वाराणसी: शादियों का सीजन चल रहा है और अगर आप भी अपने कॉलोनी अपने क्षेत्र में मौजूद सरकारी पार्कों का इस्तेमाल बिना किसी से पूछे या फिर अपनी प्रॉपर्टी समझ कर पार्टी या किसी अन्य समारोह में कर रहे हैं, तो आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है. आपकी जेब भी हल्की हो जाएगी, क्योंकि वाराणसी नगर निगम अब सरकारी पार्कों में होने वाली पार्टी रिसेप्शन या फिर अन्य किसी भी तरह के प्रोग्राम को लेकर अलर्ट हो गया है.
इसे देखते हुए, वाराणसी नगर निगम के एक पार्क में शादी समारोह और रिसेप्शन की सूचना पर अधिकारियों ने पहुंचकर 5000 रुपये का जुर्माना भी लगा दिया. इस बारे में नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर पार्क में वैवाहिक कार्यक्रम करने पर नगर निगम ने संबंधित व्यक्ति से पांच हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है.
उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि पंचम यादव नाम के व्यक्ति ने 26 नवम्बर को कस्तुरबा नगर उद्यान, सिगरा में बिना नगर निगम के अनुमति से पार्क में वैवाहिक कार्यक्रम किया था. इस कारण पार्क में काफी गंदगी हुई और पार्क अस्त-व्यस्त हो गया था.
नगर आयुक्त के निर्देश पर उद्यान अधीक्षक वीके सिंह ने कस्तुरबा नगर उद्यान का निरीक्षण किया. इसमें पाया गया कि उद्यान में बिना नगर निगम की अनुमति वैवाहिक कार्यक्रम हुआ था. इस पर सम्बन्धित व्यक्ति पंचम यादव से पांच हजार जुर्माना वसूला गया.
नगर आयुक्त ने लोगों से अपील की है कि सरकारी पार्को में किसी भी प्रकार का आयोजन न किया जाये. इससे पार्कों की सुन्दरता खराब होती है और गंदगी व्याप्त होती है. अन्यथा ऐसी स्थिति में सम्बन्धित व्यक्ति से जुर्माना वसूले जाने के साथ-साथ उनके विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई भी की जायेगी.
यह भी पढ़ें : बनारस में गंगा किनारे के मकानों की मरम्मत के लिए नहीं लगाना होगा VDA का चक्कर, 30 दिनों के अंदर एप्लीकेशन का निस्तारण