ETV Bharat / state

दिल्ली में मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मिले डोटासरा-जूली, राजस्थान कांग्रेस में चढ़ा सियासी पारा - RAJASTHAN CONGRESS

दिल्ली में खड़गे और राहुल गांधी से मिले डोटासरा-जूली, राज्य कांग्रेस में बढ़ी सियासी सरगर्मियां.

Rajasthan Congress
राजस्थान कांग्रेस में बढ़ी सियासी सरगर्मियां (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 5, 2024, 8:58 PM IST

Updated : Dec 5, 2024, 9:05 PM IST

नई दिल्ली/जयपुर : गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि आज दिल्ली में लोकतांत्रिक नेतृत्व के प्रतीक राहुल गांधी और AICC महासचिव व सांसद प्रियंका गांधी से प्रेरणादायी मुलाकात हुई. डोटासरा ने लिखा कि पार्टी के इन नेताओं का मार्गदर्शन हमेशा न्याय के संकल्प को पूरा करने के लिए नई ऊर्जा का संचार करता है. साथ ही उन्होंने बताया कि मुलाकात के दौरान उनसे राजस्थान में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की गई. साथ ही संगठन की गतिविधियों को लेकर जानकारी दी गई. इस दौरान पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी मौजूद रहे. इस मीटिंग को लेकर प्रदेश कांग्रेस में अब चर्चाएं तेज हो गई है.

संगठन में बड़े बदलाव का संकेत : हाल ही में सात सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस की हार के बाद माना जा रहा है कि प्रदेश कांग्रेस में बदलाव की सुगबुगाहट दिल्ली तक पहुंच गई है. राजस्थान से जुड़े तीनों नेताओं की शिष्टाचार भेंट कही जा रही इस मुलाकात के साथ ही पीसीसी के नेताओं में इस बात को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं कि अब राजस्थान में आने वाले वक्त में पार्टी, संगठन में बदलाव करने जा रही है. करीब 45 मिनट चली मुलाकात के दौरान डोटासरा और जूली को लेकर राहुल गांधी ने संगठन से मुद्दों पर तफसील से बात की. साथ ही उपचुनाव के नतीजों पर फीडबैक भी लिया.

इसे भी पढ़ें - कांग्रेस में फिर चलेगा अनुशासन का डंडा, पार्टी विरोधी गतिविधियों की शिकायत पर सख्त एक्शन की तैयारी

सात में से महज एक सीट पर जीत को लेकर कांग्रेस नेतृत्व ने रोडमैप के मुताबिक काम करने की बात कही. इसके अलावा अटकलों के मुताबिक निष्क्रिय पदाधिकारियों को लेकर जल्द निर्णय लेने का निर्देश भी दिया. साथ ही आने वाले निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव से पहले पार्टी को बूथ स्तर तक एक्टिव करने के लिए कहा है.

प्रदेश अध्यक्ष बदलने की अटकलें : राजस्थान में उपचुनाव के नतीजों के बाद से ही यह समझा जा रहा है कि राजस्थान में पीसीसी का चेहरा बदल सकता है. डोटासरा अपने दूसरे कार्यकाल में है. लिहाजा अब संगठन को नये चेहरे की जरूरत है. जाहिर है कि इसी सिलसिले में बीते दिनों जयपुर में पार्टी के नेताओं के बीच की मेल मुलाकात ने इसी तरह की चर्चाओं को बल दिया था. हालांकि राहुल गांधी संगठन को एक्टिव करने के लिए जूली और डोटासरा को बोल चुके हैं.

इसे भी पढ़ें - Bangladesh Violence : सचिन पायलट ने दिया बड़ा बयान, टोंक में सर्वसमाज का जोरदार प्रदर्शन

खास तौर पर युवाओं को तरजीह दिए जाने की भी बात उन्होंने की है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने कहा है कि कांग्रेस मजबूत हो, बस यही प्राथमिकता होनी चाहिए . उन्होंने कहा कि नेताओं के मुताबिक हर जगह संगठन बनाने की प्रक्रिया बंद हो, जिससे बूथ या मंडल तक संगठन को मजबूत करने का काम आगे बढ़े. इसके अलावा कांग्रेस नेतृत्व ने सांसद और विधायकों की भी रिपोर्ट मांगी है , जो संगठन की बैठकों से नदारद रहते हैं. उन्होंने कहा कि जिले और ब्लॉक लेवल तक की बैठक में सांसद/विधायक शामिल हो, इसके लिए पीसीसी को मॉनिटरिंग करनी चाहिए.

राजस्थान गेस्ट हाउस में भी सरगर्मियां : दिल्ली में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी मुलाकात की है. राजस्थान के कांग्रेस सांसदों ने भी राजस्थान स्टेट गेस्ट हाउस में दोनों नेताओं से भेंट की. इन मुलाकातों में मुख्य रूप से दौसा सांसद मुरारीलाल मीणा , टोंक-सवाई माधोपुर सांसद हरीश मीणा और करौली-धौलपुर के सांसद भजनलाल जाटव ने मुलाकात की. इस दौरान उपचुनाव परिणाम और लोकसभा सत्र की कार्यवाही सहित कई मसलों को लेकर चर्चा की गई.

नई दिल्ली/जयपुर : गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि आज दिल्ली में लोकतांत्रिक नेतृत्व के प्रतीक राहुल गांधी और AICC महासचिव व सांसद प्रियंका गांधी से प्रेरणादायी मुलाकात हुई. डोटासरा ने लिखा कि पार्टी के इन नेताओं का मार्गदर्शन हमेशा न्याय के संकल्प को पूरा करने के लिए नई ऊर्जा का संचार करता है. साथ ही उन्होंने बताया कि मुलाकात के दौरान उनसे राजस्थान में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की गई. साथ ही संगठन की गतिविधियों को लेकर जानकारी दी गई. इस दौरान पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी मौजूद रहे. इस मीटिंग को लेकर प्रदेश कांग्रेस में अब चर्चाएं तेज हो गई है.

संगठन में बड़े बदलाव का संकेत : हाल ही में सात सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस की हार के बाद माना जा रहा है कि प्रदेश कांग्रेस में बदलाव की सुगबुगाहट दिल्ली तक पहुंच गई है. राजस्थान से जुड़े तीनों नेताओं की शिष्टाचार भेंट कही जा रही इस मुलाकात के साथ ही पीसीसी के नेताओं में इस बात को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं कि अब राजस्थान में आने वाले वक्त में पार्टी, संगठन में बदलाव करने जा रही है. करीब 45 मिनट चली मुलाकात के दौरान डोटासरा और जूली को लेकर राहुल गांधी ने संगठन से मुद्दों पर तफसील से बात की. साथ ही उपचुनाव के नतीजों पर फीडबैक भी लिया.

इसे भी पढ़ें - कांग्रेस में फिर चलेगा अनुशासन का डंडा, पार्टी विरोधी गतिविधियों की शिकायत पर सख्त एक्शन की तैयारी

सात में से महज एक सीट पर जीत को लेकर कांग्रेस नेतृत्व ने रोडमैप के मुताबिक काम करने की बात कही. इसके अलावा अटकलों के मुताबिक निष्क्रिय पदाधिकारियों को लेकर जल्द निर्णय लेने का निर्देश भी दिया. साथ ही आने वाले निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव से पहले पार्टी को बूथ स्तर तक एक्टिव करने के लिए कहा है.

प्रदेश अध्यक्ष बदलने की अटकलें : राजस्थान में उपचुनाव के नतीजों के बाद से ही यह समझा जा रहा है कि राजस्थान में पीसीसी का चेहरा बदल सकता है. डोटासरा अपने दूसरे कार्यकाल में है. लिहाजा अब संगठन को नये चेहरे की जरूरत है. जाहिर है कि इसी सिलसिले में बीते दिनों जयपुर में पार्टी के नेताओं के बीच की मेल मुलाकात ने इसी तरह की चर्चाओं को बल दिया था. हालांकि राहुल गांधी संगठन को एक्टिव करने के लिए जूली और डोटासरा को बोल चुके हैं.

इसे भी पढ़ें - Bangladesh Violence : सचिन पायलट ने दिया बड़ा बयान, टोंक में सर्वसमाज का जोरदार प्रदर्शन

खास तौर पर युवाओं को तरजीह दिए जाने की भी बात उन्होंने की है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने कहा है कि कांग्रेस मजबूत हो, बस यही प्राथमिकता होनी चाहिए . उन्होंने कहा कि नेताओं के मुताबिक हर जगह संगठन बनाने की प्रक्रिया बंद हो, जिससे बूथ या मंडल तक संगठन को मजबूत करने का काम आगे बढ़े. इसके अलावा कांग्रेस नेतृत्व ने सांसद और विधायकों की भी रिपोर्ट मांगी है , जो संगठन की बैठकों से नदारद रहते हैं. उन्होंने कहा कि जिले और ब्लॉक लेवल तक की बैठक में सांसद/विधायक शामिल हो, इसके लिए पीसीसी को मॉनिटरिंग करनी चाहिए.

राजस्थान गेस्ट हाउस में भी सरगर्मियां : दिल्ली में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी मुलाकात की है. राजस्थान के कांग्रेस सांसदों ने भी राजस्थान स्टेट गेस्ट हाउस में दोनों नेताओं से भेंट की. इन मुलाकातों में मुख्य रूप से दौसा सांसद मुरारीलाल मीणा , टोंक-सवाई माधोपुर सांसद हरीश मीणा और करौली-धौलपुर के सांसद भजनलाल जाटव ने मुलाकात की. इस दौरान उपचुनाव परिणाम और लोकसभा सत्र की कार्यवाही सहित कई मसलों को लेकर चर्चा की गई.

Last Updated : Dec 5, 2024, 9:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.