ETV Bharat / state

बिहार के किसान होंगे हाईटेक, अब मोबाइल से ऑन-ऑफ होंगे सरकारी ट्यूबवेल - Government Tubewell Hi Tech - GOVERNMENT TUBEWELL HI TECH

Government Tubewell Hi Tech: बिहार के किसान अब सरकारी नलकूप को मोबाइल से ऑन-ऑफ करेंगे. इसकी लघु जलसंसाधन विभाग के कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग होगी. इस पर विभाग के स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. विभागीय अधिकारियों के मुताबिक सभी नलकूप को मोबाइल पंप कंट्रोल से जोड़ा जाएगा.

हाईटेक ट्यूबवेल
हाईटेक ट्यूबवेल (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 19, 2024, 7:30 PM IST

लघु जलसंसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन (Etv Bharat)

पटना: बिहार के किसानों के लिए खुशखबरी है. बिहार सरकार कृषि विभाग को हाईटेक करने की प्रकिया में जुटी हुई है. राज्य के किसान अब सरकारी नलकूप को मोबाइल से ऑन-ऑफ करेंगे. इसकी लघु जल संसाधन विभाग के कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग होगी. इस पर विभागीय स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. अधिकारियों के मुताबिक सभी नलकूब को मोबाइल से जोड़ा जाएगा.

सरकारी नलकूप मोबाइल से जुड़ेगा: राज्य में नहर न पहुंचने वाले इलाके में सरकारी नलकूप लगे हैं. इनकी संख्या 8973 है. जिसमें 5439 सरकारी नलकूप काम कर रहे हैं. किसान इससे अपने फसल का पटवन कर रहे हैं. विभागीय मंत्री संतोष सुमन का कहना है कि जो सरकारी नलकूप खराब हैं. उसे भी ठीक करने की व्यवस्था की जा रही है. अगले हफ्ते तक पांच सौ और नलकूप ठीक ढंग से कार्य करने लगेंगे.

"किसान अब सरकारी नलकूप को मोबाइल से ऑन-ऑफ कर सकेंगे. इसकी लघु जलसंसाधन विभाग के कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग होगी. सभी नलकूब को मोबाइल से जोड़ा जाएगा. जिस तरह से स्मार्ट प्रीपेड मोटर बिजली खपत की जानकारी कंट्रोल रूम से मिलती है उसी तरह एमपीसी के माध्यम से लघु जलसंसाधन विभाग में बनने वाले कंट्रोल रूम को जानकारी मिलेगी. नलकूप कितनी देर चला, कब चालू हुआ थी और कब बंद हुआ है इसकी जानकारी मिलेगी."- संतोष कुमार सुमन मंत्री, लघु जल संसाधन

हाईटेक ट्यूबवेल
हाईटेक ट्यूबवेल (Etv Bharat)

कब चला और कितना पानी का हुआ डिस्चार्ज: उन्होंने बताया कि इसमें सरकारी नलकूप कितनी देर चला, कब चालू हुआ थी और कब बंद हुआ है इसकी जानकारी मिलेगी. इसके साथ ही पानी का डिस्चार्ज कितना हुआ ये तमाम जानकारी मिल पाएगी. नलकूप नहीं चलने की स्थिति में कंट्रोल रूम से चालू नहीं होने की जानकारी संबंधित अधिकारियों के साथ संबंधित किसान से ली जाएगी और तुरंत इसका समाधान भी किया जाएगा.

पटना से होगी मॉनिटरिंग: उन्होंने कहा कि नलकूप को अब नई तकनीकी से जोड़ने की भी व्यवस्था की जा रही है. जिस तरह से स्मार्ट प्रीपेड मोटर बिजली खपत की जानकारी कंट्रोल रूम से मिलती है. पटना स्थित लघु जलसंसाधन विभाग में बनने वाले कंट्रोल रूम को जानकारी मिलेगी. सभी का मॉनिटरिंग पटना स्थित कार्यालय से होगा सभी नलकूप को मोबाइल पंप कंट्रोल से जोड़ा जाएगा.

अगले माह से होगा शुरू: उन्होंने कहा कि अगस्त महीने से ही यह नई तकनीक काम करने लगेगी. पहले चरण के कुल तीन हजार पांच सौ सरकारी नलकूप को इस तकनीकी से जोड़ा जाएगा. राज्य सरकार ने वर्ष 2022और वर्ष 2023 में तीन हजार चार सौ नलकूप का मरम्मत कराया है. कृषि विभाग के द्वारा भी राज्य के किसानों का ग्रुप बनकर सोलर पंप सब्सिडी पर लगाए हैं. जिसकी संख्या अब बिहार में पांच सौ चालीस तक पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें

बिहार में कहीं सूखा कहीं बाढ़, 36 लाख हेक्टेयर धान उत्पादन के लक्ष्य पर सूखे की मार, अब तक सिर्फ 20% रोपनी - Monsoon in Bihar

'पुष्पा' वाला लाल चंदन बनाएगा मालामाल! मसौढ़ी के किसान ने शुरू की खेती, करोड़ों के भाव में बिकेगा पेड़ - Red Sandalwood Farming

एक आम की कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश! बिहार में उगा रहा है यह किसान, आखिर क्यों इतना खास है ये मियाजाकी आम ? - MIYAZAKI MANGO

'धान के कटोरे' के अन्नदाता पानी के लिए कर रहे त्राहिमाम, अधिकारी हुए लापरवाह तो मौसम ने भी दिया दगा - water supply for farming

लघु जलसंसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन (Etv Bharat)

पटना: बिहार के किसानों के लिए खुशखबरी है. बिहार सरकार कृषि विभाग को हाईटेक करने की प्रकिया में जुटी हुई है. राज्य के किसान अब सरकारी नलकूप को मोबाइल से ऑन-ऑफ करेंगे. इसकी लघु जल संसाधन विभाग के कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग होगी. इस पर विभागीय स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. अधिकारियों के मुताबिक सभी नलकूब को मोबाइल से जोड़ा जाएगा.

सरकारी नलकूप मोबाइल से जुड़ेगा: राज्य में नहर न पहुंचने वाले इलाके में सरकारी नलकूप लगे हैं. इनकी संख्या 8973 है. जिसमें 5439 सरकारी नलकूप काम कर रहे हैं. किसान इससे अपने फसल का पटवन कर रहे हैं. विभागीय मंत्री संतोष सुमन का कहना है कि जो सरकारी नलकूप खराब हैं. उसे भी ठीक करने की व्यवस्था की जा रही है. अगले हफ्ते तक पांच सौ और नलकूप ठीक ढंग से कार्य करने लगेंगे.

"किसान अब सरकारी नलकूप को मोबाइल से ऑन-ऑफ कर सकेंगे. इसकी लघु जलसंसाधन विभाग के कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग होगी. सभी नलकूब को मोबाइल से जोड़ा जाएगा. जिस तरह से स्मार्ट प्रीपेड मोटर बिजली खपत की जानकारी कंट्रोल रूम से मिलती है उसी तरह एमपीसी के माध्यम से लघु जलसंसाधन विभाग में बनने वाले कंट्रोल रूम को जानकारी मिलेगी. नलकूप कितनी देर चला, कब चालू हुआ थी और कब बंद हुआ है इसकी जानकारी मिलेगी."- संतोष कुमार सुमन मंत्री, लघु जल संसाधन

हाईटेक ट्यूबवेल
हाईटेक ट्यूबवेल (Etv Bharat)

कब चला और कितना पानी का हुआ डिस्चार्ज: उन्होंने बताया कि इसमें सरकारी नलकूप कितनी देर चला, कब चालू हुआ थी और कब बंद हुआ है इसकी जानकारी मिलेगी. इसके साथ ही पानी का डिस्चार्ज कितना हुआ ये तमाम जानकारी मिल पाएगी. नलकूप नहीं चलने की स्थिति में कंट्रोल रूम से चालू नहीं होने की जानकारी संबंधित अधिकारियों के साथ संबंधित किसान से ली जाएगी और तुरंत इसका समाधान भी किया जाएगा.

पटना से होगी मॉनिटरिंग: उन्होंने कहा कि नलकूप को अब नई तकनीकी से जोड़ने की भी व्यवस्था की जा रही है. जिस तरह से स्मार्ट प्रीपेड मोटर बिजली खपत की जानकारी कंट्रोल रूम से मिलती है. पटना स्थित लघु जलसंसाधन विभाग में बनने वाले कंट्रोल रूम को जानकारी मिलेगी. सभी का मॉनिटरिंग पटना स्थित कार्यालय से होगा सभी नलकूप को मोबाइल पंप कंट्रोल से जोड़ा जाएगा.

अगले माह से होगा शुरू: उन्होंने कहा कि अगस्त महीने से ही यह नई तकनीक काम करने लगेगी. पहले चरण के कुल तीन हजार पांच सौ सरकारी नलकूप को इस तकनीकी से जोड़ा जाएगा. राज्य सरकार ने वर्ष 2022और वर्ष 2023 में तीन हजार चार सौ नलकूप का मरम्मत कराया है. कृषि विभाग के द्वारा भी राज्य के किसानों का ग्रुप बनकर सोलर पंप सब्सिडी पर लगाए हैं. जिसकी संख्या अब बिहार में पांच सौ चालीस तक पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें

बिहार में कहीं सूखा कहीं बाढ़, 36 लाख हेक्टेयर धान उत्पादन के लक्ष्य पर सूखे की मार, अब तक सिर्फ 20% रोपनी - Monsoon in Bihar

'पुष्पा' वाला लाल चंदन बनाएगा मालामाल! मसौढ़ी के किसान ने शुरू की खेती, करोड़ों के भाव में बिकेगा पेड़ - Red Sandalwood Farming

एक आम की कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश! बिहार में उगा रहा है यह किसान, आखिर क्यों इतना खास है ये मियाजाकी आम ? - MIYAZAKI MANGO

'धान के कटोरे' के अन्नदाता पानी के लिए कर रहे त्राहिमाम, अधिकारी हुए लापरवाह तो मौसम ने भी दिया दगा - water supply for farming

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.