ETV Bharat / state

इंग्लिश मीडियम स्कूलों पर सियासत: डोटासरा ने कहा बीजेपी और आरएसएस के लोगों को फायदा पहुंचाना चाह रही सरकार - DOTASRA QUESTIONS SCHOOL REVIEWS

अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की समीक्षा को लेकर गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश की भजनलाल सरकार पर हमला बोला है.

Govind Singh Dotasra
गोविंद सिंह डोटासरा (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 4, 2025, 4:54 PM IST

जयपुर: प्रदेश की भजनलाल सरकार ने कांग्रेस शासन में खोले गए इंग्लिश मीडियम स्कूल की समीक्षा के लिए उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा की अध्यक्षता में चार मंत्रियों की मंत्रिमंडलीय समिति का गठन किया है. कमेटी इन स्कूलों को लेकर समीक्षा रिपोर्ट सरकार को पेश करेगी. इंग्लिश मीडियम स्कूलों को लेकर बनाई गई समिति के विरोध में कांग्रेस उतर गई है. शनिवार को पीसीसी कार्यालय में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने स्कूलों की समीक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर 12 महीने बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को समीक्षा करने की जरूरत क्यों पड़ रही है? क्या 12 महीने तक सरकार सो रही थी.

डोटासरा ने साधा बीजेपी पर निशाना (ETV Bharat Jaipur)

उन्होंने कहा कि प्रदेश में 3737 इंग्लिश मीडियम स्कूल संचालित हो रहे हैं. जिनमें इस वर्ष 677371 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं. जिसमें बच्चियों की संख्या बच्चों से भी ज्यादा है और फ्री में इंग्लिश मीडियम की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस की जब सरकार थी तो हमने इंग्लिश मीडियम स्कूलों के लिए 45300 पद स्वीकृत किए थे और अलग से इंग्लिश मीडियम का कैडर बनाया था. हमने 10000 की नई भर्ती भी की थी और परीक्षा और इंटरव्यू लेकर अंग्रेजी स्कूलों में टीचर लगाए थे. लेकिन 12 महीने बीत जाने के बाद भी 17192 पद इन इंग्लिश मीडियम स्कूलों में रिक्त पड़े हैं. पिछले 12 महीनों में इन स्कूलों में सरकार ने एक भी भर्ती नहीं की. डोटासरा ने कहा कि सरकार नहीं चाहती कि किसान और गरीब के बच्चे अंग्रेजी सीखें.

पढ़ें: अंग्रेजी स्कूलों की समीक्षा के लिए बनाई कमेटी पर भड़के डोटासरा, कहा-सरकार की मंशा निजी स्कूलों को फायदा पहुंचाने की

एग्जाम लिया, लेकिन रिजल्ट जारी नहीं: बीजेपी सरकार की ओर से भर्ती परीक्षाओं पर निशाना साधते हुए भी डोटासरा ने कहा कि अंग्रेजी मीडियम स्कूलो में सरकार ने भर्तियों के लिए एग्जाम तो कराई, लेकिन 4 महीने बीत जाने के बाद भी रिजल्ट जारी नहीं कर पाई. बीजेपी के मन में खोट नजर आ रहा है. सरकार ने जिले के 10% बोनस अंक का प्रावधान डाल दिया जिससे यह भर्ती अटक जाए और लोग इस मामले को लेकर कोर्ट में चले गए. लेकिन कोर्ट ने इसे रिजेक्ट कर दिया और सरकार को परिणाम जारी करना पड़ा. लेकिन आज तक जॉइनिंग नहीं दी गई.

पढ़ें: अंग्रेजी मीडिया स्कूल को लेकर कांग्रेस ने खोला मोर्चा तो बीजेपी ने कहा-हमारी सरकार बेहतर लागू करेगी - BJP counterattack on Congress

बीजेपी और आरएसएस के लोगो को शामिल करना: डोटासरा ने कहा कि परिणाम जारी करने के बाद अब शिक्षा मंत्री कह रहे हैं कि जो लोग परीक्षा परिणाम में पास हो गए हैं, उनका इंटरव्यू लिया जाए. इस पर सवाल उठाते हुए डोटासरा ने कहा कि सरकार इंटरव्यू के माध्यम से सिर्फ बीजेपी और आरएसएस के लोगों को शामिल करना चाह रही है.

जयपुर: प्रदेश की भजनलाल सरकार ने कांग्रेस शासन में खोले गए इंग्लिश मीडियम स्कूल की समीक्षा के लिए उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा की अध्यक्षता में चार मंत्रियों की मंत्रिमंडलीय समिति का गठन किया है. कमेटी इन स्कूलों को लेकर समीक्षा रिपोर्ट सरकार को पेश करेगी. इंग्लिश मीडियम स्कूलों को लेकर बनाई गई समिति के विरोध में कांग्रेस उतर गई है. शनिवार को पीसीसी कार्यालय में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने स्कूलों की समीक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर 12 महीने बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को समीक्षा करने की जरूरत क्यों पड़ रही है? क्या 12 महीने तक सरकार सो रही थी.

डोटासरा ने साधा बीजेपी पर निशाना (ETV Bharat Jaipur)

उन्होंने कहा कि प्रदेश में 3737 इंग्लिश मीडियम स्कूल संचालित हो रहे हैं. जिनमें इस वर्ष 677371 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं. जिसमें बच्चियों की संख्या बच्चों से भी ज्यादा है और फ्री में इंग्लिश मीडियम की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस की जब सरकार थी तो हमने इंग्लिश मीडियम स्कूलों के लिए 45300 पद स्वीकृत किए थे और अलग से इंग्लिश मीडियम का कैडर बनाया था. हमने 10000 की नई भर्ती भी की थी और परीक्षा और इंटरव्यू लेकर अंग्रेजी स्कूलों में टीचर लगाए थे. लेकिन 12 महीने बीत जाने के बाद भी 17192 पद इन इंग्लिश मीडियम स्कूलों में रिक्त पड़े हैं. पिछले 12 महीनों में इन स्कूलों में सरकार ने एक भी भर्ती नहीं की. डोटासरा ने कहा कि सरकार नहीं चाहती कि किसान और गरीब के बच्चे अंग्रेजी सीखें.

पढ़ें: अंग्रेजी स्कूलों की समीक्षा के लिए बनाई कमेटी पर भड़के डोटासरा, कहा-सरकार की मंशा निजी स्कूलों को फायदा पहुंचाने की

एग्जाम लिया, लेकिन रिजल्ट जारी नहीं: बीजेपी सरकार की ओर से भर्ती परीक्षाओं पर निशाना साधते हुए भी डोटासरा ने कहा कि अंग्रेजी मीडियम स्कूलो में सरकार ने भर्तियों के लिए एग्जाम तो कराई, लेकिन 4 महीने बीत जाने के बाद भी रिजल्ट जारी नहीं कर पाई. बीजेपी के मन में खोट नजर आ रहा है. सरकार ने जिले के 10% बोनस अंक का प्रावधान डाल दिया जिससे यह भर्ती अटक जाए और लोग इस मामले को लेकर कोर्ट में चले गए. लेकिन कोर्ट ने इसे रिजेक्ट कर दिया और सरकार को परिणाम जारी करना पड़ा. लेकिन आज तक जॉइनिंग नहीं दी गई.

पढ़ें: अंग्रेजी मीडिया स्कूल को लेकर कांग्रेस ने खोला मोर्चा तो बीजेपी ने कहा-हमारी सरकार बेहतर लागू करेगी - BJP counterattack on Congress

बीजेपी और आरएसएस के लोगो को शामिल करना: डोटासरा ने कहा कि परिणाम जारी करने के बाद अब शिक्षा मंत्री कह रहे हैं कि जो लोग परीक्षा परिणाम में पास हो गए हैं, उनका इंटरव्यू लिया जाए. इस पर सवाल उठाते हुए डोटासरा ने कहा कि सरकार इंटरव्यू के माध्यम से सिर्फ बीजेपी और आरएसएस के लोगों को शामिल करना चाह रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.