ETV Bharat / state

डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर बोला हमला, कहा- लोगों को महसूस होने लगा गलती का अहसास - गोविंद सिंह डोटासरा

Dotasara attacked Bhajanlal government, बाड़मेर में आयोजित कांग्रेस के संवाद कार्यक्रम के बाद मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने राज्य की भजनलाल सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अब लोगों को उनकी गलती का अहसास होने लगा है.

Dotasara attacked Bhajanlal government
Dotasara attacked Bhajanlal government
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 3, 2024, 11:08 PM IST

बाड़मेर. जिला मुख्यालय पर शनिवार को कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली शामिल हुए. वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान रही कमियों को दूर करके एकजुटता के साथ आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पूरी ताकत लगाएं, जिससे कांग्रेस को जीत मिल सके. वक्तताओं ने कार्यकर्ताओं को त्याग की भावना के साथ पार्टी के लिए काम करने की नसीहत दी. साथ ही यह भी कहा कि पार्टी में कार्यकर्ताओं को तवज्जो मिलेगी.

लोगों को महसूस होने लगा कि वो ठगे गए हैं : इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि युवा , श्रमिक, महिला आदि मुद्दों पर चर्चा की है. कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में जो अच्छे काम हुए थे, उसके बाद अब लोगों को महसूस होने लगा है कि वास्तव मे ठगे गए हैं, बहकावे में आ गए और गलत फैसला हो गया. डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में पर्ची सरकार आ गई. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों की चलती नहीं है और जनप्रतिनिधियों को कोई पूछता नहीं है. ब्यूरोक्रेसी पूरी तरह से हावी हो गई है.

इसे भी पढ़ें - सामने बैठे कार्यकर्ताओं को एक दिन सामने आना है: सीएम भजनलाल शर्मा

सीएम को पता नहीं, दिल्ली से पर्ची आ रही है : कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्री को बाबू और अधिकारी नहीं मिल रहे हैं, जो भी आईएएस और आरएएस की लिस्ट आ रही है, मुख्यमंत्री को पता नही है. दिल्ली से पर्ची आ रही हैं और लिस्ट निकल रही है. दोनों उपमुख्यमंत्रियों के आरएएस अधिकारी लगाए थे और दोनो चेंज हो गए.

आरएसएस के लोग पर्दे के पीछे से चलाते है सरकारें : डोटासरा ने आरोप लगाया कि कहा कि राज्य हो चाहे सेंट्रल, जहां भी भाजपा की सरकार आती है, वहां आरएसएस के लोग पर्दे के पीछे से सरकारें चलाते हैं. उनको जनता के मुद्दों , समस्याओं, जनता के वेलफेयर और प्रदेश के विकास से कोई लेना देना नही है, वो अपनी आइडोलोजी के लिए काम करते हैं.

बाड़मेर. जिला मुख्यालय पर शनिवार को कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली शामिल हुए. वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान रही कमियों को दूर करके एकजुटता के साथ आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पूरी ताकत लगाएं, जिससे कांग्रेस को जीत मिल सके. वक्तताओं ने कार्यकर्ताओं को त्याग की भावना के साथ पार्टी के लिए काम करने की नसीहत दी. साथ ही यह भी कहा कि पार्टी में कार्यकर्ताओं को तवज्जो मिलेगी.

लोगों को महसूस होने लगा कि वो ठगे गए हैं : इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि युवा , श्रमिक, महिला आदि मुद्दों पर चर्चा की है. कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में जो अच्छे काम हुए थे, उसके बाद अब लोगों को महसूस होने लगा है कि वास्तव मे ठगे गए हैं, बहकावे में आ गए और गलत फैसला हो गया. डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में पर्ची सरकार आ गई. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों की चलती नहीं है और जनप्रतिनिधियों को कोई पूछता नहीं है. ब्यूरोक्रेसी पूरी तरह से हावी हो गई है.

इसे भी पढ़ें - सामने बैठे कार्यकर्ताओं को एक दिन सामने आना है: सीएम भजनलाल शर्मा

सीएम को पता नहीं, दिल्ली से पर्ची आ रही है : कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्री को बाबू और अधिकारी नहीं मिल रहे हैं, जो भी आईएएस और आरएएस की लिस्ट आ रही है, मुख्यमंत्री को पता नही है. दिल्ली से पर्ची आ रही हैं और लिस्ट निकल रही है. दोनों उपमुख्यमंत्रियों के आरएएस अधिकारी लगाए थे और दोनो चेंज हो गए.

आरएसएस के लोग पर्दे के पीछे से चलाते है सरकारें : डोटासरा ने आरोप लगाया कि कहा कि राज्य हो चाहे सेंट्रल, जहां भी भाजपा की सरकार आती है, वहां आरएसएस के लोग पर्दे के पीछे से सरकारें चलाते हैं. उनको जनता के मुद्दों , समस्याओं, जनता के वेलफेयर और प्रदेश के विकास से कोई लेना देना नही है, वो अपनी आइडोलोजी के लिए काम करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.