सहरसा: बिहार के सहरसा में लोगों के बीच बाढ़ का खौफ बरकरार है. इसी कड़ी में नवहट्टा प्रखंड के हाटी पंचायत में कोसी नदी के किनारे अवस्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय नदी में विलीन हो रहा है. इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्कूल के ठीक पीछे बहने वाली कोसी नदी ने कैसे स्कूल को चारों तरफ से अपने आगोश ले लिया है.
नदी में विलीन हो रहा विद्यालय: कोसी का बहाव इतना तेज है कि उसके सामने कुछ भी टीक नहीं पा रहा. वहीं स्कूल के दो मंजिला भवन का किचेन भी कोसी नदी में विलीन हो चुका है. उधर स्कूल के दो मंजिला भवन का शेष भाग भी विलीन होने की स्थिति में आ गया है और किसी भी क्षण कोसी नदी उसे अपने साथ बहा कर ले जा सकती है.
1950 में हुई थी स्थापना: मिली जानकारी के अनुसार 1950 में राजकीय बुनियादी विद्यलाय की स्थापना की गई. इसके लिए हाटी गांव के निवासी आर टी सिंह जो डीएम के पद पर कहीं पदस्थापित थे, उन्होंने गांव के बच्चे को शिक्षित होने के लिए जमीन दान दिया था. हालांकि 15 दिनों से कोसी नदी के कटाव का कहर जारी है. जल संसाधन विभाग की और से गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं कराया गया जिस कारण स्कूल कटकर नदी में विलीन हो रहा है. बढ़ते जलस्तर को देखते हुए गांव के लोग भी ऊंची जगह पर शरण ले रहे हैं.