रांची: राज्यपाल संतोष गंगवार ने आज राजधानी के मोरहाबादी मैदान में जेसीआई के वार्षिक कार्यक्रम एक्सपो-2024 का उद्घाटन किया. एक्सपो उत्सव के उद्घाटन के बाद राज्यपाल संतोष गंगवार ने स्वयं मेले में लगे कई स्टॉलों का अवलोकन किया और स्टॉलों पर प्रदर्शित उत्पादों के बारे में जानकारी लेने में रुचि दिखाई.
राज्यपाल संतोष गंगवार ने "एक्सपो उत्सव-2024" के सफल आयोजन के लिए जेसीआई के सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं दीं और कहा कि इस तरह के आयोजन राज्य की आर्थिक प्रगति में सहायक होते हैं. उन्होंने कहा कि यह मंच युवा उद्यमियों और व्यवसायियों को अपनी प्रतिभा और नवाचार को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है, जो सबसे महत्वपूर्ण है. जेसीआई के इस आयोजन के उद्घाटन कार्यक्रम में पूर्व राज्यसभा सदस्य और भाजपा नेता महेश पोद्दार भी मौजूद थे.
जेसीआई द्वारा मोरहाबादी मैदान में आयोजित यह एक्सपो 26 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा. इसमें होम डेकोरेशन, फर्नीचर जोन, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, रियल एस्टेट, ऑटो जोन, लेडीज कॉर्नर और फूड कोर्ट के कई स्टॉल लगाए गए हैं. हर दिन विशेष इवेंट्स होंगे.
किस दिन कौन से इवेंट होंगे
- 26 सितम्बर को फैशन शो
- 27 सितम्बर को डॉग शो एवं तंबोला
- 28 सितम्बर को हेल्दी बेबी शो और वॉयस ऑफ एक्सपो
- 29 सितम्बर को पेंटिंग प्रतियोगिता एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता
- 30 सितम्बर को एक्सपो टैलेंट शो
- एक अक्टूबर को योग प्रतियोगिता का आयोजन
यह भी पढ़ें:
राज्यपाल संतोष गंगवार दुमका पहुंचे, बासुकीनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना - Governor Santosh Gangwar
बोकारो पहुंचे राज्यपाल संतोष गंगवार, 56 एकड़ में फैले आम के बाग और अमृत सरोवर का किया निरीक्षण