ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में आंगनवाड़ी महिलाओं को राज्यपाल ने सौंपी फ्री स्कूल किट, कहा- आप सभी हैं कलयुग की यशोदा - Governor in Anganwadi programme - GOVERNOR IN ANGANWADI PROGRAMME

Governor in Greater Noida Anganwadi programme: ग्रेटर नोएडा के शारदा विश्वविद्यालय में शुक्रवार को यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 700 फ्री स्कूल किट सौंपी. इस मौके पर राज्यपाल ने आंगनवाड़ी महिलाओं को कलयुग की यशोदा बताते हुए उन्हें विकसित भारत का अभिन्न अंग बताया.

आंगनवाड़ी महिलाओं को राज्यपाल ने सौंपी फ्री स्कूल किट
आंगनवाड़ी महिलाओं को राज्यपाल ने सौंपी फ्री स्कूल किट (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 6, 2024, 8:25 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय में आंगनबाड़ी केंद्रों को बाल सुलभ बनाने की कवायद के बीच शुक्रवार को यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को लगभग 700 फ्री स्कूल किट सौंपी. इसमें ट्राई साइकिल, रीडिंग हॉर्स, एबीसीडी सेट, एनिमल सेट, ब्लैक सेट, चेयर्स स्टोरी बुक, रिंग क्ले समेत अन्य सामग्री शामिल है. समारोह का शुभारंभ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, सांसद डॉ महेश शर्मा, विश्वविद्यालय के कुलपति पीके गुप्ता, प्रो चांसलर वाई के गुप्ता सहित जीबीयू के वाइस चांसलर अरविंद कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया.

इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर लोग शिक्षा के लिए अपने बच्चों को आंगनवाड़ी के केंद्रों में भेजते हैं. जबकि आर्थिक रूप से मजबूत लोग क्रश में भेजते हैं. सरकार इन दोनों के बीच के अंतर को खत्म करना चाहती है. सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की तरह ही आंगनबाड़ी कर्मचारी को भी बड़े-बड़े संस्थानों में भेज कर ट्रेनिंग दिलाई जा रही है, जिससे सबको नॉन टीचिंग कार्य से मुक्ति मिलेगी.

सरकार को सबसे पहले आंगनवाड़ी पर ध्यान देना चाहिएः उन्होंने कहा कि सरकार और समाज को सबसे पहले आंगनवाड़ी पर ध्यान देना चाहिए. जब हमारी नींव मजबूत होगी तभी हम विकसित भारत बना सकते हैं. विकसित देश हम किसे कहेंगे जहां सबसे ज्यादा लोग पढ़े लिखे हो जो देश को प्रगति की तरफ ले जा सके. हमें ऐसी व्यवस्था करनी है, जो बीमार है उन्हें जल्द से जल्द और अच्छा इलाज मिल सके. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे बच्चे कुपोषण का शिकार ना हो, इसके लिए हम सबको आगे आना चाहिए यही बच्चे हमारा भविष्य है.

आंगनवाड़ी जैसी सबसे स्वस्थ, स्वच्छ व सुंदर केंद्र ऐसी बड़ी कोई संस्था नहींः राज्यपाल ने कहा कि सही खुराक ना मिलने के कारण सवा महीने में करीब 431 बच्चों की मौत मां के पेट में हो गई है. रिसर्च से पता चला है कि विश्व में सात-आठ साल के बच्चे 80% तक सब कुछ सीख जाते हैं. बाकी का 20% पूरी जिंदगी सीखने में लग जाती है. बच्चों को संस्कार स्कूल और घर दोनों जगह मिलते हैं. इसीलिए ऐसा माहौल बनाएं जो उन्हें अच्छा संस्कार मिल सके. आंगनवाड़ी जैसी सबसे स्वस्थ, स्वच्छ व सुंदर केंद्र ऐसी बड़ी कोई संस्था नहीं है. फ्री स्कूल की किट में सहयोग देने वाली संस्थाओं को उन्होंने धन्यवाद और सर्टिफिकेट भी दिया.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में AI आधारित आंगनवाड़ी केंद्र शुरू, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया उद्घाटन

कुलपति ने की राज्यपाल की तारीफः इस मौके पर शारदा विश्वविद्यालय के कुलपति पीके गुप्ता ने राज्यपाल के बारे में कहा कि आप इस उम्र में इतनी लगन से कम कर रही है. ऐसा मैंने अब तक नहीं देखा. आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि आप कलयुग की यशोदा है, जो बच्चों को कृष्ण के रूप में अच्छे संस्कार देकर बड़ा कर रही है. विकसित भारत का एक हिस्सा बनाने की कोशिश आपके द्वारा की जा रही है. हमारे देश के हर व्यक्ति को स्वस्थ और शिक्षित रखना हम सब का काम है. साथ ही उन्होंने शारदा संस्थान की तरफ से हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें : शर्मनाक! आंगनवाड़ी स्कूल में बच्चों को अंडे परोसे, फिर प्लेट से वापस ले लिए, हैरान करने वाला मामला

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय में आंगनबाड़ी केंद्रों को बाल सुलभ बनाने की कवायद के बीच शुक्रवार को यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को लगभग 700 फ्री स्कूल किट सौंपी. इसमें ट्राई साइकिल, रीडिंग हॉर्स, एबीसीडी सेट, एनिमल सेट, ब्लैक सेट, चेयर्स स्टोरी बुक, रिंग क्ले समेत अन्य सामग्री शामिल है. समारोह का शुभारंभ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, सांसद डॉ महेश शर्मा, विश्वविद्यालय के कुलपति पीके गुप्ता, प्रो चांसलर वाई के गुप्ता सहित जीबीयू के वाइस चांसलर अरविंद कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया.

इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर लोग शिक्षा के लिए अपने बच्चों को आंगनवाड़ी के केंद्रों में भेजते हैं. जबकि आर्थिक रूप से मजबूत लोग क्रश में भेजते हैं. सरकार इन दोनों के बीच के अंतर को खत्म करना चाहती है. सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की तरह ही आंगनबाड़ी कर्मचारी को भी बड़े-बड़े संस्थानों में भेज कर ट्रेनिंग दिलाई जा रही है, जिससे सबको नॉन टीचिंग कार्य से मुक्ति मिलेगी.

सरकार को सबसे पहले आंगनवाड़ी पर ध्यान देना चाहिएः उन्होंने कहा कि सरकार और समाज को सबसे पहले आंगनवाड़ी पर ध्यान देना चाहिए. जब हमारी नींव मजबूत होगी तभी हम विकसित भारत बना सकते हैं. विकसित देश हम किसे कहेंगे जहां सबसे ज्यादा लोग पढ़े लिखे हो जो देश को प्रगति की तरफ ले जा सके. हमें ऐसी व्यवस्था करनी है, जो बीमार है उन्हें जल्द से जल्द और अच्छा इलाज मिल सके. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे बच्चे कुपोषण का शिकार ना हो, इसके लिए हम सबको आगे आना चाहिए यही बच्चे हमारा भविष्य है.

आंगनवाड़ी जैसी सबसे स्वस्थ, स्वच्छ व सुंदर केंद्र ऐसी बड़ी कोई संस्था नहींः राज्यपाल ने कहा कि सही खुराक ना मिलने के कारण सवा महीने में करीब 431 बच्चों की मौत मां के पेट में हो गई है. रिसर्च से पता चला है कि विश्व में सात-आठ साल के बच्चे 80% तक सब कुछ सीख जाते हैं. बाकी का 20% पूरी जिंदगी सीखने में लग जाती है. बच्चों को संस्कार स्कूल और घर दोनों जगह मिलते हैं. इसीलिए ऐसा माहौल बनाएं जो उन्हें अच्छा संस्कार मिल सके. आंगनवाड़ी जैसी सबसे स्वस्थ, स्वच्छ व सुंदर केंद्र ऐसी बड़ी कोई संस्था नहीं है. फ्री स्कूल की किट में सहयोग देने वाली संस्थाओं को उन्होंने धन्यवाद और सर्टिफिकेट भी दिया.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में AI आधारित आंगनवाड़ी केंद्र शुरू, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया उद्घाटन

कुलपति ने की राज्यपाल की तारीफः इस मौके पर शारदा विश्वविद्यालय के कुलपति पीके गुप्ता ने राज्यपाल के बारे में कहा कि आप इस उम्र में इतनी लगन से कम कर रही है. ऐसा मैंने अब तक नहीं देखा. आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि आप कलयुग की यशोदा है, जो बच्चों को कृष्ण के रूप में अच्छे संस्कार देकर बड़ा कर रही है. विकसित भारत का एक हिस्सा बनाने की कोशिश आपके द्वारा की जा रही है. हमारे देश के हर व्यक्ति को स्वस्थ और शिक्षित रखना हम सब का काम है. साथ ही उन्होंने शारदा संस्थान की तरफ से हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें : शर्मनाक! आंगनवाड़ी स्कूल में बच्चों को अंडे परोसे, फिर प्लेट से वापस ले लिए, हैरान करने वाला मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.