ETV Bharat / state

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बोलीं- कृषि और क्राफ्ट से देश का विकास सम्भव - कानपुर में प्रदर्शनी

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) आज कानपुर में एक संस्था की ओर से आयोजित प्रदर्शनी (Exhibition in Kanpur) कार्यक्रम में पहुंचीं. उन्होंने कहा कि कृषि और क्राफ्ट से ही देश का विकास सम्भव है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 27, 2024, 10:08 PM IST

कानपुर में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने देखीं प्रदर्शनी

कानपुर: कृषि और क्राफ्ट ये दो ऐसे क्षेत्र हैं, जिनसे देश का विकास सम्भव है. जितनी मेहनत एक किसान अपनी फसलों को उगाने के लिए करता है, उतनी ही मेहनत एक हस्तशिल्पकार अपने उत्पादों को तैयार करने में करता है. यहां 18 राज्यों से क्राफ्ट का उत्पाद तैयार करने वाले मौजूद हैं. जब आप इनके उत्पादों को देखेंगे, उनकी विशेषताएं जानेंगे तो मेरा दावा है कि उनकी प्रशंसा जरूर करेंगे. शनिवार को ये बातें राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहीं. वे शहर के लाजपत भवन में आयोजित प्रदर्शनी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई थीं. उन्होंने कहा कि कानपुर एक औद्योगिक शहर हैं. यहां के लोगों को इस प्रदर्शनी के उत्पादों को देखना चाहिए. वहीं, राज्यपाल के आगमन पर मेयर प्रमिला पांडेय, मंडलायुक्त अमित गुप्ता, डीएम विशाख जी, सीएसजेएमयू के वीसी प्रो. विनय पाठक आदि मौजूद रहे.

प्रदर्शनी देखतीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
प्रदर्शनी देखतीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

कच्छ में आया था भूकंप तो राज्यपाल ने की थी मदद: सीएसजेएमयू के वीसी प्रो. विनय पाठक ने बताया कि प्रदर्शनी में जो हस्तशिल्पकार आए हैं, उनका हुनर देखने वाला है. एक दौर ऐसा भी था, ज़ब कच्छ में भूकंप आया था, तब इन क्राफ्ट्स मैन को बहुत अधिक संघर्ष करना पड़ा था. तब सूबे की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व उनकी बेटी अनार बेन पटेल ने वहां जाकर इनकी बहुत सहायता की थी. इसके बाद सभी को एक धागे में संस्था के माध्यम से पिरोया और फिर अब इनके उत्पादों को पूरे विश्व में पसंद किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने 7 खिलाड़ियों को दी नौकरी, अनुराग ठाकुर बोले- पहले घोटाले बनते थे हेडलाइन, अब पदक विजेता छाए रहते

कानपुर में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने देखीं प्रदर्शनी

कानपुर: कृषि और क्राफ्ट ये दो ऐसे क्षेत्र हैं, जिनसे देश का विकास सम्भव है. जितनी मेहनत एक किसान अपनी फसलों को उगाने के लिए करता है, उतनी ही मेहनत एक हस्तशिल्पकार अपने उत्पादों को तैयार करने में करता है. यहां 18 राज्यों से क्राफ्ट का उत्पाद तैयार करने वाले मौजूद हैं. जब आप इनके उत्पादों को देखेंगे, उनकी विशेषताएं जानेंगे तो मेरा दावा है कि उनकी प्रशंसा जरूर करेंगे. शनिवार को ये बातें राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहीं. वे शहर के लाजपत भवन में आयोजित प्रदर्शनी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई थीं. उन्होंने कहा कि कानपुर एक औद्योगिक शहर हैं. यहां के लोगों को इस प्रदर्शनी के उत्पादों को देखना चाहिए. वहीं, राज्यपाल के आगमन पर मेयर प्रमिला पांडेय, मंडलायुक्त अमित गुप्ता, डीएम विशाख जी, सीएसजेएमयू के वीसी प्रो. विनय पाठक आदि मौजूद रहे.

प्रदर्शनी देखतीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
प्रदर्शनी देखतीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

कच्छ में आया था भूकंप तो राज्यपाल ने की थी मदद: सीएसजेएमयू के वीसी प्रो. विनय पाठक ने बताया कि प्रदर्शनी में जो हस्तशिल्पकार आए हैं, उनका हुनर देखने वाला है. एक दौर ऐसा भी था, ज़ब कच्छ में भूकंप आया था, तब इन क्राफ्ट्स मैन को बहुत अधिक संघर्ष करना पड़ा था. तब सूबे की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व उनकी बेटी अनार बेन पटेल ने वहां जाकर इनकी बहुत सहायता की थी. इसके बाद सभी को एक धागे में संस्था के माध्यम से पिरोया और फिर अब इनके उत्पादों को पूरे विश्व में पसंद किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने 7 खिलाड़ियों को दी नौकरी, अनुराग ठाकुर बोले- पहले घोटाले बनते थे हेडलाइन, अब पदक विजेता छाए रहते

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.