ETV Bharat / state

गर्मी छुट्टी के बाद आज से खुल गए हैं बिहार के सरकारी स्कूल, हीट वेव के कारण टाइमिंग में बदलाव - Bihar Government Schools

Schools Reopen After Summer Vacation: गर्मी छुट्टी के बाद आज से बिहार में सरकारी स्कूल और सरकारी संस्थान दोबारा से खुल गए हैं. हालांकि जिन निजी विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी है, वह अभी बंद हैं. वहीं भीषण गर्मी और लू को देखते हुए स्कूल की टाइमिंग में बदलाव किया गया है.

Bihar Government Schools
बिहार में गर्मी छुट्टी के बाद सरकारी स्कूल खुले (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 10, 2024, 8:33 AM IST

पटना: आज से बिहार के सभी सरकारी स्कूल और शिक्षण संस्थान पुन: खुल गए हैं. भीषण गर्मी के कारण बिहार सरकार ने 1 जून से 8 जून के लिए प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों को बंद किया था. शिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक गतिविधि पूरी तरह बंद थी और 9 जून रविवार रहा. ऐसे में आज 10 जून से प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल और ट्यूशन कोचिंग समेत सभी शिक्षण संस्थान खुल गए हैं. हालांकि जिन निजी विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी है, वह विद्यालय अभी बंद हैं.

बिहार में स्कूल टाइमिंग में बदलाव: सुबह 6:30 से 11:30 तक आज से सभी सरकारी विद्यालयों का संचालन शुरू हो गया है. स्कूल संचालक की यह समय व्यवस्था 30 जून तक के लिए है. इसी बीच शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को स्कूल टाइमिंग में से 20 मिनट शिक्षकों के लंच के लिए निर्धारित कर दिया है. हालांकि प्रदेश में अभी भी गर्मी का असर बरकरार है और अधिकतम तापमान बढ़ा हुआ है. दिन में जहां हीट वेव चल रहा है. वहीं रात में वार्म नाइट हो रहा है. रात में भी न्यूनतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह रहा है, जो सामान्य से 4 से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

बिहार में गर्मी और लू से कैसे बचें?: मौसम विभाग की मानें तो आज सोमवार को प्रदेश का अधिकतम तापमान 42 से 45 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. हीट वेव की स्थिति बनी हुई है. वरिष्ठ चिकित्सक डॉ मनोज कुमार का कहना है कि बच्चों को प्रचुर मात्रा में पानी पिलाकर और भोजन खिलाकर ही अभिभावक स्कूल भेजें. इसके अलावा स्कूल में शिक्षक इस बात का ख्याल रखें कि बच्चे पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं और अपने शरीर को हाइड्रेटेड रखें.

"गर्मी को देखते हुए अभिभावकों के साथ-साथ शिक्षकों को भी बच्चों का ख्याल रखना चाहिए. बच्चों को फल खाने के लिए प्रेरित करें और गर्मी से बचाव के तरीकों से जागरूक करें. स्कूल की जब छुट्टी हो तो शिक्षक यह तय करें कि उनके कक्ष के सभी बच्चे पानी पीकर ही स्कूल से बाहर निकले, ताकि लू के असर से बच सकें."- डॉ. मनोज कुमार, वरिष्ठ चिकित्सक

पटना: आज से बिहार के सभी सरकारी स्कूल और शिक्षण संस्थान पुन: खुल गए हैं. भीषण गर्मी के कारण बिहार सरकार ने 1 जून से 8 जून के लिए प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों को बंद किया था. शिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक गतिविधि पूरी तरह बंद थी और 9 जून रविवार रहा. ऐसे में आज 10 जून से प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल और ट्यूशन कोचिंग समेत सभी शिक्षण संस्थान खुल गए हैं. हालांकि जिन निजी विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी है, वह विद्यालय अभी बंद हैं.

बिहार में स्कूल टाइमिंग में बदलाव: सुबह 6:30 से 11:30 तक आज से सभी सरकारी विद्यालयों का संचालन शुरू हो गया है. स्कूल संचालक की यह समय व्यवस्था 30 जून तक के लिए है. इसी बीच शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को स्कूल टाइमिंग में से 20 मिनट शिक्षकों के लंच के लिए निर्धारित कर दिया है. हालांकि प्रदेश में अभी भी गर्मी का असर बरकरार है और अधिकतम तापमान बढ़ा हुआ है. दिन में जहां हीट वेव चल रहा है. वहीं रात में वार्म नाइट हो रहा है. रात में भी न्यूनतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह रहा है, जो सामान्य से 4 से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

बिहार में गर्मी और लू से कैसे बचें?: मौसम विभाग की मानें तो आज सोमवार को प्रदेश का अधिकतम तापमान 42 से 45 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. हीट वेव की स्थिति बनी हुई है. वरिष्ठ चिकित्सक डॉ मनोज कुमार का कहना है कि बच्चों को प्रचुर मात्रा में पानी पिलाकर और भोजन खिलाकर ही अभिभावक स्कूल भेजें. इसके अलावा स्कूल में शिक्षक इस बात का ख्याल रखें कि बच्चे पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं और अपने शरीर को हाइड्रेटेड रखें.

"गर्मी को देखते हुए अभिभावकों के साथ-साथ शिक्षकों को भी बच्चों का ख्याल रखना चाहिए. बच्चों को फल खाने के लिए प्रेरित करें और गर्मी से बचाव के तरीकों से जागरूक करें. स्कूल की जब छुट्टी हो तो शिक्षक यह तय करें कि उनके कक्ष के सभी बच्चे पानी पीकर ही स्कूल से बाहर निकले, ताकि लू के असर से बच सकें."- डॉ. मनोज कुमार, वरिष्ठ चिकित्सक

ये भी पढ़ें:

आखिरकार शिक्षकों के लिए पसीजा शिक्षा विभाग का दिल! गर्मी के कारण स्कूल टाइमिंग में हुआ बदलाव, देखें नया टाइम टेबल - Bihar School Time

बिहार में अल्पाहार के लिए शिक्षक 20 मिनट का ले सकेंगे ब्रेक, शिक्षा विभाग ने DEO को लिखा पत्र - Bihar School Timings For Snacks

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.