ETV Bharat / state

अच्छी पहल: उत्तराखंड के होनहार छात्र-छात्राएं करेंगे भारत दर्शन, सरकार ने धनराशि की जारी - Talented students Bharat Darshan

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 3 hours ago

Talented students Bharat Darshan उत्तराखंड में प्रतिभावान छात्रों को भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण का मौका मिलने जा रहा है. राज्य सरकार ने प्रत्येक विकासखंड स्तर पर दो- दो प्रतिभावान छात्र छात्राओं को चयनित कर योजना के अंतर्गत भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण करने का निर्णय लिया है.

Talented students Bharat Darshan
उत्तराखंड के होनहार छात्र-छात्राएं करेंगे भारत दर्शन (PHOTO- ETV Bharat)

देहरादूनः उत्तराखंड सरकार ने 50 लाख रुपए की धनराशि अवमुक्त करते हुए राज्य में प्रतिभावान छात्रों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर भ्रमण का कार्यक्रम तय किया है. इसके तहत उत्तराखंड के प्रतिभावान छात्रों को भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत देश भर में भ्रमण का मौका मिलेगा. राज्य सरकार का मकसद छात्रों में देश की विविधता, आधुनिक शिक्षा प्रणाली, इतिहास और व्यावहारिक शिक्षण का अनुभव विकसित करना है. इसके तहत राज्य सरकार ने कार्यक्रम तय किया है और उसी के तहत छात्रों के चयन से लेकर उनके भारत दर्शन तक गतिविधियों को पूरा किया जाएगा.

देश में राज्य सरकार प्रतिभावान छात्र और छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण करवाने जा रही है. इसके तहत कुल 190 प्रतिभावान छात्रों का चयन किया जाएगा. इन छात्रों का चयन प्रत्येक विकासखंड स्तर पर होगा. हर विकासखंड से दो-दो छात्र-छात्राओं को चयनित करने का फैसला किया गया है. इसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के टॉपर छात्र-छात्राओं को चयनित किया जाएगा. खास बात यह है कि इस कार्यक्रम के लिए राज्य सरकार द्वारा 50 लाख की धनराशि अवमुक्त भी कर दी गई है. जल्द ही इसका शासनादेश जारी होने की भी उम्मीद है.

5 दिन भारत भ्रमण पर रहेंगे होनहार: शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम 5 दिन का होगा. जिसमें देश भर के विभिन्न स्थानों पर छात्रों को ले जाकर उन्हें जानकारी दी जाएगी. इस दौरान स्थानीय लोगों का जीवन, वहां की संस्कृति, रहन-सहन और भाषा से छात्रों को परिचित करवाया जाएगा. साथ ही ऐतिहासिक स्थलों पर भ्रमण करते हुए उसके महत्व की भी जानकारी दी जाएगी.

रूपरेखा होगी तैयार: शिक्षा मंत्री ने कहा कि, शिक्षा विभाग की कोशिश है कि सबसे पहले ब्लॉक स्तर पर टॉपर छात्र-छात्राओं का चयन करने की रूपरेखा तैयार की जाएगी. इस दौरान अधिकारियों को स्पष्ट किया गया है कि भ्रमण कार्यक्रम का कैलेंडर प्रभावित न हो, इस लिहाज से तैयारी पूरी की जानी चाहिए.

ये भी पढ़ेंः भारत दर्शन के लिए रवाना हुए मेधावी छात्र, महत्वपूर्ण स्थलों का करेंगे दर्शन

देहरादूनः उत्तराखंड सरकार ने 50 लाख रुपए की धनराशि अवमुक्त करते हुए राज्य में प्रतिभावान छात्रों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर भ्रमण का कार्यक्रम तय किया है. इसके तहत उत्तराखंड के प्रतिभावान छात्रों को भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत देश भर में भ्रमण का मौका मिलेगा. राज्य सरकार का मकसद छात्रों में देश की विविधता, आधुनिक शिक्षा प्रणाली, इतिहास और व्यावहारिक शिक्षण का अनुभव विकसित करना है. इसके तहत राज्य सरकार ने कार्यक्रम तय किया है और उसी के तहत छात्रों के चयन से लेकर उनके भारत दर्शन तक गतिविधियों को पूरा किया जाएगा.

देश में राज्य सरकार प्रतिभावान छात्र और छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण करवाने जा रही है. इसके तहत कुल 190 प्रतिभावान छात्रों का चयन किया जाएगा. इन छात्रों का चयन प्रत्येक विकासखंड स्तर पर होगा. हर विकासखंड से दो-दो छात्र-छात्राओं को चयनित करने का फैसला किया गया है. इसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के टॉपर छात्र-छात्राओं को चयनित किया जाएगा. खास बात यह है कि इस कार्यक्रम के लिए राज्य सरकार द्वारा 50 लाख की धनराशि अवमुक्त भी कर दी गई है. जल्द ही इसका शासनादेश जारी होने की भी उम्मीद है.

5 दिन भारत भ्रमण पर रहेंगे होनहार: शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम 5 दिन का होगा. जिसमें देश भर के विभिन्न स्थानों पर छात्रों को ले जाकर उन्हें जानकारी दी जाएगी. इस दौरान स्थानीय लोगों का जीवन, वहां की संस्कृति, रहन-सहन और भाषा से छात्रों को परिचित करवाया जाएगा. साथ ही ऐतिहासिक स्थलों पर भ्रमण करते हुए उसके महत्व की भी जानकारी दी जाएगी.

रूपरेखा होगी तैयार: शिक्षा मंत्री ने कहा कि, शिक्षा विभाग की कोशिश है कि सबसे पहले ब्लॉक स्तर पर टॉपर छात्र-छात्राओं का चयन करने की रूपरेखा तैयार की जाएगी. इस दौरान अधिकारियों को स्पष्ट किया गया है कि भ्रमण कार्यक्रम का कैलेंडर प्रभावित न हो, इस लिहाज से तैयारी पूरी की जानी चाहिए.

ये भी पढ़ेंः भारत दर्शन के लिए रवाना हुए मेधावी छात्र, महत्वपूर्ण स्थलों का करेंगे दर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.