शिमला: हिमाचल की सुक्खू सरकार ने प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए जनरल प्रोविडेंट फंड (जीपीएफ) सहित अन्य समान फंड्स पर ब्याज दर घोषित कर दी है. इसको लेकर वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं. वित्त विभाग के प्रधान सचिव देवेश कुमार की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक 1 जुलाई 2024 से 30 सितंबर 2024 तक जीपीएफ पर ब्याज दर 7.1 फीसदी होगी.
GPF पर 7.1% दर से मिलेगा ब्याज
ऐसे में इस अवधि में इस तिमाही कर्मचारियों को जीपीएफ में जमा राशि पर 7.1 फीसदी दर से ब्याज मिलेगा. जिसे संबंधित कर्मचारियों तक जानकारी उपलब्ध कराने के लिए सरकारी गजट में प्रकाशित किया गया है. वहीं, प्रदेश सरकार ने भी प्रशासनिक अधिकारियों को सभी कर्मचारियों को जीपीएफ में ब्याज दर के बारे में सूचित करने के निर्देश जारी किए हैं. जिससे कर्मचारियों को अपनी बचत पर मिलने वाले ब्याज का पूर्वानुमान लगाने में सुविधा मिलेगी.
जीपीएफ ब्याज दरों में उतार-चढ़ाव
पिछले कुछ तिमाहियों से जीपीएफ पर यही ब्याज दर जारी है, लेकिन पिछले कुछ सालों में जीपीएफ की ब्याज दर में उतार-चढ़ाव भी देखने को मिला है. जिसके मुताबिक साल 2019 में जीपीएफ पर ब्याज दर 7.9 थी. इससे पहले वर्ष 2016-17 में यह ब्याज दर 8 फीसदी और वर्ष 2015-16 यही ब्याज दर 8.7 फीसदी थी. साल 2019 के बाद से जीपीएफ पर ब्याज दरों में गिरावट आई है. जो वर्तमान में 7.1 फीसदी तक पहुंच गई है. सरकारी कर्मचारियों के लिए जीपीएफ एक महत्वपूर्ण बचत योजना है. जिसमें कर्मचारियों को नियमित रूप से योगदान किया जाता है. जिसमें उन्हें ब्याज के रूप में अच्छा रिटर्न मिलता है, लेकिन राज्य की खराब वित्तीय स्थिति होने के साथ-साथ लगातार बढ़ती महंगाई और ब्याज दरों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. ऐसे में 7.1 फीसदी ब्याज दर कर्मचारियों के लिए एक राहत देने वाली हो सकती है.