगोलिया भी बनाई गईं. इसमें जय श्री राम की भव्य रंगोली भी बनाई गई. देर शाम मंदिर प्रांगण में रामलीला का मंचन एवं रामायण नृत्य भी बच्चों के द्वारा प्रदर्शित किया गया.

Kanpur ISKCON Temple Ram Navami
Kanpur ISKCON Temple Ram Navami
Kanpur ISKCON Temple Ram Navami
Kanpur ISKCON Temple Ram Navami

बच्चों के नृत्य ने सभी भक्तों का मन मोह लिया. इस बीच जैसे ही हजारों की संख्या में मंदिर में दीप प्रज्वलित किए गए तो कुछ समय के लिए मंदिर में अयोध्या की एक छोटी सी झलक भी दिखाई दी. मंदिर में जमकर आतिशबाजी भी की गई.

इस्कॉन मंदिर में प्रभु श्री राम की पूजा-अर्चना करने के बाद हजारों की संख्या में मौजूद भक्त हरे रामा हरे कृष्णा की धुन पर झूमते हुए भी नजर आए. प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव पर मंदिर प्रंगरण में मौजूद सभी भक्त पूरी तरह से भक्ति में लीन नजर आए. वही, मंदिर में मौजूद सभी भक्तों को इस आनंदमय कार्यक्रम के भव्य आयोजन के बाद प्रसाद भी वितरित किया गया.

यह भी पढ़ें : 'भए प्रगट कृपाला!' कंगना रनौत-अजय देवगन समेत इन सितारों ने राम लला सूर्य तिलक पर दी शुभकामनाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.