ETV Bharat / state

राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय पैठाणी में 5 नए प्रोफेशनल कोर्स पढ़ाये जाएंगे, शासन ने दी मंजूरी - Government College Paithani - GOVERNMENT COLLEGE PAITHANI

प्रोफेशनल कोर्स करने के लिए अब दूरस्थ क्षेत्र पैठाणी के छात्रों को देहरादून या श्रीनगर नहीं जाना पड़ेगा. शासन ने राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय पैठाणी में पांच नए प्रोफेशनल कोर्स को मंजूरी दे दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 10, 2024, 11:44 AM IST

पौड़ी: राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय बनास पैठाणी में पांच प्रोफेशनल (व्यावसायिक) कोर्स के संचालन को शासन से स्वीकृति मिल गई है. यह कोर्स नए शिक्षा सत्र 2024-25 में जुलाई माह में शुरू हो जायेंगे. श्रीदेव सुमन विवि की ओर से मान्यता मिलने के बाद जल्द इस शैक्षणिक सत्र से ये कोर्स संचालित हो सकेंगे.

विदित हो कि राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय बनास पैठाणी दूरस्थ क्षेत्र में बनाया गया व्यवसायिक महाविद्यालय है. यहां इस विद्यालय के खुलने से आसपास के ग्रामीण इलाकों के छात्र अब यहां व्यावसायिक अध्धयन कर सकेंगे. इससे पूर्व छात्रों को 100 किमी से दूर देहरादून, श्रीनगर या फिर ऋषिकेश के किसी कॉलेज का रुख करना पड़ता था.

राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय बनास पैठाणी में शिक्षा सत्र 2021-22 से बीएससी के जेडबीसी, पीसीएम और कंप्यूटर साइंस पाठ्यक्रम का संचालन हो रहा है. वर्तमान में महाविद्यालय में 88 छात्र-छात्राएं बीएससी में हैं और बालक-बालिका के छात्रावास भी तैयार हो गए हैं, जिनमें 40-40 छात्रों के ठहरने की सुविधा है.

महाविद्यालय की स्थापना का उद्देश्य युवाओं को रोजगारपरक कोर्स का संचालन व प्लेसमेंट की सुविधा प्रदान करना है. अब नए पांच प्रोफेशनल (व्यावसायिक) कोर्स शुरू होने से युवाओं का कौशल विकास होगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. प्राचार्य प्रो. डीएस नेगी ने कहा कि कॉलेज में बीएससी कंप्यूटर साइंस, बीएससी फूड टेक्नोलॉजी, बीएससी नॉन रिन्यूएबल इनर्जी, बीबीए और बीसीए की मान्यता मिली है. कोर्स के संचालन से पहले श्रीदेव सुमन विवि का पैनल जल्द महाविद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचेगा.

प्रो नेगी ने बताया कि महाविद्यालय में बीएससी का पहला बैच इस सत्र में पासआउट होगा. असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रकाश फोंदणी ने बताया कि महाविद्यालय में बीएससी (पीसीएम) का पहला बैच इस शिक्षा सत्र में पासआउट होगा, जिसमें 10 छात्र-छात्राएं शामिल हैं.

पढ़ें--

पौड़ी: राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय बनास पैठाणी में पांच प्रोफेशनल (व्यावसायिक) कोर्स के संचालन को शासन से स्वीकृति मिल गई है. यह कोर्स नए शिक्षा सत्र 2024-25 में जुलाई माह में शुरू हो जायेंगे. श्रीदेव सुमन विवि की ओर से मान्यता मिलने के बाद जल्द इस शैक्षणिक सत्र से ये कोर्स संचालित हो सकेंगे.

विदित हो कि राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय बनास पैठाणी दूरस्थ क्षेत्र में बनाया गया व्यवसायिक महाविद्यालय है. यहां इस विद्यालय के खुलने से आसपास के ग्रामीण इलाकों के छात्र अब यहां व्यावसायिक अध्धयन कर सकेंगे. इससे पूर्व छात्रों को 100 किमी से दूर देहरादून, श्रीनगर या फिर ऋषिकेश के किसी कॉलेज का रुख करना पड़ता था.

राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय बनास पैठाणी में शिक्षा सत्र 2021-22 से बीएससी के जेडबीसी, पीसीएम और कंप्यूटर साइंस पाठ्यक्रम का संचालन हो रहा है. वर्तमान में महाविद्यालय में 88 छात्र-छात्राएं बीएससी में हैं और बालक-बालिका के छात्रावास भी तैयार हो गए हैं, जिनमें 40-40 छात्रों के ठहरने की सुविधा है.

महाविद्यालय की स्थापना का उद्देश्य युवाओं को रोजगारपरक कोर्स का संचालन व प्लेसमेंट की सुविधा प्रदान करना है. अब नए पांच प्रोफेशनल (व्यावसायिक) कोर्स शुरू होने से युवाओं का कौशल विकास होगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. प्राचार्य प्रो. डीएस नेगी ने कहा कि कॉलेज में बीएससी कंप्यूटर साइंस, बीएससी फूड टेक्नोलॉजी, बीएससी नॉन रिन्यूएबल इनर्जी, बीबीए और बीसीए की मान्यता मिली है. कोर्स के संचालन से पहले श्रीदेव सुमन विवि का पैनल जल्द महाविद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचेगा.

प्रो नेगी ने बताया कि महाविद्यालय में बीएससी का पहला बैच इस सत्र में पासआउट होगा. असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रकाश फोंदणी ने बताया कि महाविद्यालय में बीएससी (पीसीएम) का पहला बैच इस शिक्षा सत्र में पासआउट होगा, जिसमें 10 छात्र-छात्राएं शामिल हैं.

पढ़ें--

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.