ETV Bharat / state

राजस्थान में भाजपा की 'पर्ची सरकार' ? डोटासरा ने दिया जवाब, खुद सुनिए - Congress Alleged BJP

Govind Dotasra Targets BJP, राजस्थान में भाजपा की 'पर्ची सरकार' वाले अपने बयान को लेकर पीसीसी चीफ डोटासरा ने तीखा प्रहार किया है. रविवार को जोधपुर में मीडिया से बात करते हुए डोटासरा ने कहा कि जनता ने भजनलाल शर्मा के नाम पर वोट नहीं दिया था.

Govind Dotasra Targets BJP
Govind Dotasra Targets BJP
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 4, 2024, 12:45 PM IST

Updated : Feb 4, 2024, 12:54 PM IST

डोटासरा ने क्या कहा, सुनिए...

जोधपुर. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मुख्य मंत्री भजनलाल शर्मा और उनकी सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि क्या विधानसभा चुनाव में जनता ने भजनलाल शर्मा के नाम पर वोट दिया था? किसी व्यक्ति ने यह सोच कर वोट दिया था क्या कि वो सीएम बनेंगे? जनता को मोदीजी का चेहरा दिखाया तो उनको सीएम बनाते. दावेदार तो बहुत लोग थे, लेकिन नहीं बन पाए.

गोविंद डोटासरा ने कहा कि जिस दिन सीएम बनना था, उस दिन भजनलाल शर्मा तो खुद टेंट की व्यवस्था देख रहे थे. बना दिया तो अब काम तो करो. एक भी फैसला मुख्यमंत्री या उनका मंत्रिमंडल स्वविवेक से लेले तो मुझे बता देना. इसलिए हम इस सरकार को पर्ची सरकार कहते हैं. सरकार ने 100 दिन की कार्य योजना की बात की है. 100 दिन होने वाले हैं. इस दौरान योजना बन जाए तो हमें बता देना, क्योंकि सरकार निर्णय नहीं कर पा रही है.

पढ़ें : राजस्थान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी रंधावा का बड़ा बयान, बोले- लोकसभा चुनाव में देंगे कड़ी टक्कर

पीसीसी चीफ ने सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने सिर्फ एक निर्णय लिया है, जिसमें अधिकारियों से कहा है कि सरकार या मेरे से मत डरो, लेकिन भगवान से जरूर डरो. इसका मतलब सब कुछ भगवान भरोसे है. ऐसा ही है तो काम करने की जरूरत कहां है? हाई कोर्ट की टिप्पणी के बाद तो महाअधिवक्ता की नियुक्ति की गई है. सरकार को हर काम के लिए दिल्ली की ओर देखना पड़ रहा है.

रंधावा बोले- हम बदलाव नहीं कर पाए : राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने एक बार फिर कहा कि विधानसभा चुनाव में जो बदलाव करने चाहिए थे, वो नहीं कर पाए थे. यह जिम्मेदारी प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी की है जिसे मैं और डोटासरा जी नहीं कर पाए, लेकिन अब आगे ठीक करेंगे. हम कार्यकर्ताओं से बात कर रहे हैं. हम उम्मीदवार चयन में एक व्यक्ति पर निर्भर नहीं रहेंगे. दो व्यक्ति का चयन करेंगे, फिर अंतिम निर्णय होगा. रंधावा ने लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी द्वारा प्रत्याशी चयन में काफी सर्तकता रखने के संकेत दिए हैं, जिसको लेकर सर्वे चल रहे हैं.

डोटासरा ने क्या कहा, सुनिए...

जोधपुर. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मुख्य मंत्री भजनलाल शर्मा और उनकी सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि क्या विधानसभा चुनाव में जनता ने भजनलाल शर्मा के नाम पर वोट दिया था? किसी व्यक्ति ने यह सोच कर वोट दिया था क्या कि वो सीएम बनेंगे? जनता को मोदीजी का चेहरा दिखाया तो उनको सीएम बनाते. दावेदार तो बहुत लोग थे, लेकिन नहीं बन पाए.

गोविंद डोटासरा ने कहा कि जिस दिन सीएम बनना था, उस दिन भजनलाल शर्मा तो खुद टेंट की व्यवस्था देख रहे थे. बना दिया तो अब काम तो करो. एक भी फैसला मुख्यमंत्री या उनका मंत्रिमंडल स्वविवेक से लेले तो मुझे बता देना. इसलिए हम इस सरकार को पर्ची सरकार कहते हैं. सरकार ने 100 दिन की कार्य योजना की बात की है. 100 दिन होने वाले हैं. इस दौरान योजना बन जाए तो हमें बता देना, क्योंकि सरकार निर्णय नहीं कर पा रही है.

पढ़ें : राजस्थान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी रंधावा का बड़ा बयान, बोले- लोकसभा चुनाव में देंगे कड़ी टक्कर

पीसीसी चीफ ने सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने सिर्फ एक निर्णय लिया है, जिसमें अधिकारियों से कहा है कि सरकार या मेरे से मत डरो, लेकिन भगवान से जरूर डरो. इसका मतलब सब कुछ भगवान भरोसे है. ऐसा ही है तो काम करने की जरूरत कहां है? हाई कोर्ट की टिप्पणी के बाद तो महाअधिवक्ता की नियुक्ति की गई है. सरकार को हर काम के लिए दिल्ली की ओर देखना पड़ रहा है.

रंधावा बोले- हम बदलाव नहीं कर पाए : राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने एक बार फिर कहा कि विधानसभा चुनाव में जो बदलाव करने चाहिए थे, वो नहीं कर पाए थे. यह जिम्मेदारी प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी की है जिसे मैं और डोटासरा जी नहीं कर पाए, लेकिन अब आगे ठीक करेंगे. हम कार्यकर्ताओं से बात कर रहे हैं. हम उम्मीदवार चयन में एक व्यक्ति पर निर्भर नहीं रहेंगे. दो व्यक्ति का चयन करेंगे, फिर अंतिम निर्णय होगा. रंधावा ने लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी द्वारा प्रत्याशी चयन में काफी सर्तकता रखने के संकेत दिए हैं, जिसको लेकर सर्वे चल रहे हैं.

Last Updated : Feb 4, 2024, 12:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.