ETV Bharat / state

हिमाचल में कर्मचारियों के लिए जीपीएफ पर ब्याज दर घोषित, इस तिमाही में इतनी रहेगी ब्याज दर, आदेश जारी - HP EMPLOYEE GPF INTEREST RATE

हिमाचल सरकार ने कर्मचारियों के लिए जनरल प्रोविडेंट फंड पर ब्याज की दर घोषित कर दी है. जिसके आदेश जारी कर दिए हैं.

GPF Interest Rates for employees Declared
हिमाचल में जीपीएफ पर ब्याज दर घोषित (File Photo)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 6, 2024, 1:57 PM IST

शिमला: हिमाचल की सुक्खू सरकार ने प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए जनरल प्रोविडेंट फंड (जीपीएफ) सहित अन्य समान फंड्स पर ब्याज दर घोषित कर दी है. इसको लेकर वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं. वित्त विभाग के प्रधान सचिव देवेश कुमार की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक 1 जुलाई 2024 से 30 सितंबर 2024 तक जीपीएफ पर ब्याज दर 7.1 फीसदी होगी.

GPF पर 7.1% दर से मिलेगा ब्याज

ऐसे में इस अवधि में इस तिमाही कर्मचारियों को जीपीएफ में जमा राशि पर 7.1 फीसदी दर से ब्याज मिलेगा. जिसे संबंधित कर्मचारियों तक जानकारी उपलब्ध कराने के लिए सरकारी गजट में प्रकाशित किया गया है. वहीं, प्रदेश सरकार ने भी प्रशासनिक अधिकारियों को सभी कर्मचारियों को जीपीएफ में ब्याज दर के बारे में सूचित करने के निर्देश जारी किए हैं. जिससे कर्मचारियों को अपनी बचत पर मिलने वाले ब्याज का पूर्वानुमान लगाने में सुविधा मिलेगी.

GPF Interest Rates for employees Declared
कर्मचारियों के लिए जीपीएफ पर ब्याज दर घोषित (ETV Bharat)

जीपीएफ ब्याज दरों में उतार-चढ़ाव

पिछले कुछ तिमाहियों से जीपीएफ पर यही ब्याज दर जारी है, लेकिन पिछले कुछ सालों में जीपीएफ की ब्याज दर में उतार-चढ़ाव भी देखने को मिला है. जिसके मुताबिक साल 2019 में जीपीएफ पर ब्याज दर 7.9 थी. इससे पहले वर्ष 2016-17 में यह ब्याज दर 8 फीसदी और वर्ष 2015-16 यही ब्याज दर 8.7 फीसदी थी. साल 2019 के बाद से जीपीएफ पर ब्याज दरों में गिरावट आई है. जो वर्तमान में 7.1 फीसदी तक पहुंच गई है. सरकारी कर्मचारियों के लिए जीपीएफ एक महत्वपूर्ण बचत योजना है. जिसमें कर्मचारियों को नियमित रूप से योगदान किया जाता है. जिसमें उन्हें ब्याज के रूप में अच्छा रिटर्न मिलता है, लेकिन राज्य की खराब वित्तीय स्थिति होने के साथ-साथ लगातार बढ़ती महंगाई और ब्याज दरों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. ऐसे में 7.1 फीसदी ब्याज दर कर्मचारियों के लिए एक राहत देने वाली हो सकती है.

ये भी पढ़ें: उद्घाटन के बाद 2 दिन में मंडी रोपवे ने कमाए 94 हजार, जानें लोकल और पर्टयकों के लिए कितना है किराया?

ये भी पढ़ें: सौ करोड़ के अटल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सुपर स्पेशियलिटी में OPD संचालन का मामला, हाईकोर्ट ने तलब किया शपथ पत्र

शिमला: हिमाचल की सुक्खू सरकार ने प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए जनरल प्रोविडेंट फंड (जीपीएफ) सहित अन्य समान फंड्स पर ब्याज दर घोषित कर दी है. इसको लेकर वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं. वित्त विभाग के प्रधान सचिव देवेश कुमार की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक 1 जुलाई 2024 से 30 सितंबर 2024 तक जीपीएफ पर ब्याज दर 7.1 फीसदी होगी.

GPF पर 7.1% दर से मिलेगा ब्याज

ऐसे में इस अवधि में इस तिमाही कर्मचारियों को जीपीएफ में जमा राशि पर 7.1 फीसदी दर से ब्याज मिलेगा. जिसे संबंधित कर्मचारियों तक जानकारी उपलब्ध कराने के लिए सरकारी गजट में प्रकाशित किया गया है. वहीं, प्रदेश सरकार ने भी प्रशासनिक अधिकारियों को सभी कर्मचारियों को जीपीएफ में ब्याज दर के बारे में सूचित करने के निर्देश जारी किए हैं. जिससे कर्मचारियों को अपनी बचत पर मिलने वाले ब्याज का पूर्वानुमान लगाने में सुविधा मिलेगी.

GPF Interest Rates for employees Declared
कर्मचारियों के लिए जीपीएफ पर ब्याज दर घोषित (ETV Bharat)

जीपीएफ ब्याज दरों में उतार-चढ़ाव

पिछले कुछ तिमाहियों से जीपीएफ पर यही ब्याज दर जारी है, लेकिन पिछले कुछ सालों में जीपीएफ की ब्याज दर में उतार-चढ़ाव भी देखने को मिला है. जिसके मुताबिक साल 2019 में जीपीएफ पर ब्याज दर 7.9 थी. इससे पहले वर्ष 2016-17 में यह ब्याज दर 8 फीसदी और वर्ष 2015-16 यही ब्याज दर 8.7 फीसदी थी. साल 2019 के बाद से जीपीएफ पर ब्याज दरों में गिरावट आई है. जो वर्तमान में 7.1 फीसदी तक पहुंच गई है. सरकारी कर्मचारियों के लिए जीपीएफ एक महत्वपूर्ण बचत योजना है. जिसमें कर्मचारियों को नियमित रूप से योगदान किया जाता है. जिसमें उन्हें ब्याज के रूप में अच्छा रिटर्न मिलता है, लेकिन राज्य की खराब वित्तीय स्थिति होने के साथ-साथ लगातार बढ़ती महंगाई और ब्याज दरों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. ऐसे में 7.1 फीसदी ब्याज दर कर्मचारियों के लिए एक राहत देने वाली हो सकती है.

ये भी पढ़ें: उद्घाटन के बाद 2 दिन में मंडी रोपवे ने कमाए 94 हजार, जानें लोकल और पर्टयकों के लिए कितना है किराया?

ये भी पढ़ें: सौ करोड़ के अटल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सुपर स्पेशियलिटी में OPD संचालन का मामला, हाईकोर्ट ने तलब किया शपथ पत्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.