ETV Bharat / state

पूर्वांचल में तकनीकी शिक्षा का प्रमुख केंद्र बनेगा MPIT, सीएम योगी ने देखी प्रगति - MPIT Gorakhpur - MPIT GORAKHPUR

सीएम योगी आदित्यानाथ ने सोमवार को एमपीआईटी (MPIT Gorakhpur) में बन रहे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का निरीक्षण किया. साथ ही गोरखनाथ पीठ पहुंच कर बाबा गोरखनाथ और अपने गुरु महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद लिया.

बाबा गोरखनाथ और महंत अवेद्यनाथ का आशीर्वाद लेते सीएम योगी.
बाबा गोरखनाथ और महंत अवेद्यनाथ का आशीर्वाद लेते सीएम योगी. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 19, 2024, 9:21 PM IST

गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे और महाराणा प्रताप इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MPIT) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भवन का निरीक्षण किया. इसकी नियंत्रण संस्था गोरखनाथ पीठ है. यह तकनीक की आधुनिक शिक्षा का बड़ा प्लेटफार्म साबित होगा. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराणा प्रताप इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को तकनीकी शिक्षा का मॉडल बनाना है. इस मौके पर सीएम गोरखनाथ पीठ पहुंचे और बाबा गोरखनाथ और अपने गुरु महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद लिया.

महाराणा प्रताप इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MPIT) गोरखपुर.
महाराणा प्रताप इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MPIT) गोरखपुर. (Photo Credit: ETV Bharat)

एमपीआईटी में इस सत्र से बीटेक की पढ़ाई के लिए छह ब्रांच (कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग, डाटा साइंस, साइबर सिक्युरिटी, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग (वीएलएसआई डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी) में प्रवेश प्रक्रिया जारी है. इन सभी ब्रांचों में 60-60 सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा. पहले सत्र में एमपीआईटी की छात्र क्षमता 360 होगी.

बीटेक एडमिशन के लिए जारी प्रवेश प्रक्रिया के साथ ही लच्छीपुर स्थित एमपीआईटी के परिसर में अलग-अलग सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाए जा रहे हैं. ड्रोन टेक्नोलॉजी एंड थ्री डी प्रिंटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, स्पेस टेक्नोलॉजी, साइबर सिक्योरिटी के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में कुल छह तरह के पाठ्यक्रम (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सिक्युरिटी, ड्रोन टेक्नोलॉजी, स्पेस टेक्नोलॉजी, थ्री डी प्रिंटिंग समेत एकीकृत पाठ्यक्रम) संचालित होंगे. सभी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस और इनमें संचालित होने वाले पाठ्यक्रम ग्लोबल स्टैंडर्ड के हिसाब से तैयार हो रहे हैं. विद्यार्थी यहां प्रोफेशनल सर्टिफिकेट कोर्स, माइनर डिग्री कोर्स और एडवांस कोर्स के जरिये खुद को संबंधित उद्योग-सेवा के क्षेत्र के अनुरूप तैयार कर सकेंगे.

महत्वपूर्ण बात यह है कि एमपीआईटी के सभी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस समूचे पूर्वी उत्तर प्रदेश के तकनीकी शिक्षण संस्थानों के लिए महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में काम करेगा. यहां न केवल एमपीआईटी के छात्रों, बल्कि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) से अनुमोदित 15 अन्य तकनीकी शिक्षण संस्थानों को भी ग्लोबल कोर्सेज में शामिल होने की सुविधा मिलेगी.

लाभान्वित होने वाले संस्थान : मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, राजकीय पॉलिटेक्निक गोरखपुर, राजकीय महिला पॉलिटेक्निक गोरखपुर, महामाया राजकीय पॉलिटेक्निक हरिहरपुर खजनी, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी गोरखपुर सेंटर, महाराणा प्रताप पॉलिटेक्निक गोरखपुर, बुद्धा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी गीडा गोरखपुर, बुद्धा पॉलिटेक्निक कॉलेज गीडा गोरखपुर, आईटीएम गीडा गोरखपुर, आईटीएम पॉलिटेक्निक गीडा गोरखपुर, केआईपीएम कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी गीडा गोरखपुर, लिटिल फ्लावर पॉलिटेक्निक गोरखपुर, महामानव गौतम बुद्ध पॉलिटेक्निक बनकटी खुर्द, सुयश इंस्टीट्यूट ऑफ़ इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी हक्काबाद गोरखपुर और विकास इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी गोरखपुर.

यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने किया रुद्राभिषेक, जनता दर्शन में सुनी समस्याएं, बोले- किसी के साथ नहीं होगी नाइंसाफी

यह भी पढ़ें : बड़े चित्रकारों को मात देती है अनमोल की पेंटिंग, बिना प्रशिक्षण हासिल किया मुकाम, कई बड़े मंचों पर मिल चुका है सम्मान

गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे और महाराणा प्रताप इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MPIT) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भवन का निरीक्षण किया. इसकी नियंत्रण संस्था गोरखनाथ पीठ है. यह तकनीक की आधुनिक शिक्षा का बड़ा प्लेटफार्म साबित होगा. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराणा प्रताप इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को तकनीकी शिक्षा का मॉडल बनाना है. इस मौके पर सीएम गोरखनाथ पीठ पहुंचे और बाबा गोरखनाथ और अपने गुरु महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद लिया.

महाराणा प्रताप इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MPIT) गोरखपुर.
महाराणा प्रताप इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MPIT) गोरखपुर. (Photo Credit: ETV Bharat)

एमपीआईटी में इस सत्र से बीटेक की पढ़ाई के लिए छह ब्रांच (कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग, डाटा साइंस, साइबर सिक्युरिटी, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग (वीएलएसआई डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी) में प्रवेश प्रक्रिया जारी है. इन सभी ब्रांचों में 60-60 सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा. पहले सत्र में एमपीआईटी की छात्र क्षमता 360 होगी.

बीटेक एडमिशन के लिए जारी प्रवेश प्रक्रिया के साथ ही लच्छीपुर स्थित एमपीआईटी के परिसर में अलग-अलग सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाए जा रहे हैं. ड्रोन टेक्नोलॉजी एंड थ्री डी प्रिंटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, स्पेस टेक्नोलॉजी, साइबर सिक्योरिटी के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में कुल छह तरह के पाठ्यक्रम (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सिक्युरिटी, ड्रोन टेक्नोलॉजी, स्पेस टेक्नोलॉजी, थ्री डी प्रिंटिंग समेत एकीकृत पाठ्यक्रम) संचालित होंगे. सभी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस और इनमें संचालित होने वाले पाठ्यक्रम ग्लोबल स्टैंडर्ड के हिसाब से तैयार हो रहे हैं. विद्यार्थी यहां प्रोफेशनल सर्टिफिकेट कोर्स, माइनर डिग्री कोर्स और एडवांस कोर्स के जरिये खुद को संबंधित उद्योग-सेवा के क्षेत्र के अनुरूप तैयार कर सकेंगे.

महत्वपूर्ण बात यह है कि एमपीआईटी के सभी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस समूचे पूर्वी उत्तर प्रदेश के तकनीकी शिक्षण संस्थानों के लिए महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में काम करेगा. यहां न केवल एमपीआईटी के छात्रों, बल्कि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) से अनुमोदित 15 अन्य तकनीकी शिक्षण संस्थानों को भी ग्लोबल कोर्सेज में शामिल होने की सुविधा मिलेगी.

लाभान्वित होने वाले संस्थान : मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, राजकीय पॉलिटेक्निक गोरखपुर, राजकीय महिला पॉलिटेक्निक गोरखपुर, महामाया राजकीय पॉलिटेक्निक हरिहरपुर खजनी, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी गोरखपुर सेंटर, महाराणा प्रताप पॉलिटेक्निक गोरखपुर, बुद्धा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी गीडा गोरखपुर, बुद्धा पॉलिटेक्निक कॉलेज गीडा गोरखपुर, आईटीएम गीडा गोरखपुर, आईटीएम पॉलिटेक्निक गीडा गोरखपुर, केआईपीएम कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी गीडा गोरखपुर, लिटिल फ्लावर पॉलिटेक्निक गोरखपुर, महामानव गौतम बुद्ध पॉलिटेक्निक बनकटी खुर्द, सुयश इंस्टीट्यूट ऑफ़ इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी हक्काबाद गोरखपुर और विकास इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी गोरखपुर.

यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने किया रुद्राभिषेक, जनता दर्शन में सुनी समस्याएं, बोले- किसी के साथ नहीं होगी नाइंसाफी

यह भी पढ़ें : बड़े चित्रकारों को मात देती है अनमोल की पेंटिंग, बिना प्रशिक्षण हासिल किया मुकाम, कई बड़े मंचों पर मिल चुका है सम्मान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.