ETV Bharat / state

अवैध कब्जे से लेकर इलाज में आर्थिक मदद तक, जनता दर्शन में पहुंची सैकड़ों समस्याएं, सीएम योगी बोले- निस्तारण में न हो भेदभाव - CM Yogi Janta Darshan - CM YOGI JANTA DARSHAN

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में जनता दर्शन के दौरान लोगों की समस्याएं सुनी. इस दौरान उन्होंने समाधान का भरोसा दिया. इसके अलावा अफसरों को भी समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए.

सीएम योगी ने सुनी लोगों की समस्याएं.
सीएम योगी ने सुनी लोगों की समस्याएं. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 10, 2024, 12:02 PM IST

सीएम योगी ने समस्याओं के निस्तारण के दिए निर्देश. (Video Credit; ETV Bharat)

गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दूसरे दिन जनता दर्शन में करीब 400 लोगों की समस्याएं सुनी. इस दौरान उन्होंने लोगों को समाधान का आश्वासन दिया. अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीड़ितों की मदद में देरी न हो. समस्याओं के निस्तारण में कोई भेदभाव न किया जाए. हिंदू-मुस्लिम सभी धर्म के लोगों को बराबर का न्याय मिले. शिकायतों का समय से निस्तारण न होने पर संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी. अफसर पात्रों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाएं.

गोरखनाथ मंदिर मीडिया और सीएम पीआर सेल के अनुसार शनिवार को मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में सीएम योगी ने जनता दर्शन में लोगों को आश्वस्त किया कि किसी को भी घबराने की आवश्यकता नहीं है. हर समस्या का वह प्रभावी निस्तारण कराएंगे. कुछ लोग जमीन पर कब्जे की शिकायत लेकर पहुंचे थे. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि भूमाफिया व दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करें.

सीएम ने कहा कि प्रशासन का यह मंत्र होना चाहिए कि किसी की मनमानी नहीं चलेगी और न्याय सबको मिलेगा. कुछ प्रकरणों पर मुख्यमंत्री ने अफसरों को निर्देशित किया कि यह भी पता लगाएं कि यदि किसी को प्रशासन का सहयोग नहीं मिला है तो ऐसा क्यों और किन कारणों से हुआ. हर पीड़ित की त्वरित मदद की जाए.

हर बार की तरह इस बार भी जनता दर्शन में कई लोग इलाज में आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे. इस पर सीएम ने अधिकारियों से कहा कि जल्द से जल्द अस्पताल के इस्टीमेट की प्रक्रिया पूर्ण कराकर शासन को उपलब्ध करा दें. इलाज के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पर्याप्त मदद की जाएगी.

शनिवार की सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए मंदिर की गोशाला भी पहुंचे. यहां उन्होंने गौवंश को दुलारा और उनकी सेवा की. मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से गौवंश को गुड़ खिलाया और गौवंश की देखभाल के लिए गौशाला के स्वयंसेवकों को जरूरी निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें : डीएम-सीडीओ समेत 5 रिटायर्ड भ्रष्ट अफसर भेजे जाएंगे जेल, आय से अधिक संपत्ति मामले में विजिलेंस ने दर्ज कराया मुकदमा

सीएम योगी ने समस्याओं के निस्तारण के दिए निर्देश. (Video Credit; ETV Bharat)

गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दूसरे दिन जनता दर्शन में करीब 400 लोगों की समस्याएं सुनी. इस दौरान उन्होंने लोगों को समाधान का आश्वासन दिया. अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीड़ितों की मदद में देरी न हो. समस्याओं के निस्तारण में कोई भेदभाव न किया जाए. हिंदू-मुस्लिम सभी धर्म के लोगों को बराबर का न्याय मिले. शिकायतों का समय से निस्तारण न होने पर संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी. अफसर पात्रों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाएं.

गोरखनाथ मंदिर मीडिया और सीएम पीआर सेल के अनुसार शनिवार को मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में सीएम योगी ने जनता दर्शन में लोगों को आश्वस्त किया कि किसी को भी घबराने की आवश्यकता नहीं है. हर समस्या का वह प्रभावी निस्तारण कराएंगे. कुछ लोग जमीन पर कब्जे की शिकायत लेकर पहुंचे थे. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि भूमाफिया व दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करें.

सीएम ने कहा कि प्रशासन का यह मंत्र होना चाहिए कि किसी की मनमानी नहीं चलेगी और न्याय सबको मिलेगा. कुछ प्रकरणों पर मुख्यमंत्री ने अफसरों को निर्देशित किया कि यह भी पता लगाएं कि यदि किसी को प्रशासन का सहयोग नहीं मिला है तो ऐसा क्यों और किन कारणों से हुआ. हर पीड़ित की त्वरित मदद की जाए.

हर बार की तरह इस बार भी जनता दर्शन में कई लोग इलाज में आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे. इस पर सीएम ने अधिकारियों से कहा कि जल्द से जल्द अस्पताल के इस्टीमेट की प्रक्रिया पूर्ण कराकर शासन को उपलब्ध करा दें. इलाज के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पर्याप्त मदद की जाएगी.

शनिवार की सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए मंदिर की गोशाला भी पहुंचे. यहां उन्होंने गौवंश को दुलारा और उनकी सेवा की. मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से गौवंश को गुड़ खिलाया और गौवंश की देखभाल के लिए गौशाला के स्वयंसेवकों को जरूरी निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें : डीएम-सीडीओ समेत 5 रिटायर्ड भ्रष्ट अफसर भेजे जाएंगे जेल, आय से अधिक संपत्ति मामले में विजिलेंस ने दर्ज कराया मुकदमा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.