ETV Bharat / state

खेल विश्वविद्यालय अध्यादेश पर राज्यपाल ने लगाई मुहर, 28 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी करेंगे शिलान्यास - UTTARAKHAND SPORTS UNIVERSITY

उत्तराखंड में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना का रास्ता साफ. खेल विश्वविद्यालय संशोधित अध्यादेश पर राज्यपाल ने लगाई मुहर

Sports Minister Rekha Arya
खेल मंत्री रेखा आर्य (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 24, 2024, 8:15 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड खेल यूनिवर्सिटी को राजभवन से क्लीयरेंस मिल गया है. अब खेल विश्वविद्यालय अध्यादेश पर राजभवन से मुहर लगने के बाद 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका शिलान्यास करेंगे. वहीं, खेल मंत्री रेखा आर्य ने इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह का आभार जताया है.

विशेष प्रमुख खेल सचिव अमित सिन्हा ने बताया कि प्रदेश में स्पोर्ट्स की दिशा में एक नया आयाम जोड़ने और प्रदेश के युवा खिलाड़ियों के भविष्य को सुगम बनाने के लिए सरकार ने खेल यूनिवर्सिटी बनाने का निर्णय लिया था. इसका संशोधित अध्यादेश हाल ही में कैबिनेट द्वारा राज्यपाल को भेजा गया था, जिस पर राज्यपाल ने मुहर लगा दी है.

खेल विश्वविद्यालय अध्यादेश पर राज्यपाल ने लगाई मुहर (VIDEIO-ETV Bharat)

खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि अब 28 जनवरी को प्रदेश में होने जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने सोमवार को इस अध्यादेश को मंजूरी दे दी थी, जिसके बाद आज इस संबंध में राजभवन से शासन को पत्र भेजा गया है.

बता दें कि अभी खेल विश्वविद्यालय को अध्यादेश के रूप में पास करवाया गया है, जिससे अगले 6 महीने के भीतर विधानसभा में पास करके एक्ट बनाया जाएगा. 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल खेल यूनिवर्सिटी नहीं, बल्कि पांच गर्ल्स स्पोर्ट्स हॉस्टल का भी शिलान्यास करेंगे. उत्तराखंड में खेल यूनिवर्सिटी बनने के बाद उत्तराखंड के खिलाड़ियों को बढ़ावा मिलेगा. उत्तराखंड के हल्द्वानी में गोलापार खेल विश्वविद्यालय प्रस्तावित है.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: उत्तराखंड खेल यूनिवर्सिटी को राजभवन से क्लीयरेंस मिल गया है. अब खेल विश्वविद्यालय अध्यादेश पर राजभवन से मुहर लगने के बाद 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका शिलान्यास करेंगे. वहीं, खेल मंत्री रेखा आर्य ने इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह का आभार जताया है.

विशेष प्रमुख खेल सचिव अमित सिन्हा ने बताया कि प्रदेश में स्पोर्ट्स की दिशा में एक नया आयाम जोड़ने और प्रदेश के युवा खिलाड़ियों के भविष्य को सुगम बनाने के लिए सरकार ने खेल यूनिवर्सिटी बनाने का निर्णय लिया था. इसका संशोधित अध्यादेश हाल ही में कैबिनेट द्वारा राज्यपाल को भेजा गया था, जिस पर राज्यपाल ने मुहर लगा दी है.

खेल विश्वविद्यालय अध्यादेश पर राज्यपाल ने लगाई मुहर (VIDEIO-ETV Bharat)

खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि अब 28 जनवरी को प्रदेश में होने जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने सोमवार को इस अध्यादेश को मंजूरी दे दी थी, जिसके बाद आज इस संबंध में राजभवन से शासन को पत्र भेजा गया है.

बता दें कि अभी खेल विश्वविद्यालय को अध्यादेश के रूप में पास करवाया गया है, जिससे अगले 6 महीने के भीतर विधानसभा में पास करके एक्ट बनाया जाएगा. 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल खेल यूनिवर्सिटी नहीं, बल्कि पांच गर्ल्स स्पोर्ट्स हॉस्टल का भी शिलान्यास करेंगे. उत्तराखंड में खेल यूनिवर्सिटी बनने के बाद उत्तराखंड के खिलाड़ियों को बढ़ावा मिलेगा. उत्तराखंड के हल्द्वानी में गोलापार खेल विश्वविद्यालय प्रस्तावित है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.