गोरखपुर : भाजपा सांसद और भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन शुक्ला ने देश की संसद में अत्याधुनिक वर्किंग वुमन हॉस्टल बनाने की आवाज उठाई है. रवि किशन ने कहा है कि पूर्वांचल का सबसे बड़ा महानगर गोरखपुर है. यह न केवल ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह औद्योगिक और व्यावसायिक गतिविधियों का भी प्रमुख केंद्र है.
गोरखपुर में एम्स (AIIMS), पूर्वोत्तर रेलवे का मुख्यालय, फर्टिलाइजर कारखाना, इंडस्ट्रियल एरिया और अन्य सरकारी एवं निजी संस्थानों में हजारों महिलाएं काम करती हैं. गोरखपुर में विभिन्न क्षेत्रों से आने वाली कामकाजी महिलाओं की संख्या लगातार बढ़ रहीं हैं. ऐसे में कामकाजी महिलाओं के लिए 500 कमरों वाला अत्याधुनिक वर्किंग वूमन हॉस्टल बनाया जाए.
भाजपा सांसद ने कहा कि गोरखपुर महानगर में एयर फोर्स स्टेशन, हवाई अड्डा और विशाल रेलवे नेटवर्क के कारण आसपास के 20 जिलों के लोग यहां आकर बसते हैं. इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी नौकरी और अन्य व्यवसायों से जुड़ी हैं. फिलहाल महिलाओं के ठहरने के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक आवास नहीं हैं.
महिलाओं को इस कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. वर्किंग वूमन हॉस्टल के निर्माण से उनकी सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित हो सकेगी. उन्होंने केंद्र सरकार से इस परियोजना के लिए तुरंत केंद्रीय सहायता प्रदान करने का आग्रह किया है.