ETV Bharat / state

हरियाणा में पार्षद को सरकार ने किया सस्पेंड, फर्जी दस्तावेज पर चुनाव लड़ने का आरोप - Councilor Suspended in Jind

Councilor Suspended in Jind: जींद में एक पार्षद को सस्पेंड कर दिया गया है. उसके खिलाफ पहले ही फर्जी दस्तावेज जमा करने का मामला थाने में दर्ज था. सभी जांच पूरी होने के बाद सरकार ने सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिया है.

Councilor Suspended in Jind
जींद में पार्षद सस्पेंड (Photo- Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 11, 2024, 10:59 PM IST

जींद: जिला परिषद के वार्ड सात से जिला पार्षद अंग्रेज उर्फ धोला मांडी को पार्षद पद से सस्पेंड कर दिया गया है. धोला से चुनाव हारने वाले अनुराख खटकड़ की शिकायत पर मुख्यमंत्री और पंचायत मंत्री की अप्रूवल के बाद एडिशनल चीफ सेक्रेटरी ने ये कार्रवाई की है. अंग्रेज उर्फ धोला मांडी पर सिविल लाइन पुलिस थाने में फर्जी दस्तावेज के आधार पर चुनाव लड़ने का मामला भी पहले से ही दर्ज है. अब उसे सस्पेंड करने के अदेश जारी कर दिए गये हैं.

वार्ड सात से लड़ा था जिला पार्षद का चुनाव

जिला परिषद के वार्ड सात से सुदकैन खुर्द निवासी अनुराग खटकड़, मांडी से अंग्रेज उर्फ धौला तथा जितेंद्र छात्तर समेत कई प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था. जिसमें अंग्रेज उर्फ धौला मांडी प्रतिद्वंदी प्रत्याशी अनुराग खटकड़ से 102 वोट ज्यादा लेकर विजयी रहे और पार्षद चुने गए थे. इसके बाद गांव सुदकैन खुर्द निवासी अनुराग खटकड़ ने 28 फरवरी 2023 को डीसी के माध्यम से निर्वाचन आयोग और पंचायत एवं विकास विभाग को शिकायत देकर कहा था कि अंग्रेज उर्फ धौला मांडी की मार्कशीट फर्जी है. दूसरे युवक की मार्कशीट को लेकर एडिट किया गया है और दूसरे के नाम की जगह अंग्रेज लिखा गया है. साथ ही जन्मतिथि को भी बदला गया है.

मामले की एसडीएम व सीईओ ने की जांच

अनुराग की शिकायत पर जांच शुरू हुई और पहले एसडीएम और उसके बाद सीईओ ने जांच की. जांच रिपोर्ट डीसी को सौंपी गई और डीसी ने रिपोर्ट विकास एवं पंचायत विभाग के निदेशक को भेज दी. एसडीएम और सीईओ की रिपोर्ट पर तत्कालीन डीसी मनोज कुमार ने विकास एवं पंचायत विभाग के निदेशक को धौला मांडी की जिला परिषद की सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की. 17 नवंबर 2023 को सिविल लाइन पुलिस थाना में अंग्रेज के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज किया गया था. अब सीएम और पंचायत मंत्री की अप्रूवल के बाद एसीएस ने मंगलवार को अंग्रेज उर्फ धोला को जिला पार्षद पद से सस्पेंड कर दिया.

ये भी पढ़ें- फर्जी शैक्षणिक दस्तावेज जमा करके चुनाव जीतने वाले 5 सरपंच और एक पार्षद सस्पेंड, 10 अन्य प्रतिनिधियों पर लटकी तलवार
ये भी पढ़ें- चरखी दादरी: सोलर स्ट्रीट लाइटों में लाखों की हेराफेरी, दो गांवों के सरपंच सस्पेंड
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक में बवाल, गोवा टूर के बयान पर AAP के 8 पार्षद सस्पेंड, मार्शल ने उठाकर सदन से बाहर किया

जींद: जिला परिषद के वार्ड सात से जिला पार्षद अंग्रेज उर्फ धोला मांडी को पार्षद पद से सस्पेंड कर दिया गया है. धोला से चुनाव हारने वाले अनुराख खटकड़ की शिकायत पर मुख्यमंत्री और पंचायत मंत्री की अप्रूवल के बाद एडिशनल चीफ सेक्रेटरी ने ये कार्रवाई की है. अंग्रेज उर्फ धोला मांडी पर सिविल लाइन पुलिस थाने में फर्जी दस्तावेज के आधार पर चुनाव लड़ने का मामला भी पहले से ही दर्ज है. अब उसे सस्पेंड करने के अदेश जारी कर दिए गये हैं.

वार्ड सात से लड़ा था जिला पार्षद का चुनाव

जिला परिषद के वार्ड सात से सुदकैन खुर्द निवासी अनुराग खटकड़, मांडी से अंग्रेज उर्फ धौला तथा जितेंद्र छात्तर समेत कई प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था. जिसमें अंग्रेज उर्फ धौला मांडी प्रतिद्वंदी प्रत्याशी अनुराग खटकड़ से 102 वोट ज्यादा लेकर विजयी रहे और पार्षद चुने गए थे. इसके बाद गांव सुदकैन खुर्द निवासी अनुराग खटकड़ ने 28 फरवरी 2023 को डीसी के माध्यम से निर्वाचन आयोग और पंचायत एवं विकास विभाग को शिकायत देकर कहा था कि अंग्रेज उर्फ धौला मांडी की मार्कशीट फर्जी है. दूसरे युवक की मार्कशीट को लेकर एडिट किया गया है और दूसरे के नाम की जगह अंग्रेज लिखा गया है. साथ ही जन्मतिथि को भी बदला गया है.

मामले की एसडीएम व सीईओ ने की जांच

अनुराग की शिकायत पर जांच शुरू हुई और पहले एसडीएम और उसके बाद सीईओ ने जांच की. जांच रिपोर्ट डीसी को सौंपी गई और डीसी ने रिपोर्ट विकास एवं पंचायत विभाग के निदेशक को भेज दी. एसडीएम और सीईओ की रिपोर्ट पर तत्कालीन डीसी मनोज कुमार ने विकास एवं पंचायत विभाग के निदेशक को धौला मांडी की जिला परिषद की सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की. 17 नवंबर 2023 को सिविल लाइन पुलिस थाना में अंग्रेज के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज किया गया था. अब सीएम और पंचायत मंत्री की अप्रूवल के बाद एसीएस ने मंगलवार को अंग्रेज उर्फ धोला को जिला पार्षद पद से सस्पेंड कर दिया.

ये भी पढ़ें- फर्जी शैक्षणिक दस्तावेज जमा करके चुनाव जीतने वाले 5 सरपंच और एक पार्षद सस्पेंड, 10 अन्य प्रतिनिधियों पर लटकी तलवार
ये भी पढ़ें- चरखी दादरी: सोलर स्ट्रीट लाइटों में लाखों की हेराफेरी, दो गांवों के सरपंच सस्पेंड
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक में बवाल, गोवा टूर के बयान पर AAP के 8 पार्षद सस्पेंड, मार्शल ने उठाकर सदन से बाहर किया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.