ETV Bharat / state

SMS प्लाज्मा प्रकरण में सरकार ने उठाया सख्त कदम, 4 को नोटिस, 6 पर कार्रवाई के लिए लिखा - Plasma Case

एसएमएस अस्पताल के ब्लड बैंक में प्लाज्मा खराब होने के प्रकरण में सरकार ने 4 चिकित्सा अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. वहीं, 6 अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को पत्र भी लिखा है.

एसएमएस प्लाज्मा प्रकरण में सरकार ने उठाया सख्त कदम
एसएमएस प्लाज्मा प्रकरण में सरकार ने उठाया सख्त कदम (ETV Bharat jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 7, 2024, 9:57 PM IST

जयपुर. सवाई मानसिंह हॉस्पिटल प्लाज्मा प्रकरण में सरकार ने सख्त एक्शन लिया है. ब्लड बैंक में प्लाज्मा खराब होने के प्रकरण में जांच दल की रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार ने 4 चिकित्सा अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. साथ ही जांच में दोषी 6 अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ग्रुप-2 और ग्रुप-3 को पत्र भी लिखा है.

एसएमएस के प्लाज्मा प्रकरण को चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने गंभीरता से लेते हुए जांच करवाने और दोषी अधिकार-कार्मिकों पर नियमानुसार कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए थे. इस संबंध में अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि प्रकरण में गठित जांच दल की रिपोर्ट के आधार पर सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. राजीव बगरहट्टा, पूर्व अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा, आचार्य आईएचटीएम डॉ. प्रमेन्द्र पचौरी और ट्रोमा सेंटर के नोडल अधिकारी डॉ. अनुराग धाकड़ को कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया है. इन अधिकारियों को प्लाज्मा के रखरखाव में लापरवाही, अनियमितता और पर्यवेक्षणीय लापरवाही के लिए दोषी मानते हुए नोटिस जारी किया गया है.

इसे भी पढ़ें- अब प्लाज्मा व प्लेटलेट्स के लिए मरीज के परिजनों को नहीं होना पड़ेगा परेशान

पढे़ं : प्लाज्मा चोरी प्रकरण, ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ. सत्येन्द्र चौधरी एपीओ, कटे मिले CCTV के तार - Plasma Theft Case

कार्रवाई करने के निर्देश : शुभ्रा सिंह ने बताया कि इनके अलावा प्रकरण में अनुमोदित चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रकाश चंद्र गोयल और डॉ. अखिलेश कुमार को दोषी मानते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ग्रुप-2 को नियमानुसार कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही अनुमोदित टेक्निकल सुपरवाइजर प्रभु सिंह मण्डीवाल, अमित भारद्वाज, अनुमोदित टेक्नीशियन राजकुमार जैन और कृष्ण गोपाल अग्रवाल पर कार्रवाई के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ग्रुप-3 को पत्र लिखकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

जयपुर. सवाई मानसिंह हॉस्पिटल प्लाज्मा प्रकरण में सरकार ने सख्त एक्शन लिया है. ब्लड बैंक में प्लाज्मा खराब होने के प्रकरण में जांच दल की रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार ने 4 चिकित्सा अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. साथ ही जांच में दोषी 6 अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ग्रुप-2 और ग्रुप-3 को पत्र भी लिखा है.

एसएमएस के प्लाज्मा प्रकरण को चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने गंभीरता से लेते हुए जांच करवाने और दोषी अधिकार-कार्मिकों पर नियमानुसार कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए थे. इस संबंध में अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि प्रकरण में गठित जांच दल की रिपोर्ट के आधार पर सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. राजीव बगरहट्टा, पूर्व अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा, आचार्य आईएचटीएम डॉ. प्रमेन्द्र पचौरी और ट्रोमा सेंटर के नोडल अधिकारी डॉ. अनुराग धाकड़ को कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया है. इन अधिकारियों को प्लाज्मा के रखरखाव में लापरवाही, अनियमितता और पर्यवेक्षणीय लापरवाही के लिए दोषी मानते हुए नोटिस जारी किया गया है.

इसे भी पढ़ें- अब प्लाज्मा व प्लेटलेट्स के लिए मरीज के परिजनों को नहीं होना पड़ेगा परेशान

पढे़ं : प्लाज्मा चोरी प्रकरण, ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ. सत्येन्द्र चौधरी एपीओ, कटे मिले CCTV के तार - Plasma Theft Case

कार्रवाई करने के निर्देश : शुभ्रा सिंह ने बताया कि इनके अलावा प्रकरण में अनुमोदित चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रकाश चंद्र गोयल और डॉ. अखिलेश कुमार को दोषी मानते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ग्रुप-2 को नियमानुसार कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही अनुमोदित टेक्निकल सुपरवाइजर प्रभु सिंह मण्डीवाल, अमित भारद्वाज, अनुमोदित टेक्नीशियन राजकुमार जैन और कृष्ण गोपाल अग्रवाल पर कार्रवाई के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ग्रुप-3 को पत्र लिखकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.