जयपुर. लोकसभा चुनाव के रण में कांग्रेस को बढ़त से कांग्रेस के खेमे में जबरदस्त उत्साह है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि भाजपा को जनता ने नकार दिया है. राजस्थान में कांग्रेस भाजपा से ज्यादा सीट जीतेगी. देश में इंडिया अलायंस की सरकार बनेगी और नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे. उन्होंने कहा कि राजस्थान की सीटों पर परिणाम के बाद भाजपा नेताओं में टकराव भी बढ़ेगा. उन्होंने मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीना के इस्तीफा देने के दावे को लेकर कहा कि वो जो कहते हैं, उससे पीछे नहीं हटते हैं.
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में डोटासरा ने कहा कि अब तक के रुझानों से साफ है कि जनता ने भाजपा को नकार दिया है. राजस्थान में कांग्रेस को भाजपा से ज्यादा सीट मिलेंगी. उन्होंने यह भी दावा किया कि देश में इंडिया अलायंस की सरकार बनने जा रही है. परिणामों को लेकर कांग्रेस नेताओं ने और उन्होंने खुद ने जो दावे किए थे. उन पर आज जनता की मुहर लगती दिख रही है. डोटासरा ने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री नहीं बन रहे हैं.
मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीना के इस्तीफा देने के दावों पर डोटासरा ने कहा कि वैसे तो यह भाजपा का आपसी मामला है. लेकिन जितना वे करोड़ीलाल मीना को जानते हैं, वे अपनी कही हुई बात से पीछे नहीं हटते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की 7 में से एक भी सीट पर पर भाजपा हारती है, तो वे इस्तीफा देंगे. ऐसे में लगता नहीं कि वे अपनी कही बात से पीछे हटेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि अब भाजपा सरकार की पर्ची बदलेगी या नहीं. यह भाजपा को तय करना है.
मालवीय को लेकर कह दी बड़ी बात: बांसवाड़ा-डूंगरपुर से भाजपा प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीय को लेकर डोटासरा ने कहा कि जब मालवीय कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए थे, तब हमने कहा था कि मालवीय लोकसभा का चुनाव नहीं जीत पाएंगे. हमने वहां भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी को समर्थन दिया. नामांकन वापस नहीं लेने पर कांग्रेस प्रत्याशी पर कार्रवाई भी की. अब मालवीय पीछे चल रहे हैं. वे चुनाव नहीं जीत पाएंगे.
जिन्होंने मेहनत की मलाई भी वही खाएंगे: कांग्रेस छोड़कर गए नेताओं की घर वापसी के सवाल पर डोटासरा ने कहा कि जो छोड़कर गए हैं. उनके लिए अब पार्टी में कोई जगह नहीं है. उन्हें वापस क्यों लिया जाए. जिन्होंने पार्टी के लिए कठिन समय में मेहनत की है. उन्हें आगे बढ़ाया जाएगा. जिन्होंने पार्टी के लिए काम किया अब समय आने पर मलाई भी उन्हें ही मिलेगी. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी का यह प्रदर्शन किसी एक व्यक्ति की मेहनत का परिणाम नहीं है. इसके लिए सभी ने एकजुटता के साथ मेहनत की है.
चिर-परिचित अंदाज में कहा मोरिया बोल गए: गोविंद सिंह डोटासरा का एक बयान इन दिनों काफी चर्चा में है. भाजपा के प्रत्याशियों के लिए वे अमूमन मोरिया बुलाने की बात करते हैं. आज उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में कहा कि आज सच में मोरिया बोल गए हैं. उन्होंने मोबाइल में मोर की आवाज सुनाकर कहा, राजस्थान में कई सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के मोरिया बोल गए हैं.