जोधपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र ने शनिवार को फुटवियर डिजाइन एंड डवलपमेंट इंस्टीट्यूट के दीक्षांत समारोह में भाग लिया. इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि हमारे देश का संविधान गीता की तरह पवित्र ग्रंथ है. हम अपने अधिकार की तो बात करते है, लेकिन कर्तव्य के बारे में नहीं सोचते हैं. इसकी भी जानकारी सभी को होनी चाहिए. खास तौर से विद्यार्थियों को संविधान के बारे में पता होना चाहिए.
राज्यपाल ने कहा कि संविधान की मूल प्रति में हमारी सांस्कृतिक धरोहर को उकेरा गया है. यह संविधान ही है, जिसके चलते हमारी सामाजिक बंधुता जीवित है, यदि हर नागरिक मौलिक कर्तव्य का पालन करें तो समाज में किसी प्रकार उपद्रव नहीं होगा. संविधान के प्रत्येक भाग के आगे भारतीय दर्शन के चित्र हैं. मूलभूत अधिकारों के अध्याय से पहले मर्यादा पुरुषोत्तम राम का चित्र है, जो दर्शाता है कि अधिकारों का प्रयोग मर्यादा के साथ होना चाहिए.
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में विद्यार्थी को चाहिए कि वह अपनी शिक्षा से राष्ट्र और समाज का उत्थान करे. राज्यपाल मिश्र ने कहा कि हर विश्वविद्यालय में संविधान पार्क होना चाहिए, जिससे वह आने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को संविधान के बारे में जानकारी मिल सके.
बाजार के चलन के अनुसार करें डिजायनिंग: राज्यपाल ने फुटवियर डिजाइनिंग कोर्स करने वाले स्टूडेंट से कहा कि उन्हें वर्तमान में बाजार के चलन के अनुसार भारत इस क्षेत्र में आगे बढ़े. इस दिशा में काम करना चाहिए. मिश्र ने कहा कि जूते पैरों के लिए महज एक वस्तु नहीं, बल्कि यह पैरों का आभूषण है. वर्तमान समय में लोग अपने स्वास्थ्य और फिटनेस को लेकर जागरूक हैं. ऐसे में आरामदायक स्टाइलिश फुटवियर की मांग बढ़ रही है.
नवाचार पर जोर दें छात्र: राज्यपाल ने कहा कि इस तरह के संस्थान एथलीट और गैर एथलीट फुटवियर की डिमांड पर रिसर्च करें, जिससे नवाचार के साथ छात्र आगे बढ़ सकेंगे. इससे पहले फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर कर्नल पंकज कुमार सिंह, कार्यक्रम निदेशक अनिल कुमार ने राज्यपाल का स्वागत किया. राज्यपाल ने समारोह में वर्ष 2022 एवं 2023 के तीन अलग अलग श्रेणियों के छात्रों को गोल्ड मेडल प्रदान किए. इसके अलावा कोर्स टॉपर पांच को सिल्वर मेडल दिए गए. दीक्षांत समारोह में कुल 153 विद्यार्थियों को उपाधियां वितरित की गई.